GATE Exam 2023: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  30 जुलाई से शुरू, परीक्षा तिथि समेत जाने हर डिटेल

GATE 2023 Registration, Exam date and more: आईआईटी कानपुर ने अगले साल आयोजित होने वाली गेट (GATE) परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन तथा परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है, जो स्टूडेंट्स गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह 30 अगस्त 2022 से अपने रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है ऐसे में छात्रों के पास आवेदन के लिए काफी समय है. 

इस तारीख को होगी गेट परीक्षा (GATE 2023 EXAM DATE)

साल 2023 में गेट परीक्षा का आयोजन 45 11 और 12 फरवरी को किया जाएगा परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे. गेट परीक्षा 29 विषयों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड सीबीटी मोड में आयोजित होगी.  इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को नियत परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें हैं.

गेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां (GATE Exam Important Date)

  • आवेदन शुरू होने की तिथि- 30 अगस्त 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 30 सितंबर 2022
  • आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि- 4 नवंबर से 22 नवंबर 2022
  • गेट परीक्षा प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि– 3 जनवरी 2023
  • गेट परीक्षा तिथि –2,4,11, और 12 फरवरी 2023

क्या है गेट एग्जाम?

ग्रेजुएट एटीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE), इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएट छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है जिसके माध्यम से जिसके माध्यम से छात्र एमटेक में एडमिशन लेने के अलावा पीएचडी आदि भी कर सकते हैं, इसके साथ ही गेट में अच्छे स्कोर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स कई सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियों में आवेदन के पात्र हो जाते हैं. बता दें कि GATE परीक्षा को संयुक्त रूप से गेट समिति, आईआईएससी के संकाय सदस्यों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड और शिक्षा विभाग की ओर से सात अन्य आईआईटी द्वारा आयोजित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

DSSSB Recruitment 2022: 547 टीजीटी पीजीटी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन 

Leave a Comment