DUET Exam Schedule 2022: डीयूईटी परीक्षा का शैड्यूल जारी, 17 अक्टूबर से होगी परीक्षा, जानें अन्य जानकारी 

DUET Exam Schedule 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा दिल्ली यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट (DUET) परीक्षा का परीक्षा शैड्यूल अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एनटीए द्वारा डीयूईटी परीक्षा 17 अक्टूबर 2022 से आयोजित कराई जाएगी। निश्चित समय पर एनटीए की ओर से इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये जाएंगे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपने एड्मिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के माध्यम से डाऊनलोड कर सकेंगे। 

3 शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा 

आपको बता दें, एनटीए द्वारा डीयूईटी परीक्षा का आयोजन 3 शिफ्टों में किया जाएगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा की समयावधि प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक होगी, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी तथा तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित होगी। किस दिन किस शिफ्ट में कौन से विषय की परीक्षा आयोजित होगी, इसका विवरण एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में दिया गया है। 

जानें आखिर क्या है डीयूईटी 

दिल्ली यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट यानि डीयूईटी (DUET) नेशनल टेस्टिंग एजन्सि द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से दिल्ली यूनिवरसिटि के पीएचडी (Doctor of Philosophy) प्रोग्राम तथा स्नातकोत्तर (Post Graduation) प्रोग्राम के लिए योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाया जाता है। इस परीक्षा से संबन्धित विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में दी गई है। अभ्यर्थी अन्य किसी भी विवरण के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

CUET PG Answer Key 2022: सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा की आन्सर की जारी, 18 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति 

CTET EXAM 2022: दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो, बाल विकास के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें

Leave a Comment