MP Patwari Exam 2023: 15 मार्च से प्रारंभ होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, मध्य प्रदेश करंट अफेयर से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Madhya Pradesh Current Affair MCQ Test: मध्य प्रदेश राजस्व विभाग की ओर से पटवारी के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया हेतु परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जाना है जिसका समय अब धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति बनाकर प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले मध्य प्रदेश करंट अफेयर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (Madhya Pradesh Current Affair MCQ Test) को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

मध्य प्रदेश करंट अफेयर पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Madhya Pradesh current affair MCQ test for MP Patwari Exam 2023

1. सितम्बर 2021 में किस जिले के चिन्नौर चावल को GI टैग प्रदान किया गया है ? 

Which district’s Chinnaur rice has been given GI tag in September 2021 ?

a) बुराहनपुर

b) बालाघाट

c) रीवा

d) शहडोल

Ans- b

2. 4 दिसम्बर 2022 को पहली बार आयोजित नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया गया?

Where was the National Wheelchair Cricket Tournament organized for the first time on 4th December 2022?

a) इंदौर

b) ग्वालियर

c) भोपाल

d) जबलपुर

Ans- c

3. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सेना की आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स लेब स्थापित की गई है?

At which place in Madhya Pradesh, the Army’s Artificial Intelligence Lab has been established?

a) महू

b) नीमच

c) ग्वालियर

d) शिवपुरी

Ans- a 

4. मध्य प्रदेश की खिलाड़ी रूबिना फ्रांसिस को मध्य प्रदेश गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया, ये किस खेल से सम्बंधित है ?

Madhya Pradesh player Rubina Francis was honored with Madhya Pradesh Gaurav Samman 2022, it is related to which sport ?

a) पैरापिस्टल शूटर

b) हॉकी

c) लॉग जॅप

d) मलखम

Ans- a 

5. किस योजना के तहत युवाओं को प्रदाय केंद्रों से राशन को पीडीएस शॉप तक पहुंचाने लिए अधिकृत किया गया है ?

Under which scheme youth have been authorized to deliver ration door to door?

a) मुख्यमंत्री राशन योजना

b) राशन प्रमाणिकता योजना

c) हर-घर राशन योजना

d) मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना

Ans- d 

6. मध्य प्रदेश के ओम्कारेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य की कितने फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है?

How many feet tall statue of Adi Guru Shankaracharya is being installed at Omkareshwar in Madhya Pradesh?

a) 51 फीट

b) 108 फीट

c) 151 फीट

d) 251 फीट

Ans- b

7. मध्य प्रदेश के किस व्यक्ति को 2022 साहित्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया

Which person from Madhya Pradesh has been awarded the Padma  Shri for literature in 2022?

a) N.P. मिश्रा

b) पं. रामसहाय पाण्डे

c) अवध किशोर जड़िया

d) दुर्गा बाई व्यास

Ans- c 

8. 16 जनवरी 2022 को जाने माने गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन हो गया, ये मध्य प्रदेश के किस जिले मे जन्मे थे?

Eminent lyricist Ibrahim Ashk passed away on 16 January 2022. He was born in which district of Madhya Pradesh?

a) धार

b) गुना

c) मंदसौर

d) हर्दा

Ans- c 

9. पद्मश्री प्राप्त बंशी कौल का हाल ही में निधन हो गया, ये किस कला से सम्बंधित है?

Padma Shri recipient Banshi Kaul who passed away recently is related to which art?

a) चित्रकला

b) रंगकर्म

c) संगीतकार

d) खेल

Ans- b 

10. पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहलाये जाने वाले अब्दुल कादीर खान मध्य प्रदेश के किस जिले में जन्में थे?

In which district of Madhya Pradesh, Abdul Qadir Khan, who is called the father of Pakistan’s nuclear programme, was born?

a) भोपाल

b) इंदौर

c) अशोकनगर

d) शिवपुरी

Ans- a 

11. पेमा फाल्या जिनका 2021 में निधन हुआ है, किस जनजाति की चित्रकला से सम्बंधित है?

Pema Phalya who passed away in 2021 was associated  with which tribal painting?

a) गोंड

b) भील

c) बेगा

d) अगरिया

Ans- b 

12. मध्य प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कहाँ निर्मित की गई है ?

Where has the longest railway tunnel of Madhya Pradesh Constructed ? 

a) इंदौर, धार

b) रीवा, सीधी

c) मंदसौर, नीमच

d) शिवनी, बालाघाट

Ans- b 

13. मध्य प्रदेश की किस यूनिवर्सिटी में मालवा शोध पीठ स्थापित की जा रही है?

In which University of Madhya Pradesh, Malwa Research Chair is being established?

a) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

b) महिर्षि पाणिनी विश्वविद्यालय

c) विक्रम विश्वविद्यालय

d) माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय

Ans- c 

14. मध्य प्रदेश के किस अभ्यारण्य में देश की पहली टाइगर सफारी शुरू की गई हैं?

In which sanctuary of Madhya Pradesh, the country’s first tiger safari has been started?

a) नोरोदेही अभ्यारण्य सागर

b) रातापानी अभ्यारण्य रायसेन

c) रालामण्डल अभ्यारण्य इंदौर

d) घाटी गांव अभ्यारण्य ग्वालियर

Ans- b 

15. मध्य प्रदेश का पहला घुड़सवारी स्कुल किस यूनिवर्सिटी परिसर में खोला जाएगा?

The first horse riding school of Madhya Pradesh will be opened in which University Council ?

a) विजयाराज सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर

b) राजाभोज विश्वविद्यालय भोपाल

c) नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर

d) महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन

Ans- c 

Read More:

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए ‘MP करंट अफेयर्स’ से जुड़े इन सवालों पर डाले एक नजर!

MP Patwari Exam 2023: कुछ ही दिनों बाद होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य प्रबंधन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!


Spread the love

Leave a Comment