HSSC Group D Exam City Slip 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी परीक्षा के लिए जारी की परीक्षा शहर की जानकारी, इस लिंक से करें डाउनलोड 

Spread the love

HSSC Group D Exam City Slip 2023: हरियाणा स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का योजन 21 तथा 22 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा. जिसके लिए आयोग ने परीक्षा शहरों की जानकारी देने के लिए अभ्यर्थियों की सिटी इनफार्मेशन स्लिप जारी कर दी है, ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे अधिकारी वेबसाइट hssc.gov.in पर जा कर अपनी सिटी इनफार्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि HSSC द्वारा ग्रुप डी के 13536 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा में विभिन्न विभागों/बोर्डो/निगमों/आयोगों में रिक्त पदों को इस परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा. इन पदों पर अभ्यर्थियों को वेतनमान लेवल डीएल (16900-53500 रुपए) दिया जाएगा. 

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीवरों को बता दें की यह एडमिट कार्ड नहीं है, सिटी इनफार्मेशन स्लिप में सिर्फ़ परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी उम्मीदवार को दी जाएगी, ताकि वे अपनी यात्रा के लिए योजना बना सके। जबकि मूल एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, रिपोर्टिंग का समय आदि जानकारी दी जाएगी.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

Step:1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाये.

Step:2 होम पेज पर दिये गये download HSSC Group D Exam City Slip नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 

Step:3 अब अपने पंजीकरण का विवरण भर कर लॉगिन करें. 

Step:4 इसके बाद ‘Get Group D services city intimation slips लिंक पर क्लिक करें.

Step:5 आपकी City intimation slips स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.

Step:6 इसे डाउनोड कर लेवें तथा प्रिंट आउट ले लें.

Direct link to download HSSC Group D City Intimation Slip.


Spread the love

Leave a Comment