MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश GK से पटवारी परीक्षा में रोजाना पूछे जा रहे हैं 3 से 4 सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Spread the love

MP GK Practice Set for Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु ग्रुप 2, सब ग्रुप 4 और समेत पटवारी के कुल 9000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु संयुक्त चयन परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुका है. मध्य प्रदेश एंप्लॉयमेंट सिलेक्शन बोर्ड यानी MPESB के द्वारा 2 Shift  में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें  परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों की हड्डी रोजाना शामिल हो रहे हैं कि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है, तो यहां दिए गए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK Practice Set for Patwari Exam 2023) के बेहद जरूरी और संभावित सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले.

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—MP GK practice set for MP patwari exam 2023

Q. वर्तमान राज्य निर्वाचन आयोग निम्न में से कौन है?

Who among the following is the present State Election Commission?

(a) राकेश सिंह / Rakesh Singh

(b) बसंत प्रताप सिंह / Vasant Pratap Singh

(c) महेन्द्र सिंह सिसोदिया / MahendraSingh Sisodia

(d) मनोहर ममतानी / Manohar Mamtani

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए?

Choose the incorrect statement from the following?

(a) बुरहानपुर का नाम सूफी संत शेख बुरहानुद्दीन के नाम पर पड़ा / Burhanpur was named after the Sufi saint Sheikh Burhanuddin

(b) बुरहानपुर में सर्वाधिक केले का उत्पादन होता है / Maximum production of banana is done in Burhanpur

(c) बुरहानपुर ताप्ती नदी के किनारे है / Burhanpur is on the bank of Tapti river

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans:- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा महता धार में स्थित नहीं है?

Which of the following palace is not situated in

(a) रानी रूपमति महल / Rani Roopmati Mahal

(b) अशर्फी महल / Ashrafi Mahal

(c) दाई महल / Dai Mahal

(d) बघेलन महल / Baghelan Mahal

Ans:- (d)

Q. उदयगिरी की गुफाएँ विदिशा में जिले में स्थित है, चौथी गुफा का संबंध है?

Udayagiri caves are located in Vidisha district, the fourth cave belongs to?

(a) शंखलिपि से / from Shankhlipi

(b) वराहमिहिर से / Varahamihira

(c) शिवलिंग से / Shivling

(d) पार्श्वनाथ से / Parsvnath

Ans:- ©

Q. जहाज महल का निर्माण संभवत: किसके द्वारा कराया गया –

Jahaz Mahal was probably built by –

(a) महाराजा विश्वनाथ जू देव / Maharaja Vishwanath Ju Dev

(b) राणा सांगा / Rana Sanga

(c) रानी रूपमति / Rani Roopmati

(d) घिया उद दीन खिलजी / Ghiya ud din Khilji

Ans:- (d)

Q. साँस अभियान की शुरूआत कब की गई ?

When was the SANS campaign started?

(a) 5 फरवरी 2021 / 5 February 2021

(b) 24 जनवरी 2021 / 24 January 2021

(c) 15 नवंबर 2021 / 15 November 2021

(d) 26 जुलाई 2021 / 26 July 2021

Ans:- (a)

Q. मध्यप्रदेश में कहाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्महोत्सव का आयोजन किया गया?

Where was the International Film Festival organized in Madhya Pradesh?

(a) इन्दौर / Indore

(b) भोपाल / Bhopal

(c) जबलपुर / Jabalpur

(d) खजुराहो / Khajuraho

Ans:- (d)

Q. मध्यप्रदेश में रूपसिंह स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच कब खेला गया?

When was the ODI match played for the first time at Rup Singh Stadium in Madhya Pradesh?

(a) 1982

(b) 1983

(c) 1986

(d) 1988

Ans:- (d)

Q. तुलसी संग्रहालय के प्रसिद्ध शहर कौनसा है?

Which is the famous city of Tulsi Museum?

(a) चित्रकूट / Chitrakoot

(b) सतना / Satna

(c) भोपाल / Bhopal

(d) खजुराहो / Khajuraho

Ans:- (b)

Q. मध्यप्रदेश का राजकीय पशु (मध्यप्रदेश की स्थापना की कौनसी वर्षगांठ में बनाया गया?

The state animal of Madhya Pradesh was made in which anniversary of the establishment of Madhya Pradesh? INNERS

(a) 15 वी/ 15th

(b) 25 वी/ 25th

(c) 65 वी / 65th

(d) 34 वी/ 34th

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से सोयाबीन कोनक्लेव को आयोजन कहाँ किया गया?

Where was the Soybean Conclave organized?

(a) इन्दौर / Indore

(b) भोपाल / Bhopal

(c) जबलपुर / Jabalpur

(d) उज्जैन / Ujjain

Ans:- (a)

Read More:

MP Patwari 2023: पटवारी चयन परीक्षा में पूछे जा रहे तत्सम और तद्भव के इन सवालों से, पक्के करें 1 से 2 अंक

MP Patwari Exam: पटवारी चयन परीक्षा में सामान्य विज्ञान से पिछली Shift में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment