INTERNATIONAL SUMMIT 2018-19 (IN HINDI)

दोस्तों इस पोस्ट में वर्ष 2018-19 में आयोजित किए गए महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों  (International summit) के बारे में करंट अफेयर्स दी गई है ।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों से  प्रश्न पूछे जाते हैं  इस पोस्ट में हमने हाल ही में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को भी सम्मिलित किया है। 

International Summits 2019

क्र.

सम्मेलन

देश

1. जी-20 सम्मेलन 2019 ओसाका( जापान)
2. G7 सम्मेलन 2019 फ्रांस
3. 11 ब्रिक्स सम्मेलन 2019 ब्राजीलिया( ब्राज़ील)
4. 34 वां आसियान सम्मेलन 2019 थाईलैंड
5. विश्व आर्थिक मंच(WEF) दावोस(स्विजरलैंड)
6. एशियाई विकास बैंक(ADS)52 वी  बैठक नदी(फीजी)
7. एशिया LPG  शिखर सम्मेलन नई दिल्ली
8. अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला आबू धाबी
9. वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 मुंबई
10. 40 वां अंतरराष्ट्रीय रेगिस्तान महोत्सव जैसलमेर( राजस्थान)
11. 5 वा अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन भुवनेश्वर( ओड़ीसा)
12. ग्लोबल स्किल सम्मिट 2019 रांची( झारखंड)
13. 4th संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा(UNEA) नैरोबी( केन्या)
14. कौशल साथी युवा सम्मेलन 2019 भुवनेश्वर( ओडिशा)
15. विश्व सतत विकास सम्मेलन 2019 नई दिल्ली
16. प्रवासी भारतीय दिवस समारोह 2019 वाराणसी
17. 106 भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
18. काला घोडा महोत्सव 2019 मुंबई
19. 5वा BIMSTEC सम्मेलन श्रीलंका
20. दूसरा आसियान भारत युवा शिखर सम्मेलन गुवाहाटी
21. नेपाल निवेशक शिखर सम्मेलन 2019 काठमांडू
22. 4th अंतरराष्ट्रीय मसाला सम्मेलन 2019 हैदराबाद
23. प्रथम भारत जापान अंतरिक्ष संवाद 2019 नई दिल्ली
24. 4th एग्री लीडरशिप सम्मिट सोनीपत( हरियाणा)
25. क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन 2019 मुंबई

International Summits 2018

2018 के अति महत्वपूर्ण सम्मेलन

  • हाल ही में “अंतरराष्ट्रीय उड्डयन शिखर सम्मेलन” का आयोजन कहां किया गया  – नई दिल्ली में
  • हाल ही में “चौथा  बिम्सटेक शिखर सम्मेलन” कहां पर संपन्न हुआ – काठमांडू(नेपाल )
  • “24 वां वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फिलॉसफी (WCP)” हाल ही में कहां आयोजित किया गया – बीजिंग (चीन)
  •  11वां  विश्व हिंदी सम्मेलन कहां पर संपन्न हुआ – पोर्ट लुइस( मॉरीशस)
  • एकीकृत कमांडरों का सम्मेलन यूसीसी वर्ष 2018 का दो दिवसीय कहां पर संपन्न हुआ – नई दिल्ली में भारत
  • “G20 डिजिटल इकोनामी मिनिस्ट्री मीटिंग” हाल ही में कहां पर आयोजित की गई – साल्टा (अर्जेंटीना)
  • वर्ष 2018 का “ब्रिक्स सम्मेलन” कहां पर आयोजित किया गया – जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
  • ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों की आठवीं बैठक कहां पर संपन्न की गई – डरबन (दक्षिण अफ्रीका )
  • “17 वां विश्व हिंदी संस्कृत सम्मेलन” का उद्घाटन कहां पर किया गया –  वैंकूवर (कनाडा )
  • “डाटा फॉर न्यू इंडिया” पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया – नई दिल्ली
  • भारत और किस देश के बीच 2 +2 वार्ता 6 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई – संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (ITC) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहां पर किया गया – काठमांडू (नेपाल )
  • 18वीं शंघाई सहयोग संगठन एस सी ओ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया –  क्विंगदाओ (चीन)
  • अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2018 का आयोजन हाल ही में कहां किया गया – लुंबिनी नेपाल
  • ई गवर्नेंस पर 21 वा राष्ट्रीय सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया – हैदराबाद तेलंगाना
  • पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन गठबंधन आईएस शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की – दिल्ली (भारत )
  • सातवा भारत ऊर्जा महासम्मेलन कहां पर संपन्न हुआ – नई दिल्ली में
  • वर्ष 2018 का 48वां वर्ल्ड इकोनामिक फोरम का आयोजन कहां पर किया गया – दावोस (स्वीटजरलैंड )
  • 44 वां जी”G7 शिखर सम्मेलन” हाल ही में कहां पर आयोजित किया गया – क्यूबेक (कनाडा )
  • बिहार के राज्य में हाल ही में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय धर्म धर्म सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • दुनिया की पहली दो दिवसीय महिला विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी किस देश ने की – कनाडा

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके लिए 2018 में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों (International summit) के बारे में अवगत कराया है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है पिछले कुछ परीक्षाओं में पूछे गए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से संबंधित प्रश्नों को हमने इसमें सम्मिलित किया है जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

All so Read:

Oscar Awards 2019 Winners List

List of Appointments in February 2019

Australian Open 2019: Winners List & Important One-Liners

Online G.K quiz in Hindi/English

 SBI PO English Mock Test

Current Affairs Quiz

SBI PO Exam 2019: Selection Process

General Science Quiz for RRB JE 2019

Computer Quiz for All competitive exams #2019

CURRENT AFFAIRS QUIZ

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:



2 thoughts on “INTERNATIONAL SUMMIT 2018-19 (IN HINDI)”

  1. Hello sir
    Pl provided mp police short tricky maths pdf.your website very is useful for all competitive exam.kindly accept my request.
    Thanks and regards
    SATISH CHOUDHARY

    Reply

Leave a Comment