Mp Jail Prahari Result 2018:
MPPEB जेल विभाग के अंतर्गत प्रहरी की सीधी भर्ती परीक्षा 29 और 30 सितंबर 2018 को आयोजित की गई थी। जिसका पहला चरण ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से पूर्ण हो चुका है तथा इसकी आंसर की भी आ चुकी है अब बहुत जल्द ही इसका परीक्षा परिणाम भी पीईबी के द्वारा दी घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा में पास अभ्यार्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलावा पत्र पीईबी के द्वारा भेजा जाएगा द्वितीय चरण में चयनित अभ्यार्थियों का physical efficiency test and physical standards testसंपन्न कराया जाएगा इसके पश्चात सिलेक्टेड अभ्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा ।
जेल प्रहरी सीधी भर्ती के पदों में हुई बढ़ोतरी:
जेल विभाग के अंतर्गत प्रहरी कार्यपालक की सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर हुई भर्ती परीक्षा 2018 के तहत पदों की संख्या में 197 पदों की बढ़ोतरी की गई है आपको पता होगा कि पहले जेल विभाग के द्वारा कुल 475 पदों के लिए पीईबी ने ऑनलाइन फॉर्म जमा कराए थे अब इसके संबंध में PEB ने नई सूचना जारी की है जिसमें पदों की संख्या बढ़कर अब 672 हो गई है इसमें अनुसूचित जाति के 45 पद अनुसूचित जनजाति के 67 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 5 पद बढ़ाए गए हैं तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 80 पदों की बढ़ोतरी हुई है आचार संहिता के चलते PEBने इस परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया है संहिता के प्रभावहीन होने के पश्चात पीईबी बहुत जल्द ही जेल विभाग के अंतर्गत प्रहरी का रिजल्ट घोषित करने वाले हैं।
Jail Prahari Exam Events Important Dates
Online exam date answer key 29 &30 september 2018
Answer key(Official website) Click here
Expected date for publishing of result comming soon
Total number of Vacancy 672
Previous Years(2017) Cut Off Marks:
दोस्तों पिछले साल 2017 में जेल विभाग के अंतर्गत पहरी की सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में जो कट ऑफ रहा था वह इस प्रकार है.
Cut off marks 2017
Category Gender Cut Off Marks
ST Female 51.52
Other 56.55
SC Female 58.85
Other 65.74
OBC Female 66.86
Other 71.73
GENERAL(UR ) Female 60.67
Other 73.65
दोस्तों ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारी आप हमारी वेबसाइट exambaaz.com को बुकमार्क अवश्य कर लीजिए क्योंकि हम आपके लिए ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आते रहते हैं इसके साथ ही आप हमारी फेसबुक पेज को भी लाइक अवश्य कीजिएगा क्योंकि इस में आपको मिलेंगे डेली करंट अफेयर्स और आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में उपयोगी जानकारी,इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!
जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारी –
UP POLICE CONSTABLE PHYSICAL TEST ( सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे)
BRAND AMBASSADOR LIST 2018 IN HINDI
INTERNATIONAL SUMMIT 2018 (IN HINDI)