Question on Madhya Pradesh Budget 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेवल इजी टू मॉडरेट बताया जा रहा है सभी विषयों से पाठ्यक्रम के अनुसार ही सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में जिन अभ्यर्थियों के एग्जाम होने वाले हैं उन्हें रिवीजन पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंतर्गत बजट से पूछे जाने वाले प्रश्नों (Question on Madhya Pradesh Budget 2023) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं साथ ही मध्य प्रदेश बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी हमने शामिल किया है जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
मध्य प्रदेश बजट 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु, यहां पढ़िए!
MP का कुल बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये
वर्ष 2022-23 में बजट का आकार 2 लाख 79 हजार 697 करोड़ रुपये था जो वितीय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये हो गया है।
बजट की मुख्य घोषणा
- विपक्ष के हंगामे के बीच टैबलेट से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ई बजट पेश किया गया ।
- मध्य प्रदेश में पहली बार ई बजट पेश किया गया ।
- धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा ।
- वित्त मंत्री ने कहा कि “मध्य प्रदेश” देश का पहला चीता स्टेट बना ।
- शासकीय सेवा में 1 लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का प्रावाधान किया गया है।
- प्रदेश में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ बनेगा
- 105 रेलवे ब्रिज का प्रस्ताव
- ICON भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा
- स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा
- इंदौर- पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का विकास
- सीएम ग्रामीण जोड़ो सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी 8000 किमी सड़क
- पीएम सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी 4 हजार किमी सडक
- स्मार्ट मीटर के माध्यम से मिलेंगे बिजली बिल
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 44 लाख 29 हजार से अधिक बेटियां लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुए हैं, मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना प्रारंभ कर रहे हैं।
- मुख्यमंत्री कौशल योजना प्रारंभ की जाएगी, 1 हजार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।
- खेलों को बढ़ावा देने के लिए विकास व लोकव्यापीकरण के लिए भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा, खेलों के लिए 738 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- बजट में कोई नया टैक्स नहीं है,
मध्य प्रदेश करंट जीके के अंतर्गत पूछे जा सकते हैं मध्य प्रदेश बजट 2023 से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़े—MP Patwari Exam Question on Madhya Pradesh Budget 2023
Q. मध्य प्रदेश का पहला पेपरलेस बजट (ई-बजट) किस वित्त वर्ष में विधानसभा में पेश किया गया?
In which financial year was the first paperless budget (e-budget) of Madhya Pradesh presented in the Vidhan Sabha?
a. 2020-21
b. 2021-22
c. 2022-23
d. 2023-24
Ans:- (d)
Q. बजट 2023-24 में मध्य प्रदेश सरकार ने कितने रुपए के खर्च का लक्ष्य रखा है?
In the budget 2023-24, the MP government has set a target of spending how many rupees?
a. 3.14 लाख करोड़ रुपए
b. 4.46 लाख करोड़ रुपए
c. 5.78 लाख करोड़ रुपए
d. 6.90 लाख करोड़
Ans:- (a)
Q. बजट 2023-24 में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक’ प्रोडक्ट (GSDP) के ग्रोथ रेट का लक्ष्य कितना प्रतिशत रखा है?
In the budget 2023-24, the Madhya Pradesh govt has set a target of what percent of the state’s GSDP growth rate?
a. 1%
b. 7%
c. 7.06%
d. 20%
Ans:- (c)
Q. मध्य प्रदेश सरकार ने बजट 2023-24 में राज्य के राजकोषीय घाटे (Fiscal deficit) का लक्ष्य GSDP का कितना प्रतिशत रखा है?
In the budget 2023-24, the Madhya Pradesh government has set the target of the state’s fiscal deficit as what percent of GSDP?
a.7%
b. 6%
c. 5%
d. 4.02%
Ans:- (d)
Q. मध्य प्रदेश का बजट 2023-24 पेश करते वित्त मंत्री ने ‘लाड़ली बहना याजना’ के तहत एक करोड़ महिलाओं को हर महीने कितनी राशि देने का ऐलान किया?
Presenting the MP Budget 2023-24, the Finance Minister announced to give how much amount every month to one crore women under ‘Laadli Bahna Yojana’?
a. पांच सौ रुपए
b. एक हजार रुपए
C. दो हजार रुपए
d. तीन हजार रुपए
Ans:- (b)
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |