MCQ on Teaching Method for REET: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है क्योंकि आगामी जुलाई माह में प्रदेश में REET परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में कई युवा शामिल होंगे यदि आप भी परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम के इस आर्टिकल में हम शिक्षण विधियों से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (MCQ on Teaching Method for REET) लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें.
शिक्षण विधियों से जुड़े ऐसे प्रश्न जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—MCQ on Teaching Methods for REET Exam 2022 Level 1 and 2
Q. निम्नांकित में से एक सामाजिक अध्ययन शिक्षण का उद्देश्य नहीं है
(a) व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करना
(b) समाज की संस्कृति एवं सम्मान का ज्ञान प्राप्त करना ।
(c) साहित्यक रचनाओं का आनन्द लेना ।
(d) प्रजातांत्रिक नागरिक गुणों का विकास करना।
Ans.c
Q. प्रत्येक बालक अपने आप में विशिष्ट होता है। इस कथन से तात्पर्य है कि –
(a) सभी बच्चों में समान विशेषताऐं नहीं होती।
(b) सभी बच्चे स्वभाव से चंचल होते है।
(c) सभी बच्चों के लिए एक समान पाठ्यचर्या सम्मान नहीं है।
(d) कोई भी दो बालक अपनी योग्यताओं व प्रतिभाओं में एक समान नहीं होते।
Ans.d
Q. पाठ्य वस्तु विश्लेषण से क्या स्पष्ट होता है ?
(a) शिक्षक का अभिप्राय
(b) विषय वस्तु का स्वरूप
(c) पाठ का उद्देश्य
(d) शिक्षण सहायक सामग्री की उपयोगिता
Ans.b
Q. शिक्षण प्रक्रिया से छात्रों के व्यवहारों में वांछित ……किया जाता है।
(a) सुधार
(b) उपचार
(c) परिमार्जन
(d) निर्देशन
Ans.c
Q. यदि आप कक्षा शिक्षण के दौरान किसी वस्तु को वास्तविक रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते तो निम्नांकित में से अन्य किसका उपयोग किया जाना क्षेष्ठकर रहेगा ?
(a) चित्र विस्तारक
(b) मॉडल
(c) रेखाचित्र
(d) श्यामपट्ट पर चित्र बनाना
Ans.a
Q. कविता शिक्षण में सस्वर पाठ का क्या उद्देश्य है ?
(a) काव्य पाठ का अभ्यास कराना
(b) काव्य के प्रति रूचि उत्पन्न करना
(c) कक्षा को अनुशासित रखना
(d) काव्य के भावों से अवगत करवाना
Ans.d
Q. विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है
(a) उनमें प्रतियोगी भावना विकसित करके
(b) पुरस्कार का लालच देकर
(c) देश की प्रतिष्ठित हस्तियों का उदाहरण देकर
(d) a व b दोनों
Ans.c
Q. उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान शिक्षण हेतु उपयोगी शिक्षण विधि है
(a) समस्या समाधान
(b) प्रदर्शन
(c) प्रोजेक्ट विधि
(d) उपरोक्त सभी
Ans.d
Q. शिक्षण कौशलों के विकास हेतु प्रयोग होने वाली विधि है
(a) विषय वस्तु विश्लेषण
(b) कार्य विश्लेषण
(c) सूक्ष्म शिक्षण
(d) अनुकराीय शिक्षा
Ans.c
Q. प्रोजेक्ट का चुनाव करते समय अध्यापक को क्या ध्यान में रखना चाहिए
(a) प्रोजेक्ट बालक के मानसिक स्तरनुकूल हो
(b) करके सीखने के सिद्धांत पर आधारित हो ।
(c) बालक की आवश्यकता के अनुभव हो ।
(d) उपरोक्त सभी
Ans.d
Q. भावात्मक पक्ष के उद्देश्यों के विश्लेषणकर्ता कौन है
(a) क्रथवाल व मसीहा
(b) सिम्पसन
(c) बी. एस. ब्लूम
(d) उपरोक्त सभी
Ans.a
Q. निम्नलिखित में से पाठ्यक्रम के संदर्भ में असंगत कथन है
(a) पाठ्यक्रम विषय से सम्बन्धित विकास पर ही बल देना है।
(b) इसमें केवल शिक्षण की विषयवस्तु ही सम्मिलित होती है।
(c) पाठ्यक्रम का क्षेत्र एक विषय तक ही सीमित है।
(d) पाठ्यक्रम सम्पूर्ण क्रिया-कलाप है।
Ans.c
Q. NCF 2005 के अंतर्गत स्कूली गणित के दर्शन से सम्बन्धित कथनों में से एक गलत कथन छांटिए ।
(a) बच्चे गणित से भयभीत होने के बजाय उसका आनन्द उठाए ।
(b) गणित में सूत्रों व यांत्रिक प्रक्रियाओं से आगे भी बहुत कुछ है।
(c) समस्या के समाधान की अनेक युक्तियां सीखे।
(d) गणित विषय पर सम्प्रेषण नहीं हो सकता।
Ans.d
Q. विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है
(a) उनमें प्रतियोगी भावना विकसित करके
(b) पुरस्कार का लालच देकर
(c) देश की प्रतिष्ठित हस्तियों का उदाहरण देकर
(d) a व b दोनों
Ans.c
Q. निम्नांकित में से किस विधि के अंतर्गत विद्यार्थी अधिकाधिक भाग लेते हैं ?
(a) प्रश्नोत्तर विधि
(b) निगमन विधि
(c) प्रदर्शन विधि
(d) पर्यवेक्षण विधि
Ans.a
Q. सृजनशीलता व नए विचारों के पोषण हेतु कौनसी विधि उपर्युक्त है ?
(a) ब्रेन स्टोमिंग
(b) व्याख्यान
(c) प्रदर्शन
(d) प्रश्नोत्तर विधि
Ans.a
Q. भाषा शिक्षण में क्रियात्मक अनुसंधान की निम्नांकित में से समस्या है।
(a) अशुद्ध उच्चारण
(b) वाक्य संरचना
(c) अशुद्ध लेखन
(d) उपरोक्त सभी
Ans.d
Q. निम्नलिखित में से अच्छे मूल्यांकन का उद्देश्य होना चाहिए-
(a) विद्यार्थी की अधिकाधिक त्रुटियों निकालना ताकि सुधारा जा सके।
(b) उसकी उपलब्धियों को मापकर अभिभावकों को बताना
(c) बार बार मूल्यांकन द्वारा बालक की सक्रियता बढ़ाना ।
(d) अधिगम की कमियों का निदान कर उपचार करना।
Ans.d
Q. एक अच्छा शिक्षक –
(a) कक्षान्तर्गत छात्रों से अन्तःक्रिया कोपाठ विकसित करता है।
(b) सामूहिक कार्यों में विद्यार्थियों के मध्य सक्रियता से अन्तःक्रिया करता है।
(c) समस्या समाधान हेतु निर्देशन की भूमिका निभाता हो
(d) उपरोक्त सभी
Ans.d
Read more:
आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु मनोविज्ञान (MCQ on Teaching Method for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.
Good Working