MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए ‘MP करंट अफेयर्स’ से जुड़े इन सवालों पर डाले एक नजर!

Spread the love

MP General Awareness MCQ For MP Patwari: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा एवं ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के लिए 15 मार्च 2023 से परीक्षा आयोजित की जानी है। ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगर आप भी प्रदेश में पटवारी बनने की चाह लिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो अब परीक्षा के अंतिम दिनों में आप को अधिक से अधिक रिवीजन के माध्यम से अपनी तैयारी को और बेहतर बनाना जरूरी हो जाता है। यहां पर हम मध्य प्रदेश के करंट अफेयर्स पर आधारित कुछ ऐसे रोचक सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना हैI

परीक्षा हॉल में जाने से पहले मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन सवालों को जरूर पढ़ें—MP General Awareness objective Questions

1.  देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी मध्य प्रदेश में कहाँ स्थापित की जा रही है

Where is the country’s first women’s cricket academy being set up in Madhya Pradesh?

a) भोपाल

b) होशंगाबाद

c) शिवपुरी

d) जबलपुर

Ans- c 

2. साहित्यकार मन्नू भण्डारी जिनका हाल ही मे निधन हुआ, मध्य प्रदेश के किस जिले संबंधित है ?

Writer Mannu Bhandari who passed away recently belongs to which district Madhya Pradesh ?

a) सीधी

b) मंदसौर

c) मण्डला

d) देवास

Ans- b

3. बजट 2022-23 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत कितनी राशि व्यय का प्रावधान किया गया है?

What amount of expenditure has been provisioned under the National Rural Employment Guarantee Scheme in the budget 2022-23 ?

a) 2200 करोड़

b) 2500 करोड़

c) 3500 करोड़

d) 4000 करोड़

Ans- c 

4. 2022 में गोंड चित्रकार दुर्गा बाई व्यास को पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित किया गया इनका सम्बंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

Gon painter Durga Bai Vyas was honored with Padma shri award in 2022. He belongs to which district of Madhya Pradesh?

a) अलीराजपुर

b) डिंडोरी

c) रीवा

d) सागर

Ans- b

5. 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चम्पियनशिप 2022 में मध्य प्रदेश के किस पैरा स्वीमर ने रजत पदक जीता है?

Which para swimmer of Madhya Pradesh has won the silver medal in the 37th  National Para Swimming Championship 2022? 

a) सत्येंद्र सिंह लोहिया

b) रूबिना फ्रांसिस

c) विनित शर्मा

d) सुप्रीया जाटव

Ans- a 

6. किशोर कुमार सम्मान 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ? 

Who has been honored with Kishore Kumar Samman 2022 ? 

a) आशा भोसले

b) श्रेया घोशाल

c) अनुराधा पोडवाल

d) सुनिधी चौहान

Ans- c 

7. मध्य प्रदेश गवर्नमेंट की माँ तुझे प्रणाम योजना किस विभाग की योजना है

Maa Tujhe Pranam Yojana of Madhya Pradesh Government  is a scheme of which department ?

a) कृषि विभा

b) ऊर्जा विभाग

c) ग्रामीण विकास विभाग

d) खेल विभाग

Ans- d 

8. प्रदेश का पहला संविधान पार्क मध्य प्रदेश के किस जिले मे बनाया जाएगा ?

Country’s first Constitution Park will be built in which district of Madhya Pradesh?

a) महू

b) शाजापुर

c) देवास

d) शिवनी

Ans- c 

9. 36वें राष्ट्रीय खेल जिनका आयोजन हाल ही मे गुजरात में किया गया, इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ने कितने पदक प्राप्त किये?

How many medals did Madhya Pradesh get in the 36th National Games which  were organized recently in Gujarat?

a) 35

b) 42

c) 66

d) 80

Ans- c 

10. मध्य प्रदेश का कौनसा नेशनल पार्क टॉय ट्रेन चलाने वाला देश का पहला नेशनल पार्क बन गया है?

Which National Park of Madhya Pradesh has become the first National park in the country to run a toy train?

a) कान्हा किसली

b) बांधव गढ़

c) संजय गांधी

d) वन विहार

Ans- d 

11. हाल ही में मध्य प्रदेश वन्य जीव बोर्ड ने किस टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी है

Which tiger reserve has been approved by the Madhya Pradesh Wildlife Board recently?

a) गंगऊ टाइगर रिजर्व

b) दुर्गावती टाइगर रिजर्व

c) आचानकमार टाइगर रिजर्व

d) सरदारपुर टाइगर रिजर्व

Ans- b

12. अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का 59वां अधिवेशन मध्य प्रदेश मे कहा आयोजित किय गया?

Where was the 59th session of All India Ayurveda Mahasammelan organized  in Madhya Pradesh?

a) भारत भवन, भोपाल

b) जनजाति संग्रहालय, भोपाल

c) कालीदास अकादमी, उज्जैन

d) अलाउद्दीन खाँ संगीत अकादमी, मेहर

Ans- c 

13. नशा मुक्ती अभियान में देश मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश के किस जिले को सम्मानित किया गया है?

Which district of Madhya Pradesh has been honored for its excellent  performance in the drug de-addiction campaign in the country?

a) छतरपुर

b) सिंगरौली

c) दतिया

d) बुराहनपुर

Ans- c 

14. राष्ट्रीय जुनियर हॉकी टीम में चयनित खुशबू खान का सम्बंध मध्य प्रदेश के किस जिले  से है?

Khushboo, who was selected in the National Junior Hockey team, belongs to  which district of Madhya Pradesh?

a) भोपाल

b) इंदौर

c) अलीराजपुर

d) भिण्ड

Ans- a 

15. राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान 2021 के लिए किस संस्था को प्रदान किया गया ? 

Which organization was conferred with the National Mahatma Gandhi Award for 2021?

a) अखिल विश्व गायत्री परिवार

b) भटके विमुक्त सामाजिक संस्थान

c) ग्रामीण विकास विज्ञान समिती, जोधपुर

d) कस्तुरबा सेवा ट्रस्ट

Ans- c 

Read More:-

MP Patwari Science: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए विज्ञान के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें!

MP Patwari Exam 2023: कुछ ही दिनों बाद होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य प्रबंधन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!


Spread the love

Leave a Comment