KVS TGT Subject Concerned: देश के विभिन्न राज्यों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन टीचिंग के पदों पर नियुक्ति हेतु KVS भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है. आपको बता दें इसी परीक्षा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है, तथा यह नोटिस मुख्यतः टीजीटी शिक्षकों के लिए है. जारी नोटिस के अनुसार केवीएस टीजीटी परीक्षा में सब्जेक्ट कंसर्न्ड को शामिल किया है जिसके अंतर्गत केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी के क्वालिटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसकी पूरी डिटेल जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
क्या है सब्जेक्ट कंसर्न्ड (What is Subject CONCERNED in KVS TGT )
KVS TGT परीक्षा में सब्जेक्ट कंसर्न्ड को शामिल किया गया है. आपको बता दें इसे शामिल करने का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में विभिन्न सब्जेक्ट्स के अनुसार क्वालिटी शिक्षकों की भर्ती करना है. सब्जेक्ट कंसर्न्ड के अंतर्गत जिस भी सब्जेक्ट में अभ्यर्थी को सबसे अधिक नॉलेज रहेगा उसी सब्जेक्ट में ही टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. अर्थात अभ्यर्थी ने जिस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है उसी से रिलेटेड सबसे ज्यादा क्वेश्चन अभ्यर्थियों को क्वेश्चन पेपर में देखने को मिलेंगे।
अभ्यर्थियों को होगा फायदा
सब्जेक्ट कंसर्न्ड के आने से अभ्यर्थियों को कई लाभ मिलने वाले हैं. बता दें नई शिक्षा नीति के आने से सब्जेक्ट कंसर्न्ड को परीक्षा पैटर्न में शामिल किया गया है. इस बार टीजीटी परीक्षा 180 अंक की रहने वाली है इससे अभ्यर्थियों को यह लाभ होगा कि यदि अन्य विषय में अभ्यर्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो वह अपने पसंदीदा सब्जेक्ट के माध्यम से परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ मेरिट में अपनी जगह बना सकता है. क्योंकि सब्जेक्ट कंसर्न्ड के अनुसार अभ्यर्थी ने जिस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है उस सब्जेक्ट से परीक्षा में 180 अंक में से लगभग 70 से 80 अंक के क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
जाने कब होगी परीक्षा
देश के विभिन्न राज्यों में स्थित केंद्र विद्यालय में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों की नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो कि 24 दिसंबर 2022 तक चलेगी। हालांकि आयोग की तरफ से परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह उम्मीद की जा रही है कि केवीएस भर्ती परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट –
KVS EXAM 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता पाने के लिए पेडगॉजी के लिए बेहद जरूरी सवाल जरूर पढ़ें