IIT Delhi /IIT-PAL: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली, ने हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए JEE, NEET, IAT सहित अन्य कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में सहायता करने के लिए IIT Professor Assisted Learning (IIT-PAL) वेबसाइट लॉन्च की है. इस नई वेबसाइट iitpal.iitd.ac.in के माध्यम से कक्षा 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स फ्री वीडियो लेक्चर प्राप्त कर सकेंगे जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषयों पर आधारित फ्री कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे जो JEE, NEET, IAT एग्जाम की तैयारी में मदद करेंगे.
यह नया पोर्टल देश के सभी हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म की तरह काम करेगा, जहां एजुकेशन मिनिस्ट्री द्वारा संचालित स्वयंप्रभा चैनल पर प्रसारित वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही स्टूडेंट्स आईआईटी प्रोफेसर से सीधे अपने क्वेश्चन भी पूछ सकेंगे. यह प्लेटफार्म उन सभी स्टूडेंट के लिए मददगार होगा जो विज्ञान विषय के स्पेशलिस्ट टीचर से पढ़ना चाहते हैं.
रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को मिलेंगी अनेक सुविधाएं
IIT PAL वेबसाइट पर अध्ययन करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ ही अपने डाउट्स/प्रश्न /समस्याएं हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में वेबसाइट पर पूछ सकते हैं. IIT PAL में विशेषज्ञों /प्रोफेसरों की टीम इन सवालों के जवाब स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा पूछे गए इन सवालों को वेबसाइट पर भी पोस्ट किया जाएगा, जिसे सभी पंजीकृत स्टूडेंट्स देख सकेंगे. बता दें कि स्टूडेंट्स हिंदी अथवा अंग्रेजी माध्यम में प्रोफेसरों तथा एक्सपोर्ट्स टीम से सीधे बात करने के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-