MP Patwari Exam Analysis [16 March 2023]: कैसा? रहा आज की पहली शिफ्ट का पेपर, यहां देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

MP Patwari 2023 16 March 1st Shift Exam Analysis: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से प्रारंभ हो चुका है जिसमें  मध्य प्रदेश में सरकारी जॉब पाने की इच्छा लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं आज 16 मार्च 2023 परीक्षा के दूसरे दिन दोनों Shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. अब जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है वे यह जानने की इच्छुक होंगे की परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गए मेमोरी पर आधारित प्रश्नों तथा एग्जाम का सटीक एनालिसिस आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

कैसी रही आज की परीक्षा?

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 तक आयोजित की गई परीक्षा देकर एग्जाम हॉल से बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के पैटर्न में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला कल की तरह आज भी परीक्षा काले बल इजी से मॉडरेट ही रहा पटवारी चयन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार आज लगभग 60 से 65 सवाल गणित और तर्कशक्ति के टॉपिक से पूछे गए जो कि काफी आसान थे. इसके अलावा मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया गया .

कल के पेपर की तरह हिंदी में पूछे गए सवाल बेहद आसान थे, जो कि काफी स्कोरिंग साबित हुए. प्रबंधन और कंप्यूटर के टॉपिक से बेसिक लेवल के प्रश्न पूछे गए. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नों के सब्जेक्ट वाइज डिवाइड ना होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई ओवरऑल पेपर की बात की जाए तो पेपर आसान था. Analysis के आधार पर आज का एवरेज स्कोर 130 से 144 की मध्य रहा.

आज 16 मार्च 2023 को पहली शिफ्ट में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवालMP Patwari 2023 16 March 1st Shift Exam Analysis Memory Based Question

सामान्य हिंदी (Easy)

  • सामान्य हिंदी  के लगभग 25 सवाल आज पूछे गए.
  • हिंदी में अलंकार से प्रश्न  पूछे गए.
  • तत्सम और तद्भव शब्द से भी एक से दो प्रश्न पूछे गए.
  • संधि पर  समास से भी 1-1 प्रश्न पूछे गए.
  • दो से तीन सवाल वाक्य शुद्धि से पूछे गए.

सामान्य विज्ञान (Easy to Moderate)

  • सामान्य विज्ञान कि लगभग 25 प्रश्न आज की पहली शिफ्ट में पूछे गए.
  • विज्ञान में तीन से चार सवाल पर्यावरण प्रदूषण से पूछे गए.
  • अम्ल क्षार और लवण से भी एक से दो प्रश्न पूछे गए.
  • धातु और अधातु से एक प्रश्न पूछा गया.
  • प्रकाश के टॉपिक से भी आज प्रश्न देखने को मिले.
  • तापमान से परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया.
  • ओम के नियम के प्रश्नों को भी आज की शिफ्ट में शामिल किया गया.
  • केमिकल सूत्र से भी 2 प्रश्न पूछे गए.
  • विटामिन डी से जुड़े प्रश्न भी परीक्षा में पूछे गए.
  • आज की शिफ्ट में भी रोग पर आधारित प्रश्न थे.
  • विटामिन ए का रासायनिक नाम बताइए.
  • एंटीबॉडी का निर्माण कहां होता है.
  • कोशिका का रसोईघर किसे कहते हैं.
  • बॉक्साइट किसका अयस्क है.
  • दोलन किस प्रकार की गति करता है.

कंप्यूटर ज्ञान (Moderate)

  • कंप्यूटर के लगभग 20 प्रश्न आज की शिफ्ट में पूछे गए.
  • MS Excel short key से 2-3 सवाल.
  • Power Point से 1 Question
  • Fireball 1 Question
  • cash memory 1 Question
  • operating system 2-3 Question
  • full form and extension
  • hard disk
  • window version

सामान्य अंग्रेजी (Easy to Moderate)

  • अंग्रेजी में 24 से 25 सवाल आज लगभग पूछे गए.
  • Hopeful का antonyms  पूछा गया.
  • idom – Hold ones horses  पूछा गया.
  • Narration से 2 Question पूछे गए He said to his brother “we should go to Pachmarhi for peace”.
  • Error detection  से भी दो से तीन प्रश्न पूछे गए.
  • voice 3-4 Question पूछे जा रहे हैं.
  • Synonyms से भी प्रश्न पूछे गए.

सामान्य गणित (Moderate)

  • आज की पहली शिफ्ट में गणित के 35 से 40 प्रश्न पूछे गए.
  • कार्य और समय से तीन से चार प्रश्न पूछे गए.
  • साधारण ब्याज से भी एक प्रश्न पूछा गया.
  • मिश्रण और अनुपात से भी एक एक प्रश्न पूछे गए.
  • समय और दूरी से 3 प्रश्न पूछे गए.
  • नल/टंकी से एक सवाल पूछा गया.
  • नाव/धारा से भी प्रश्न पूछे गए.
  • 1 सवाल साझेदारी के टॉपिक से पूछा गया.
  • प्रायिकता में नीली हरी और लाल गेंदों से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.
  • एक प्रश्न त्रिकोणमिति से भी पूछा गया.
  • सिंपलीफिकेशन से 3 से 4 प्रश्न पूछे गए.
  • बहुभुज और मेंसुरेशन से भी दो से तीन प्रश्न पूछे गए.
  • ऊंचाई और दूरी के भी एक से दो प्रश्न पूछे गए.
  • एक सवाल घातांक और करणी का भी था.
  • आयु से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया.

सामान्य ज्ञान (Easy to Moderate)

  • सामान्य ज्ञान के टॉपिक से लगभग 20 सवाल पूछे गए.
  • खजुराहो महोत्सव कहां होता है.
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में कितना मीटर वाला फेंका है.
  • नाबार्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में हुई.
  • मंदसौर में पशुपतिनाथ के कितने मुख हैं.
  • सत कुंडा महल कहां स्थित है.
  • रूप सिंह स्टेडियम में पहला वनडे मैच कब खेला गया.
  • मध्य प्रदेश लघु सूक्ष्म विभाग की स्थापना कब हुई.
  • भरतनाट्यम कहां का नृत्य है.
  • संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है.
  • खजुराहो नृत्य महोत्सव की क्रम से जुड़ा प्रश्न पूछा गया.
  • बहुति जलप्रपात से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.

तार्किक अभियोग्यता (Easy)

  • आज की पटवारी की पहली शिफ्ट में तर्कशक्ति से लगभग 24 सवाल पूछे गए.
  • रीजनिंग में सीरीज के सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाए.
  • नंबर एनालॉजी से दो से तीन प्रश्न पूछेगा.
  • अल्फाबेट सीरीज से दो से तीन सवाल पूछे गए.
  • कोडिंग डिकोडिंग के 2 सवाल.
  • एक प्रश्न ब्लड रिलेशन से पूछा गया
  • एक सवाल डाइस से भी पूछा गया.
  • तीन सवाल सीटिंग अरेंजमेंट से पूछे गए.
  • दो से तीन प्रश्न नंबर सीरीज से पूछे गए.
  • 1 से 2 सवाल मैथमेटिकल ऑपरेशन से जुड़े थे.

सामान्य प्रबंधन (Moderate)

आज की शिफ्ट में सामान्य प्रबंधन के लगभग 19 से 20 प्रश्नों को शामिल किया गया जो कि आसान थे जबकि कुछ प्रश्नों की भाषा थोड़ी कठिन थी जिन्हें समझने में कठिनाई हुई.

MP Patwari 2023: मध्य प्रदेश में आज होगी पटवारी भर्ती परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे सामान्य कंप्यूटर से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! पटवारी भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment