UP TET CDP PRACTICE SET: यूपीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, CDP के इन सवालों से करें परीक्षा की तैयारी शुरू

Spread the love

UPTET CDP Practice Set 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक जल्द ही परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता हैहम भी समय सेइस परीक्षा की आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का आयोजन पिछले दो वर्षों से समय से नहीं हो सकाइस बात को लेकर प्रदेश के युवा थोड़े परेशान है. 

इस आर्टिकल में हम यूपीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षा शास्त्र (UPTET CDP Practice Set 2023) की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं जो परीक्षा में आपके परिणाम को बेहतर बनाने में सहायक होंगे, अतः शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करना चाहिए.

बाल विकास और शिक्षा शास्त्र पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, यहां पढ़िए—CDP Practice set for UPTET exam 2023

Q.1 विभिन्न अधिगम सिद्धांतों एवं उनके प्रवर्तक के सन्दर्भ में सुमेलित हैं.-

(A) चिह्न अधिगम सिद्धांत – हालों

(B) सीखने का तलरूप सिद्धांत – कुर्त लेविन

(C) सूझ का सिद्धांत – हल

(D) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत पावलाव

Ans-B

Q.2 क्रिया प्रसूत अनुबंधन से संबंधित असत्य कथन है

(A) अनुक्रियाएं ऐच्छिक होती है

(B) प्राणी निष्क्रिय होता है

(C) साहचर्य निर्माण में परिणाम महत्वपूर्ण होता है

(D) एक सही अनुक्रिया के पश्चात पुनर्बलन की प्रत्याशा होती है

Ans-B

Q.3 अव्यक्त अधिगम सिद्धांत के प्रतिपादक है 

(A) हल

(B) बंडूरा

(C) टोलमैन

(D) सैलिगमैन तथा मायर

Ans-C

Q.4 बंडूरा ने अध्ययन द्वारा प्रेक्षण अधिगम के तत्व बताएं हैं

(A) स्मृति, अनुकरण, अभिप्रेरणा, तनाव

(B) अनुकरण, अभिप्रेरणा, अवसाद, अवधान

(C) तनाव, अवधान, स्मृति, अभिप्रेरणा 

(D) अवधान, धारण, पुनर्उत्पादन, अभिप्रेरक

Ans-D

Q.5 क्रिया प्रसूत अनुबंध व्यक्ति के किस व्यवहार को स्पष्ट करता है 401

(A) मानसिक

(B) शारीरिक

(C) ऐच्छिक

(D) सामजिक

Ans-C

Q.6 अंग्रेजी पाठ सीखने का गणित सीखने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हो तो उसे कहते है

(A) अनुकूल अन्तरण

(B) प्रतिकूल अन्तरण

(C) शून्य अन्तरण

(D) धनात्मक अन्तरण

Ans-C

Q.7 बालक शरीर के अंगो का संचालन करना सीखता है किस प्रकार के अधिगम के माध्यम से ?

(A) गत्यात्मक

(B) समस्या समाधान

(C) शाब्दिक

(D) उन्नतोधर

Ans-A

Q.8 विष्णु को पढाई करते समय नीद भगाने के लिए चाय पीता है, परन्तु चाय पीकर गहरी नींद मे सो जाता है, यहा अधिगम का स्थानान्तरण है ?

(A) पार्श्विक

(B) शून्य

(C) सकारात्मक

(D) नकारात्मक

Ans-D

Q.9 कक्षा-7 का रोहन प्रारम्भिक पाठो को तो तीव्र गति से सीखता है परन्तु धीरे धीरे उसके सीखने की गति कम हो जाती है, एक समय ऐसा आता है कि कितने भी प्रयास करने पर भी वह अधिक नही सीख पाता है, यह प्रक्रिया है ?

(A) प्रत्यक्षण

(B) मानसिकता 

(C) अधिगम पठार

(D) अधिगम अवरोध

Ans-C

Q.10 विद्यार्थियो को अगले कार्य के लिए तैयार करने हेतु प्रथम परिस्थिति मे प्रदान किया पुनर्बलन अभिप्रेरणा का कार्य करता है, यह अधिगम का सिद्धान्त है ?

(A) व्यवस्थित व्यवहार

(B) समीपता

(C) क्रिया प्रसूत अनुबंध 

(D) उद्दीपन परिवर्तन

Ans-C

Q.11 बुरी आदतो को छुड़ाने तथा अच्छी आदतों का निर्माण करने के लिए अधिगम का कौनसा सिद्धान्त उपयोगी है?

(A) समीपता का सिद्धान्त

(B) उद्दीपन परिवर्तन

(C) क्रिया-प्रसूत अनुबंध

(D) अनुकूलित अनुक्रिया

Ans-D

Q.12 चंचल प्रायः जल्दी उठने के लिए सुबह 0 4 बजे का अलार्म भरती है और अलार्म बजने पर वह उठ जाती है, 3-4 दिन बाद वह अलार्म बजने से पहले ही उसकी नींद खुल जाती है, यहाँ अधिगम का कौनसा सिद्धान्त है ?

(A) उद्दीपक- प्रतिक्रिया

(B) शास्त्रिय अनुबंधन

(C) व्यवस्थित व्यवहार

(D) अंतः दृष्टि

Ans-B

Q.13 इमली का नाम लेने हे मुहँ मे पानी आ जाने के • कारण को निम्नलिखित मे से कौन से सिद्धान्त से जानेंगें ?

(A) समग्राकृति

(B) उद्दीपक- प्रतिक्रिया

(C) संबद्ध प्रतिक्रिया

(D) सक्रिय अनुबंध

Ans-C

Q.14 ” अनुभव एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार परिवर्तन को अधिगम कहते है”- यह परिभाषा है ?

(A) गिलफोर्ड ने

(B) स्किनर ने

(C) वुडवर्थ ने

(D) गेट्स

Ans-D

Q.15 रॉबर्ट एम गेने का कौन सा अधिगम का प्रकार पावलॉव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त पर आधारित है ?

(A) श्रृंखला अधिगम

(B) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम

(C) संकेत अधिगम

(D) समस्या समाधान अधिगम

Ans-C

Read More:

CTET/UPTET EXAM 2023: जल्द होगी दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाएं, बेहतर परिणाम पाने के लिए पढ़िए! CDP के यह जरूरी सवाल

शिक्षक पात्रता परीक्षा: हर बार पूछे जाते है पर्यावरण अध्ययन (EVS) के ये सवाल, अभी पढ़ें

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment