Site icon ExamBaaz

KVS 2023: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, पर्यावरण अध्ययन के इन जरूरी सवालों को एक बार जरूर पढ़ें

Environment Study Practice MCQ For KVS 2023: देश के केंद्रीय विद्यालयों में 13000 से अधिक टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु परीक्षा का आयोजन अगले महा फरवरी 2023 से किया जाना है जिसका एग्जाम शेड्यूल हाल ही में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी किया जा चुका है ऐसे में परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शुरू कर देना चाहिए ताकि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के सपने को साकार किया जा सके. इस आर्टिकल में हम एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले सवालों को आपके समक्ष लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में  हेल्पफुल होगा.

Read More: KVS Exam 2023: यदि ये मेल या एसएमएस आये तो फॉर्म होगा रिजेक्ट? जल्दी करें ये काम

पर्यावरण अध्ययन के बेहद रोचक सवाल, जो केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—KVS exam 2023 environment study practice MCQ

1. Which of the following individuals discovered the greenhouse effect?

निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने ग्रीनहाउस प्रभाव की खोज की ?

1) John Tydall / जॉन टाइडल

2) Roland Jackson / रोलैंड जैक्सन

3) Joseph Fourier / जोसेफ फूरियर

4) Claude Pouillet / क्लाउड पॉइलेट

Ans- 3 

2. The increase of temperature with the increase of altitude in the atmosphere is –

वायुमंडल में ऊंचाई बढ़ने के साथ तापमान में वृद्धि को क्या कहा जाता है?

1) Positive lapse rate / धनात्मक ह्रास दर (लैप्स रेट)

2) Negative lapse rate / ऋणात्मक हास-दर (लैप्स रेट)

3) Increasing lapse rate / बढ़ती ह्रास-दर (लैप्स रेट)

4) Decreasing lapse rate / घटते ह्रास-दर (लैप्स रेट)

Ans- 2 

3. Which of the following compounds contribute | to the formation of ground-level ozone?

निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक जमीनी स्तर के ओजोन के निर्माण में योगदान देता है?

1) Nitrogen oxide / नाइट्रोजन ऑक्साइड

2) Carbon dioxide / कार्बन डाईऑक्साइड

3) Sulfur dioxide / सल्फर डाइऑक्साइड

4) Carbon monoxide / कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans- 1 

4. Which one of the following is not a negative effect of an increase in Ultraviolet levels?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक पराबैंगनी स्तरों में वृद्धि का नकारात्मक प्रभाव नहीं है?

1) Skin cancer / त्वचा कैंसर

2) Eye cataract / नेत्र मोतियाबिंद

3) Immuno Deficiency Disorders / प्रतिरक्षा विकार (इम्यूनोडिफिसिएंसी डिसऑर्डर)

4) Obesity / मोटापा

Ans- 4 

5. India contributes to about what percentage of known global biodiversity? 

ज्ञात वैश्विक जैव विविधता में भारत का योगदान लगभग कितने प्रतिशत है?

1) 6%

2) 8%

3) 10%

4) 12%

Ans- 2 

6. The youngest player to win the Ballon d’Or is – 

बैलोन डी’ओर जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं –

1) Cristiano Ronaldo / क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

2) Lional Messi / लियोनल मेस्सी

3) Ronaldo Luis Nazario / रोनाल्डो लुइस नाजारियो

4) Luka Modric / लुका मोड्रिक

Ans- 3 

7. Family is the axis of society, whose statement is it?

 परिवार समाज की धुरी है, यह कथन किसका है?

1) C. H. Kule / सी. एच. कले कुले

2) Makeiver and Page / मैकाइवर एंव पेज

3) Agust Kampte / अगस्त काम्टे

4) Aristotle / अरस्तू

Ans- 3 

8. On February 2, we observed World Wetland Day which marks the signing of Ramsar Convention in which of the following year?

2 फरवरी को, हमने विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जो निम्नलिखित में से किस वर्ष में रामसर सम्मेलन पर | हस्ताक्षर करने का प्रतीक है?

1) 1968

2) 1970

3) 1971

4) 1975

Ans- 3 

9. Which is secondary consumer?

निम्नांकित में से द्वितीयक उपभोक्ता है?

1) Elephant / हाथी 

2) Goat / बकरी 

3) Fox / लोमड़ी

4) Monkey / बंदर 

Ans- 3 

10. Which of the following shows climate, soil, forest areas, resources, rainfall, etc.? निम्नलिखित में से क्या जलवायु, मृदा, वन क्षेत्रों, संसाधनों, वर्षा आदि को प्रकट करते है?

1) Physical Maps / भौतिक मानचित्र

2) Political Maps / राजनीतिक मानचित्र

3) Economic Maps / आर्थिक मानचित्र

4) Social Maps / सामाजिक मानचित्र

Ans- 1 

11. Which of the following is NOT a hazard | that is both natural and man-made?

निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा खतरा नहीं है जो प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों हो सकता है?

1) Wars / युद्ध

2) Earthquake / भूकंप

3) Forest-fire / दावानल

4) Landslide / भूस्खलन

Ans- 1 

12. Which stadium is considered the biggest cricket stadium based on capacity?

क्षमता (कैपेसिटी) के आधार पर किस स्टेडियम को सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है?

1) Narendra Modi Stadium / नरेंद्र मोदी स्टेडियम

2) Melbourne Cricket Ground / मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

3) Lords / लॉर्ड्स

4) Eden Gardens / ईडन गार्डन्स

Ans- 1 

13. Which country is the largest produces of green peas in the world?

विश्व में हरी मटर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

1) China / चीन

2) Brazil / ब्राजील

3) Australia / ऑस्ट्रेलिया

4) Canada / कनाडा

Ans- 1 

14. Tea bushes require ———— and moist ———- climate all through the year

चाय की झाड़ियों को वर्षभर ——– नम और ———— जलवायु  की आवश्यकता होती है।

1) cool, full of frost / शीत, पाला वाली

2) cool, frost-free / शीत, पाला मुक्त

3) warm, full of frost / उष्ण, पाला वाली

4) warm, frost-free / उष्ण, पाला-मुक्त

Ans- 4  

15. Which of the following is a traditional way of irrigation?

निम्नलिखित में से कौन सा सिंचाई का पारंपरिक तरीका है?

1) Subsurface drip system / उपसतह ड्रिप तंत्र

2) Chain pump / चेन पंप

3) Sprinkler system / / छिड़काव तंत्र

4) Drip system / ड्रिप तंत्र

Ans- 2 

ये भी पढ़ें:-

KVS PRT Exam 2023: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, कंप्यूटर के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

KVS PRT 2023: अगले माह होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेहद काम आएंगे CDP के यह सवाल, एक नजर जरूर डालें

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version