IGNOU December TEE 2022 Date Sheet: इन्दिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवरसिटि यानि IGNOU (इग्नू) द्वारा दिसंबर की टर्म एंड परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इग्नू की ओर से ये परीक्षाएँ 2 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक कुल 2 शिफ्टों में आयोजित कराई जाएंगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी ये डेटशीट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें, इग्नू नें इस डेटशीट की अधिसूचना में यह उल्लेख किया है, कि ये डेटशीट फिलहाल संभावित है। इग्नू द्वारा इन टर्म एंड परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए निर्धारित समय पर पोर्टल खोला जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
विषय कोड के लिए चेक करें आधिकारिक अधिसूचना
आपको बता दें, इग्नू द्वारा परीक्षा की विषयवार डेटशीट आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। इस डेटशीट में संबन्धित तिथि को आयोजित होने वाली परीक्षा के विषय के विषय कोड की सूची दी गई है। अभ्यर्थी सभी विषयों के विषय कोड की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 7 दिवस पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। अभ्यर्थी ये प्रवेश पत्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर केवल ऑनलाइन माध्यम से डाऊनलोड कर सकेंगे।
बता दें, इन्दिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवरसिटि यानि IGNOU (इग्नू) द्वारा दो सत्र के लिए प्रवेश कराये जाते हैं- जनवरी तथा जुलाई। इग्नू द्वारा छात्रों के लिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य से संबन्धित कई स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, उन्नत डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डॉक्टरेट स्तर प्रोग्राम आयोजित कराये जाते हैं। वर्तमान में इग्नू द्वारा ऑनलाइन एवं डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें-