KVS PRT Exam 2023: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, कंप्यूटर के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

Spread the love

Computer Questions for KVS Exam: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अगले माह यानी 7 फरवरी से केंद्रीय विद्यालय संगठन टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, जिसका एग्जाम शेड्यूल हाल ही में जारी कर दिया गया है यदि आप भी लंबे समय बाद आयोजित होने वाली इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो, यहां परीक्षा पैटर्न पर आधारित कंप्यूटर से पूछे जाने वाले कुछ 15 बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को एक बार जरुर पढ़े.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!—KVS exam 2023 computer quiz question

1. Which material is used to manufacture Computer Chips 

कम्प्युटर चिप्स के निर्माण में किस पदार्थ का उपयोगकिया जाता है ?

(a) Silver / चाँदी 

(b) Iron / लोहा

(c) Gold / सोना 

(d) Semiconductor / सेमीकंडक्टर 

Ans- d 

2. Which of the following is a 4th generation Programming language ?

 निम्नलिखित में से कौन चौथी पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा है ?

(a) C

(b) Basic / बेसिक 

(c) SQL

(d) Mercury / मरक्यूरी   

Ans- c 

3. 1997 दिसम्बर 2018 तक, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का सबसे हाल का संस्करण ………….. है और इसे ………………. में जारी किया गया था।

(a) विंडोज10, 2017

(b) fastar 8, 2016

(c) विंडोज 10, 2015

(d) विंडोज 7, 2015

Ans- a

4. स्क्रीन पर कुछ भी लिखा हुआ ……………. कहलाता है।

(a) कर्सर

(b) टेक्स्ट

(c) फोल्डर

(d) बूट

Ans- b

5. Windows 7 Ctrl + Alt + Delete दबाने से क्या आरंभ होता है ?

(a) नियंत्रण कक्ष (Control Panel)

(b) कार्य प्रबंधक (Task Manager)

(c) माई कम्प्यूटर (My Computer)

(d)window explorer

Ans- d 

6. Which of the following are the products of MS Office suite ?

निम्नलिखित में से कौन MS-ऑफिस के प्रोडक्ट हैं

I. Word / वर्ड 

II. Oracle / ऑरकल 

III. Access / ऐक्सेस

(a) I and II only / केवल I और  II

(b) I and III only / केवल I और  III

(c) I, II and III/I, II और  III

(d) II and III only / ha II और  III

Ans- b 

7. माइक्रोसाफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक है –

(a) आउटलुक (Outlook)

(b) इंटरनेट एक्सप्लोरर

(c) आर्गनाइजर

(d) एक्सेस

Ans- a 

8. Which of the following is / are function of MS Word Software ? 

इनमें से कौन सा फंक्शन MS वर्ड सॉफ्टवेयर का / के महत्त्वपूर्ण फंक्शन है/हैं?

l. डॉक्युमेंट की रचना करना एडिट करना, सेव करना और प्रिंट करना

II. डॉक्युमेंट के अंदर टेक्स्ट को कॉपी करना पेस्ट करना, मूव और डिलीट करना

III. टेबल्स की रचना और एडिटिंग करना

(a) I, II and III / I, II और III 

(b) III only / केवल III

(c) II only / केवल II

(d) I only / केवल I

Ans- a

9. Which among the following is not a tool for analysing spreadsheets ?

स्प्रेडशीट के विश्लेषण के लिए निम्न में से कौन-सा उपकरण नहीं है ?

(a) Mail merge / मेल मर्ज 

(b) What if analysis / व्हाट इफ एनालिसिस

(c) Goal seeking / लक्ष्य की तलाश 

(d) Sorting / छटाई 

Ans- a 

10. In case of Title Case :- 

शीर्षक (टाइटल) केस के मामले में:-

(a) Every letter is converted to uppercase प्रत्येक अक्षर अपरकेस में कनवर्ट किया जाता है

(b) Every word in a sentence is capitalized एक वाक्य में हर शब्द कैपिटल किया जाता है

(c) Every word in the beginning of sentence is capitalized / वाक्य की शुरुआत में प्रत्येक शब्द को कैपिटल किया जाता है।

(d) Lowercase is converted to uppercase and vice versa / लोअरकेस को अपरकेस और इसी के विपरीत में बदला किया जाता है

Ans- c 

11. Identify the MS Word tool shown in the following picture?

निम्नलिखित चित्र में दिखाए गए MS वर्ड टूल की पहचान करें-

(a) Word Art

(b) Font Colour

(c) Text Box

(d) None of these

Ans- a 

12. एम. एस. वर्ड में बहुविध शब्दों लाइनों या पैराग्राफों का चयन कौन-सी कुंजी का (की) प्रयोग  किया जा सकता है ?

(a) शिफ्ट

(b) फंक्शन FS

(c) ऑल्ट

(d) कंट्रोल

Ans- a 

13. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज में किसी एक शब्द का चयन करने का एक सही तरीका निम्न में से कौन सा ? 

(a) चुने जाने वाले शब्द पर सिंगल क्लिक करें

(b) चुने जाने वाले शब्द पर राइट क्लिक करें और’वर्ड’ विकल्प को चुनें

(c) Ctrl + A दबाएं

(d) Ctrl + W दबाएं

Ans- a 

14. In MS word, You can display the “Find and Replace” Dialog box by pressing which of the following Function Keys?

वर्ड में, आप निम्न में से किन फंक्शन कुंजियों को दबाकर फाइंड एंड रिप्लेस डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित कर सकते हैं?

(a) F5

(b) CTRL+F5 (d) F4

(c) CTRL+F4

(d) None of these

Ans- d 

15. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में किसी चयनित टेक्स्ट की सम्पूर्ण फॉर्मेटिंग हटाने के लिए किन कीज़ का उपयोग  किया जाता है ?

(a) CTRL+SHIFT+SPACEBAR

(b) CTRL+SHIFT + F3

(c) SHIFT+SPACEBAR

(d) CTRL+SPACEBAR

Ans- d 

Read More:

KVS Exam 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता पाने के लिए पेडगॉजी के इन सवालों पर अपनी पकड़ मजबूत करें

KVS PRT Exam 2023: पेडागोजी के कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा में, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment