REET 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘वंशानुक्रम और वातावरण’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Heredity and Environment Practice Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे, इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

आज हम यहां इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास के अंतर्गत ‘वंशानुक्रम और वातावरण’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों (Heredity and Environment Practice Question) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ना चाहिए.

वंशानुक्रम और वातावरण’ पर आधारित इन सवालों से करें, रीट परीक्षा में अपने 1 से 2 नंबर पक्के—heredity and environment final revision question and answer for REET exam 2022

Q …….. तथा… की विशिष्ट अनयोन्यक्रिया का परिणाम विकास के विविध मार्गों और निष्कर्षों के रूप में हो सकता है।/——- and ———- of specific reciprocal outcome can be in form of different ways and results of development?

(a) वंशानुक्रम, पर्यावरण/Heredity, Environment

(b) चुनौतियाँ, सीमाएँ/Challenges, Limitations

(c) स्थिरता, परिवहन/Stability, Changes

(d) खोज, पोषण/Search, Nature

Ans- (a)

Q……….. के अनुसार, बालक का विकास आनुवंशिकता तथा वातावरण का गुणनफल है।/According to ……….., Child’s development is multiplication of heredity & Environment?

(a) वुडवर्थ/Woodworth

(b) गैरेट/Garret

(c) हालैण्ड/Holland

(d) थॉर्नडाइक/Thorndike

Ans- (a)

Q.’प्रकृति- पोषण’ विवाद में प्रकृति से क्या अभिप्राय है?/What do you mean by “Nature-Nurture” debate?

(a) जैविकीय विशिष्टताएँ या वंशानुक्रम सूचनाएँ।/Biological specialty or hereditary information

(b) एक व्यक्ति की मूल वृत्ति।/Basic Instinet of a person

(c) भौतिक और सामाजिक संसार की जटिल शक्तियाँ।/Complex power of physical & social world

(d) हमारे आस-पास का वातावरण/our nearly Environment

Ans- (a)

Q.कौन-सा मुख्य रूप से आनुवंशिकता संबंधी कारक है/Which is primary factor of heredity’s related –

(a) आँखों का रंग/color of eyes

(b) सामाजिक गतिविधियों में भागीदारिता/contribution in social activities

(c) समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति अभिवृत्ति/Attitude towards, similar person’s group

(d) चिन्तन पैटर्न/Thinking pattern

Ans- (a)

Q. वंशानुक्रम तथा वातावरण के संबंध का व्यक्ति की वृद्धि पर प्रभाव निम्न में से किसके अनुसार होता है/Which factor effects to human growth in relation to heredity and Environment?

(a) वंशानुक्रम व्यक्ति को प्रभावित करता है।/Heredity effects to person.

(b) वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है।/Environment effects to person.

(c) वंशानुक्रम + वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है।/Heredity + Environment effects to person

(d) वंशानुक्रम x वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है।/Heredity Environment effects to person

Ans- (d)

Q. आनुवंशिकता की इकाई है -/The unit of Chromosome –

(a) क्रोमोसोम/Chromosome

(b) निषेचित अंडा/Fertilized egg

(c) जीन/Genes

(d) युग्मज/pairs

Ans- (c)

Q. किसी व्यक्ति के सांवेगिक संप्रेषण, स्वसमझ, अन्य व्यक्तियों के बारे में समझ, पारस्पारिक कौशल, मित्रता, अंतरंग सम्बन्ध और नैतिक तर्कणा तथा व्यवहार में होने वाला परिवर्तन निम्न में से किस विकास का सर्वोत्तम उदाहरण है?/A person’s Emotional communication, self understanding, understand to others, reciprocal skills, friendship, Personal relation, and moral reasoning and changes in behavior is an example of which development?

(a) शारीरिक विकास/Physical development

(b) सांवेगिक एवं सामाजिक विकास/Emotional & Social development

(c) संज्ञानात्मक विकास/Cognitive development

(d) गतिक विकास/Motor development

Ans- (b)

Q. वह अवधि, जो वयस्कता के संक्रमण की पहल करती है, उसे क्या कहते हैं?/What is called that period which do firstly to transition of adolescence?

(a) बाल्यवस्था की समाप्ति/end of childhood

(b) किशोरवस्था/adolescence

(c) मध्य बाल्यावस्था/Mid childhood

(d) पूर्वी क्रियात्मक अवधि/Prior-Act period

Ans- (b)

Q. वंशानुक्रम क्रमबद्ध पीढ़ीयों के बीच संतति को दर्शाने के लिए सुविधाजनक शब्द है, कथन है -/Inheritance is a conveninent word to see the pregency between successive generation. The statement is

(a) थॉमसन/Thompson

(b) जेम्स ड्रेवर/James drever

(c) बी.एन. झा/B. N. jha

(d) एच.ए. पीटरसन/H. A. Peterson

Ans- (a)

Q.अर्जित गुणों के अवितरण का नियम किसने प्रस्तुत किया?/Who presented the principle of descent of acquired qualities.

(a) बीजमैन/Beejman

(b) गाल्टन/Galton

(c) लैमार्क/laimark

(d) मेण्डल/Mendal

Ans- (a)

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘क्लार्क हल’ व ‘एडविन गुथरी’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, जाने! अपना स्कोर

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

आज हमने यहां बाल विकास के अंतर्गत ‘वंशानुक्रम और वातावरण’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण (Heredity and Environment Practice Question) प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment