Site icon ExamBaaz

REET 2022: संस्कृत की शिक्षण विधियों से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

Questions on Sanskrit Teaching Methods for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित है यदि  आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यहां हम रोजाना राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्ष में पूछे गए सवालों को आप के साथ शेयर कर रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम संस्कृत की शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ चुनिंदा सवाल  आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए पढ़िए, संस्कृत की शिक्षण विधियों के यह सवाल—MCQ on Sanskrit Teaching Methods for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q1. प्रश्नपत्रे कति उद्देश्यानि भवन्ति ? 

(a) द्वे 

(b) त्रीणि 

(c) पंच 

(d) चत्वारि

Ans.b

2. कक्षाशिक्षणे छात्राणामुच्चारणाभ्यासः केन शिक्षणाथि गम साधनेन कर्तुं शक्यते ?

(a) मानचित्रेण

(b) रेखाचित्रेण

(c) पाठ्यपुस्तकेन

(d), ध्वन्यभिलेखन,

Ans.d

3. शिक्षायाः प्रमुखम् उद्देश्यं किं भवेत् ?

(a) धनोपार्जनम्

(b) स्वार्थसाधनम्

(c)स्वार्थसाधनम्

(d) सर्वत्र भ्रमणम्

Ans.c

4. कैः अमूर्तवस्तुनः सइकल्पना मूर्तिमती भवति ?

(a) पत्रकै:

(b) दण्डै :

(c) चित्रैः 

(d) पुस्तकै:

Ans.c

Q5. छात्राणां सुलेख: लेखनशैली अभिव्यक्तिः चकैः प्रश्नैः परीक्ष्यन्ते ?

(a) वस्तुनिष्ठ प्रश्नै: 

(b) निबन्धात्मक प्रश्नैः 

(c) लघूत्तरात्मक प्रश्नैः 

(d) अतिलघूत्तरात्मक प्रश्नैः

Ans.b

6. नाटकपाठयोजनायाम् शिक्षकः रंगमंचे कारयति ?

(a) पाठनम्

(b) अभिनयम्

(c) लेखनम्

(d) वाचनम्

Ans.b

7. कथाश्रवणे अनावश्यकम् वर्तते ? 

(a) कथाश्रवणम्

(b) सरलभाषा

(c) कथायाः मुख्यविशेषता

(d) पुस्तकस्य प्रयोग

Ans.d

Q8. संस्कृतशिक्षणेप्राचीनपद्धतेः, मुख्योद्देश्यमस्ति ?

(a) भारतीयसंस्कृतेः परिचयः ।

(b) स्वाध्यायं प्रति छात्राणां अभिरुच्युत्पादनम् 

(c) शुद्धोच्चारणस्य सामर्थ्यप्रदानम् ।

(d) सर्वे

Ans.d

9. संस्कृतशिक्षणस्य प्राचीनपद्धतिः वर्तते ?

(a) भण्डारकरपद्धतिः

(b) पाठशालापद्धतिः

(c) पाठ्यपुस्तकपद्धतिः

(d) सम्भाषणपद्धतिः

Ans.b

Q10. मौखिकपरीक्षायाः प्रकाराणि सन्ति ?

(a) शलाकापरीक्षा

(b) शास्त्रार्थम्

(c) भाषणम्

(d) सर्वाणि

Ans.d

11. सस्वरपठनं आवश्यकम् अस्ति ? 

(a) शुद्धम् उच्चारणार्थम् 

(b) भावग्रहणार्थम्

(c) काठिन्यनिवारणार्थम्

(d) प्रश्नानाम् समाधानाय

Ans.a

Q12. अनुवादशिक्षणस्य विधयः सन्ति ?

(a) पुस्तकविधि:

(b) द्विभाषीविधिः

(c) तुलना एवं अनुकरणविधिः 

(d) सर्वा:

Ans.d

13. संस्कृतशिक्षणे परम्परागतसहायोपकरणम् अस्ति ?

(a) दूरदर्शनम् 

(b) श्यामपट्टः 

(c) चित्रम् 

(d) आकाशवाणी

Ans.b

Q14. संस्कृतशिक्षणे अन्वयस्य द्वितीयः भेदः वर्तते ?

(a) खण्डान्वयः

(b) दण्डान्वयः

(c) शब्दान्वयः

(d) अर्थान्वयः

Ans.a

15. संस्कृतभाषाकौशलस्य प्रामाणिक कौशलं विद्यते ?

(a) श्रवणम्

(b) पठनम्

(c) लेखनम्

(d) सम्भाषणम्

Ans.c

Read more:

REET 2022 Sanskrit Shikshan MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘संस्कृत शिक्षण’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘संस्कृत शिक्षण’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘‘संस्कृत शिक्षणविधि’‘ (Questions on Sanskrit Teaching Methods for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

Exit mobile version