Site icon ExamBaaz

CTET 2022: NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित ‘भोजन’ से जुड़े ऐसे सवाल जो वर्ष 2021 सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

EVS NCERT MCQ based on Food for CTET: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी सीबीएसई के द्वारा हाल ही में जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि इस वर्ष सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा. परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, ताकि परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए जा सकें.

हम नियमित रूप से सीटेट के अभ्यर्थियों के लिए सभी विषयों के प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवा रहे हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज के आर्टिकल में हम एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से वर्ष 2021 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पूछे गए पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिनसे आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न समझ सकेंगे.

पर्यावरण अध्ययन में एनसीआरटी पर आधारित CTET परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—EVS NCERT Practice MCQ based on Food for CTET Exam 2022

Q1. Which food item provide energy?/कौन सी खाद्य वस्तु ऊर्जा प्रदान करती है?

a. Rice/चावल 

b. Sugar/ चीनी

c. Bread/रोटी

d. All of these

Ans- d

Q2. Which is the good source of protein ? /प्रोटीन का अच्छा स्रोत कौन सा है?

a. Green vegetables/हरी सब्जियाँ

b. Rice/धनी

c. Fruits/फल

d. Egg/अंडे

Ans- d

Q3. Which food item has calcium?/किस खाद्य पदार्थ में कैल्शियम होता है?

a. Honey/शहद

b. Milk/दूध 

c. Sugar/चीनी

d. Potato/आलू

Ans- b

Q4. Which food item has fat?/किस खाद्य पदार्थ में वसा होती है?

a. Butter/मक्खन

b. Fish/मछली

c. Green vegetables/हरी सब्जियाँ

d. None of these/इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Q5. We get vitamin A from which of the following?/हमें विटामिन ए निम्नलिखित में से किससे मिलता है?

a. Beet root/चुकंदर

b. Lemon/नीबू

c. Yellow fruit/पीला फल

d. Pulses/दलहन

Ans- c

Q6. Which of the following crops is major source of protein in vegetarian diet?/शाकाहारी भोजन में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस फसल का प्रमुख स्रोत है?

a. Wheat/गेहूं 

b. Rice/चावल

c. Pulses/दलहन

d. Oilseeds/तिलहन

Ans- c

Q7. Which food item has carbohydrates and fats?/किस खाद्य पदार्थ में कार्बोहाइड्रेट और वसा होती है?

a. Bread and butters/ब्रेड और बटर 

b. Rice and pulses /चावल और दाल

c. Egg and fish/अंडा और मछली

d. All of these

Ans- a

Q8. Which of the following is good source of iron?/निम्नलिखित में से कौन सा लोहा का अच्छा स्रोत है?

a. Green vegetables/हरी सब्जियाँ

b. Potato/आलू

c. Tomato/टमाटर

d. Beet root/चुकंदर

Ans- d

Q9. Strawberry is good source of which vitamin?/स्ट्रॉबेरी किस विटामिन का अच्छा स्रोत है?

a. Vitamin c

b. Vitamin a

c. Vitamin k 

d. None of these

Ans- a

Q10. What oil is used for cooking in south india ?/दक्षिण भारत में खाना पकाने के लिए किस तेल का उपयोग किया जाता है? 

a. Sunflower oil/सूरजमुखी का तेल

b. Coconut oil/नारियल का तेल

c. Olive oil/जतुन तेल

d. None of these

Ans- b

Q11. Different types of vitamins are/विभिन्न प्रकार के विटामिन हैं –

a. Fat-soluble/वसा – घुलनशील

b. Water-soluble/पानि मे घुलनशील 

c. Both A and B/A और B दोनों

d. None of these 

Ans- c

Q12 Fat soluble vitamins ?/ वसा में घुलनशील विटामिन ?

a. Vitamin A

b. Vitamin D

c. Vitamin E

d. All of these 

Ans- d

Q13. Niacin is the chemical name of which vitamin?/नियासिन किस विटामिन का रासायनिक नाम है?

a. Vitamin B3

b. Vitamin B1

c. Vitamin B2

d. Vitamin C 

Ans- a

Q14. Name of the vitamin which are essential for the health of the brain?/विटामिन के नाम जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं?

a. Vitamin B6

b. Vitamin B9

c. Vitamin B12

d. All of these

Ans- d

Q15. Though “Sambar” is popular across South India, which of the state is most famous for “Sambar” ? /हालांकि “सांभर दक्षिण भारत में लोकप्रिय है, “सांभर” के लिए कौन सा राज्य सबसे प्रसिद्ध है?

a. Kerala/केरल

b. Tamilnadu/तमिलनाडु

c. Andhra Pradesh/आंध्र प्रदेश

d. None of these/कोई नही 

Ans- b

Read more:

CTET 2022 EVS NCERT Plant Kingdom MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में EVS के अंतर्गत ‘पादप जगत’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें

CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: सीटेट 2021 में पूछे गए एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (EVS NCERT MCQ based on Food for CTET) ‘EVS’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version