ITBP Recruitment 2022: भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि आईटीबीपी में कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ की जा चुकी है। इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। नियुक्ति के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आईटीबीपी नियुक्तियों की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अपना आवेदन करें।
आपको बता दें, इस नियुक्ति प्रक्रिया के द्वारा भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि आईटीबीपी में कुल 108 कांस्टेबल पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यतः ये नियुक्तियाँ कांस्टेबल (कारपेंटर), कांस्टेबल (मेसन) तथा कांस्टेबल (प्लंबर) के पदों पर कराई जाएंगी।
कौन कर सकता है आवेदन? यहाँ जानें
इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है-
1. आयुसीमा- आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
2. शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है-
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण हो।
- अभ्यर्थी नें किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संबन्धित ट्रेड (कारपेंटर या मेसन या प्लंबर) से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
3. शारीरिक योग्यता- प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न शारीरिक योग्यताएँ होनी चाहिए-
- ऊँचाई- न्यूनतम 170 सेमी (निर्धारित वर्ग को छूट)
- चेस्ट (छाती)- न्यूनतम ऊंचाई 80 सेमी एवं +5 सेमी एकस्पेंड (विस्तार)
- वजन- चिकित्सीय मानकों के अनुसार लंबाई और आयु के अनुपात में
जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) तथा महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त अनारक्षित वर्ग (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100रु. निर्धारित किया गया है।
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए निम्न चरणों की सहायता ले सकते हैं-
1. सबसे पहले आईटीबीपी नियुक्तियों की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएँ।
2. होमेपेज पर दिख रहे ‘NEW USER REGISTRATION’ के टैब पर क्लिक करें।
3. यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें, एवं अपनी लॉगिन आईडी जनरेट करें।
4. अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स की सहायता से लॉगिन करें, तथा आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
5. एप्लिकेशन फॉर्म भरें तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
6. अपना आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें।
7. फॉर्म को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।
ये भी पढ़ें-