GATE Exam 2023: आज से गेट परीक्षा शुरू, एग्जाम हॉल में जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Spread the love

GATE Exam 2023 GUIDELINE: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) द्वारा गेट यानि Graduate Aptitude Test in Engineering परीक्षा आज 4 फरवरी से आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 4, 5, 11 तथा 12 फरवरी 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 तक चलेगी, जिसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. ऐसे सभी कैंडिडेट जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर GATE 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा आईडी प्रूफ

गेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ अपना कोई एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ जैसे- वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा. 

एग्जाम हॉल में ड्रेस कोड का रखें ध्यान

परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट को कोर्ट, टाई, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर जाने से बचना चाहिए. कैंडिडेट  सर्दी से बचने के लिए, बिना जेब वाली गर्म स्वेटर या जर्सी पहन सकते हैं जिसमें बड़े बटन ना लगे हो.  इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयर पिन लगाकर जाना चाहिए साथ ही बुर्का पहनने से बचना चाहिए.

परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित चीजें

जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार,  कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,  मोबाइल,  केलकुलेटर,  मेटल रिंग्स,  ज्वेलरी,  घड़ी, सनग्लास बेल्ट आदि लेकर जाना प्रतिबंधित होगा. इसके साथ ही  साधारण स्लीपर पहन कर जाना चाहिए तथा जूते पहनने से बचें.

परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को तय समय से 30 मिनट पहले पहुंच जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. साथ ही उम्मीदवार को कोविड-19  प्रोटोकॉल का पालन करना होगा इसके लिए फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम लागू किए गए हैं.

GATE 2023 Important Dates

EventDate
Availability of GATE Admit cards for download03rd Jan 2023
Exam Dates4th, 5th, 11th & 12th Feb, 2023
Candidate’s response available on the Application portal15th Feb 2023
Answer keys available on the Application portal21st Feb 2023
Submission of challenges by candidates on Answer Keys22nd to 25th Feb 2023
Announcement of Results for GATE 202316th Mar 2023
Score Card available for Download21st Mar 2023

Important Guidelines & FAQs for GATE 2023 Exam

क्या GATE 2023  एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी?

हां,  गेट एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर देने पर कैंडिडेट के एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.

क्या GATE परीक्षा 2023 के दौरान रफ़ शीट का उपयोग कर सकते हैं?

हां, सभी कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में रफ वर्क करने के लिए सीट दी जाएगी, जिसे परीक्षा के बाद पर्यवेक्षक के पास जमा करना होगा.

क्या GATE 2023 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र में बदलाव किया जा सकता है?

नहीं, एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं कर सकते हैं.

GATE परीक्षा का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार GATE परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in को विजिट करें.

क्या GATE परीक्षा 2023 में ड्रेस कोड लागू है?

नहीं, GATE परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के लिए कोई विशेष ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है, हालांकि सलाह दी जाती है कि कैंडिडेट को कोर्ट, टाई, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर जाने से बचना चाहिए. कैंडिडेट सर्दी से बचने के लिए, बिना जेब वाली गर्म स्वेटर या जर्सी पहन सकते हैं जिसमें बड़े बटन ना लगे हो.


Spread the love

Leave a Comment