Site icon ExamBaaz

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से संबंधित कुछ इस लेवल के प्रश्न

MP Patwari Exam General Knowledge Questions: मध्य प्रदेश के युवाओं को लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार था। जो कि अब समाप्त हो चुका है, 15 मार्च 2023 से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन बोर्ड में परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए एडमिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यहां पर हम सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न—General Knowledge Questions For MP Patwari Exam

1. निम्नलिखित पुग्मों में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?/Which of the following pairs is not correctly matched?

(a) बंजारा – गरबा/Banjara – Garba 

(b) कोरकू – चटकोरा /Korku – Chatkora

(c) मुड़िया – छेरता/Mudiya – Chherta 

(d) भारिया – रीना /Bhariya – Reena

Ans- d 

2. मोवासी, बवारी, नहाला और बोडोमा किस जनजाति की उपजातियाँ हैं?/Mowasi, Bawari, Nahala and Bodoma are sub-castes of which tribe

(a) बैगा/Baiga 

(b) भारिया/ Bhariya

(c) कोल/Cole

(d) कोरकू/ Korku

Ans- d 

3. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी जनजाति मध्य प्रदेश में निवास नहीं करती है? /Which of the following tribes does not live in Madhya Pradesh?

(a) कोल/ Cole

(b) भीत/ Bhil

(c) जारवा/ Jarawa  

(d) पनिका/ Panika

Ans- c 

4. मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?/ Which is the second largest tribe of Madhya Pradesh?

(a) भील /Bhil 

(b) बैगा/ Baiga

(c) गोण्ड / Gond

(d) कोल/ Cole

Ans- c 

5. चटकोरा नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?/Chatkora dance is related to which tribe?

(a) कोरकू/ Korku

(b) सहरिया /Sahariya

(c) भील/Bhil

(d) कॅवर/Caver

Ans- a 

6. मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन-सा है?/Which is the state game of Madhya Pradesh?

(a) क्रिकेट/Cricket

(b) हॉकी/Hockey

(c) मलखम्भ/Malkhamb

(d) शतरंज/ Chess

Ans- c 

7. वर्ष 1947 में सेण्ट्रल इण्डिया के प्रदेशों को कितने भागों में विभाजित किया गया था? Into how many parts were the territories of Central India divided in the year 1947?

(a) 2 

(b) 4

(c) 5

(d) 8

Ans- b 

8. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?/When was the State Reorganization Commission established?

(a) 29 अगस्त, 1953/ 29 August, 1953 

(b) 29 दिसम्बर, 1953 /29 December, 1953

(c) 28 अगस्त, 1953/28 August, 1953

(d) 29 दिसम्बर, 1954/ 29 December, 1954

Ans- b  

9. निम्न में से किस नगर का नाम चन्द्रशेखर आजाद नगर घोषित किया गया है? /Which of the following city has been declared as Chandrashekhar Azad Nagar?

(a) भाबरा /Bhabra

(b) झाबुआ/Jhabua

(c) रतलाम/Ratlam

(d) सतना/ Satna

Ans- a

10. 10वाँ सम्भाग किसे बनाया गया है?Who has been made the 10th division?

(a) होशंगाबाद/Hoshangabad

(b) रीवा /Rewa 

(c) शहडोल/Shahdol

(d) इन्दौर/Indore

Ans- c 

11. मध्य प्रदेश में कितने सम्भाग एवं जिले हैं?/How many divisions and districts are there in Madhya Pradesh?

(a) 10 सम्भाग और 45 जिले /10 divisions and 45 districts 

(b) 50 सम्भाग और 10 जिले/50 divisions and 10 districts

(c) 10 सम्भाग और 51 जिले /10 divisions and 51 districts

(d) 10 सम्भाग और 52 जिले/10 divisions and 52 districts

Ans- d 

12. निम्नलिखित में से कौन राज्य पुनर्गठन आयोग का सदस्य नहीं था?/Who among the following was not a member of the States Reorganization Commission ? 

(a) सैयद फजल अली/Syed Fazal Ali 

(b) पं. हृदयनाथ कुंजरू/Pt. Hridaynath Kunzru 

(c) डॉ. के एम पर्णिक्कर/Dr. KM Panicker

(d) विष्णु दत्ता/Vishnu Dutta

Ans- d 

13. भोपाल को पृथक् जिला कब बनाया गया था?/When was Bhopal made a separate district?

(a) 26 नवम्बर, 1972 

(b) 30 नवम्बर, 1972

(c) 26 अक्टूबर, 1972

(d) 30 अक्टूबर, 1972

Ans- a 

14. छत्तीसगढ़ के गठन के पूर्व मध्य प्रदेश में कितने जिले थे?

How many districts were there in Madhya Pradesh before the formation of Chhattisgarh?

(a) 50

(b) 60 

(c) 61

(d) 55

Ans- c 

15. 30 जून, 1998 को सिंहदेव कमेटी की अनुशंसा पर कितने जिलों का गठन किया गया था?

How many districts were formed on June 30, 1998 on the recommendation of the Singhdeo Committee?

(a) 6

(b) 12

(c) 5

(d) 10

Ans- a 

Read More:-

MP Patwari Exam 2023: 15 मार्च से प्रारंभ होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, मध्य प्रदेश करंट अफेयर से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए ‘MP करंट अफेयर्स’ से जुड़े इन सवालों पर डाले एक नजर!

Exit mobile version