UPSSSC PET 2022: आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो पीईटी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है

Modern History Practice Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होना बाकी है उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा के 1 सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जोरो से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके आज के इस आर्टिकल में हम भारत के ‘आधुनिक इतिहास’ से जुड़े कुछ प्रश्नों को लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा के पैटर्न पर आधारित है इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़ लेवे.

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे—Question on Modern History of India For UPSSSC PET 2022

1. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान रौलट एक्ट ने किस कारण से सार्वजनिक आक्रोश उत्पन्न किया?

a) इसने धर्म की स्वतंत्रता को कम किया

b) इसने भारतीय परंपरागत शिक्षा को दबाया 

c) इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल जाने के लिए अधिकृत किया

d) इसने ट्रेड यूनियन की गतिविधियों को नियंत्रित किया

Ans- c

2. निष्क्रिय विरोध के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

a) महात्मा गांधी

b) बिपिन चंद्र पाल

c) बाल गंगाधर तिलक

d) अरविंद घोष

Ans- d 

3. निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया था?

a) लाहौर

b) लखनऊ

c) इलाहाबाद

d) रामगढ़

Ans- b 

4. महात्मा गांधी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया था?

a) खलीफा ने अंग्रेजों को शरण दी थी

b) गांधीजी ने अंग्रेजो के खिलाफ अपने आंदोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था 

c) खलीफा ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का समर्थन किया था

d) खलीफा गांधी जी के अच्छे मित्र थे

Ans- b 

5. किसने कहा कि यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा?

a) अंबेडकर

b) तिलक

c) लाला लाजपत राय

d) महात्मा गांधी

Ans- b 

6. जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्ति हुई थी, तो ब्रिटेन में निम्न में से किस एक पार्टी की सत्ता थी?

a) कंजरवेटिव पार्टी

b) लेबर पार्टी

c) लिबरल पार्टी

d) सोशलिस्ट पार्टी

Ans- b

7. भारत छोड़ो आंदोलन किस की प्रतिक्रिया में आरंभ किया गया?

a) कैबिनेट मिशन योजना

b) क्रिप्स प्रस्ताव

c) साइमन कमीशन रिपोर्ट 

d) वेवेल योजना

Ans- b

8. रौलट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था?

a) अबुल कलाम आजाद

b) गांधीजी

c) रवींद्रनाथ टैगोर

d) स्वामी श्रद्धानंद

Ans- d

9. लॉर्ड माउंटबेटन वायसराय के रूप में भारत आए

a) भारतीय उपमहाद्वीप को विभाजित करने की विशेष हिदायत  के साथ

b) यथासंभव भारत को संयुक्त रखने की विशेष हिदायत के साथ

c) जिन्ना की पाकिस्तान की मांग को स्वीकार करने की विशेष हिदायत के साथ

d) कांग्रेस का विभाजन स्वीकार करने हेतु राजी करने की विशेष हिदायत के साथ

e) उपरोक्त में से कोई नहीं / एक से अधिक

Ans- b 

10. 1946 का कैबिनेट मिशन 3 कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। निम्न में से कौन इसका सदस्य नहीं था?

a) लॉर्ड पैथिक लोरेंस

b) ए वी एलेग्जेंडर

c) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स

d) लॉर्ड एमरी

Ans- d 

11. गांधी जी को किसने सावधान किया था कि मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?

a) आगा खान

b) अजमल खान

c) हसन इमाम

d) मोहम्मद अली जिना

Ans- d

12. निम्नलिखित में से किस कारागार में पं. राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गई?

a) गोंडा

b) फैजाबाद

c) गोरखपुर

d) वाराणसी

Ans- c

13. निम्नलिखित में से कौन काकोरी कांड मुकदमे में सरकारी वकील था?

a) मोहनलाल सक्सेना

b) जगत नारायण मुल्ला

c) कृष्ण बहादुर

d) प्रभात चंद्र

Ans- b

14. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था?

a) जवाहरलाल नेहरू 

b) अबुल कलाम आजाद

c) आनंद मोहन बोस 

d) भूपेंद्र नाथ बोस

Ans- b 

15. निम्नलिखित में से किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी?

a) शांति घोष

b) सुनीति चौधरी

c) बीना दास

d) कल्पना दत्त (जोशी)

Ans- c  

Read more:

UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा में काम आएंगे, भारत के इतिहास से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़ें

UPSSSC PET EXAM: मौर्य साम्राज्य से जुड़े बेहद आसान लेवल के सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, एक बार जरूर पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने (Modern History Practice Question for UPSSSC PET) इतिहास से पूछे जाने वाले सवालों का अभ्यास किया. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

Leave a Comment