IGNOU July Session 2022: इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवरसिटि यानि इग्नू नें वर्ष 2022 के जुलाई सत्र के रि-रजिस्ट्रेशन की आख़री तारीख़ को 31 जुलाई से बढ़ा कर 12 अगस्त कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाकर अपना पुनः रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह जानकारी IGNOU के अधिकारिक ट्विटर हेंडल से भी शेअर की गई है।
जानें कैसे करें आवेदन ?
इग्नू जुलाई सत्र 2022 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को आवेदन के रूप में 250 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही कर सकते है. आवेदन करने से पहले स्टूडेंट सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें.
अभ्यर्थी आवेदन के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
Step-1. सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएँ।
Step-2. यहाँ लॉगिन डीटेल दर्ज कर लॉगिन करें।
Step-3. आवेदन फॉर्म भरकर, आवेदन शुल्क जमा करें।
Step-4. शुल्क जमा होते ही सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step-5. आवेदन करने के बाद पुष्टीकरण पेज को डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
अभ्यर्थियों को बता दें, कि यदि आवेदन शुल्क भुगतान के बाद पेज अपडेट नहीं हो रहा है, तो कृपया दोबारा पेमेंट न करें। अभ्यर्थी शुल्क भुगतान के 24 घंटे बाद पेमेंट स्टेटस चेक करें। किन्तु यदि अभ्यर्थी नें दो बार शुल्क भुगतान कर दिया है, तो अभ्यर्थी को 1 बार के शुल्क की राशि रिफ़ंड कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-