Site icon ExamBaaz

MP Police SI vacancy 2020: सम्पूर्ण जानकारी Selection Process, Exam Pattern, Exam Dates, Eligibility

MP Police SI vacancy 2019

MP Police SI vacancy

MP Police SI vacancy 2020

दोस्तों, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें एक अच्छे स्ट्रेटजी प्लान की आवश्यकता होती है जिससे हम आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें इस पोस्ट में हम जानेंगे मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर (SI, Subedar, Platoon Commander) भर्ती परीक्षा 2020 में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं टिप्स जोकि आपको इस परीक्षा में सफल होने के लिए निश्चित रूप से मददगार साबित होंगे

सबसे पहले जान लेते हैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जोकि इस परीक्षा (MP Police SI vacancy 2019) में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक है

Education Qualification For MP SI Exam :

मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (MP Police SI vacancy 2020) मैं सम्मिलित होने के लिए आपको कम से कम Graduation or Bachelor’s Degree (Any Recognized University) या  इसके समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है.आपको बता दें कि परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व आपका स्नातक कंप्लीट होना चाहिए MP SI

MP Police SI Age Limit:

उम्मीदवार की आयु अंतिम भर्ती के आधार पर 18 से 28 वर्ष और ओबीसी / एससी / एसटी के लिए 18-33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

About Exam MP SI Exam :

प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) , सूबेदार, उप-निरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर के तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों की भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। सभी योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 17 अगस्त 2019 से प्रारंभ से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बारे में अधिक विवरण नीचे दिया गया है।

आजकल कॉम्पीटिशन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम बहुत ज्यादा टफ हो जाता है। ऐसे में परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयारी किस प्रकार की जाए इस समस्या का सामना कर रहे उम्मीदवार। इसलिए, यहाँ हम MP Vyapam द्वारा आयोजित तकनीकी / गैर-तकनीकी डाक परीक्षा के लिए नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न प्रदान कर रहे हैं।

MP SI Exam Technical Posts:

Non-Technical Posts:

MP Police SI Selection Process:  

मध्यप्रदेश  SI परीक्षा मैं पहले लिखित परीक्षा होगी इसके पश्चात द्वितीय चरण में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट (PET)  एवं अंत में साक्षात्कार होगा

MP Police SI vacancy 2019 लिखित परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य जानना अति आवश्यक है जो कि इस प्रकार है

Sr. No. Paper Type of Posts Duration Max. Marks
1. Science (Physics, Chemistry & Maths) For Technical Only 02:00 Hours 100
2. Proficiency in Hindi and English & General Knowledge Both Technical & Non-Technical Posts 03:00 Hours 200 (70+30+100)

NOTE: लिखित परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी

अब जान लेते हैं विस्तार से मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का सिलेबस

MP Police SI Syllabus 2019

mp police bharti 2019

Paper-I (only Technical Posts) : टेक्निकल पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही इस पेपर में सम्मिलित होंगे इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि ग्रेजुएशन लेवल के होंगे

Physics :- 33 marks

Chemistry :- 33 marks

Maths :- 34 marks

गणित – सरलीकरण, औसत, प्रतिशत, समय और कार्य, क्षेत्र, लाभ और हानि, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और गति, निवेश, एचसीएफ एलसीएम, समस्या पर उम्र, बार ग्राफ, चित्रांकन ग्राफ, पाई चार्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। तिथि व्याख्या वह खंड है जिस पर ध्यान केंद्रित किया जाना है।

भौतिकी – भौतिकी, इकाइयाँ, आयाम, क्षेत्र, स्केलर मात्रा और तत्व की गणना, परिकलन, गुरुत्वाकर्षण, घर्षण, तरल पदार्थ में गति, परिपत्र गति, गुरुत्वाकर्षण, पदार्थ के गुण-तापमान, आंतरिक ऊर्जा, दोलन, लहरें आदि।

रसायन विज्ञान – विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान, अकार्बनिक रसायन विज्ञान, कार्बनिक रसायन विज्ञान, जैव-अणु, पॉलिमर, और ड्रग्स, भौतिक रसायन विज्ञान, भौतिक रसायन विज्ञान – एक आणविक दृष्टिकोण आदि।

Paper-II (for both Technical & Non-Technical: सेकंड पेपर को टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले दोनों तरह के उम्मीदवारों को देना कंपलसरी है  इस पेपर में अंग्रेजी 30 नंबर एवं हिंदी भाषा 70 नंबरतथा जनरल नॉलेज से 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे इस पेपर में पूछे जाने वाले विषयों से संबंधित जानकारी इस प्रकार है

English (10+2 Level) – 30 Marks 

1- Tenses

2- Modals

3- Determiners

4- Articles

5- Voices

6- Narration

7- Prepositions

8- Clauses

An unseen passage with a variety of questions including marks for vocabulary such as word formation and inferring meaning.

The passages could be any of the following two types:-

(a) Factual passages- e.g. instructions, descriptions, reports.

(b) Discursive passages- involving opinion e.g. argumentative, persuasive.

पाठ्यक्रम हिंदी (10+2 स्तर) – 70 Marks

भाषा बोध-

शब्द निर्माण- (उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास)

समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द

अनेकार्थी शब्द

विलोम शब्द

पर्यायवाची शब्द

वाक्यांश के लिए एक शब्द

भाव पल्लवन/भाव विस्तार

वाक्य – अशुद्धि संशोधन

वाक्य परिवर्तन

मुहावरे/ लोकोक्तियाँ

समास विग्रह तथा समास के भेद

संक्षिप्तीकरण

पारिभाषिक, तकनीकी शब्दों का प्रयोग

वाक्य भेद (रचना, अर्थ के आधार पर) वाक्य रूपांतर

शब्द युग्म

बोली, विभाषा, मातृभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा

मुहावरे/ लोकोक्तियों का वाक्य में प्रयोग

काव्य बोध-

काव्य की परिभाषा – भेद, मुक्तक काव्य, प्रबंध काव्य (महाकाव्य, खण्डकाव्य)

रस – परिभाषा, अंग, भेद और उदाहरण

अलंकार – वक्रोक्ति, अतिशयोक्ति, अन्योक्ति

छंद – गीतिका, हरिगीतिका, उल्लाला, रोला

रस परिचय, अंग, रस भेद – उदहारण सहित अलंकार

छंद, काव्य की परिभाषा एवं काव्य के भेद काव्य गुण

क्षेत्रीय बोली – पहेलियाँ, चुटकुले, लोकगीत, लोक कथाओं का परिचय तथा खड़ी बोली में उनका अनुवाद

म.प्र. से प्रकाशित होने वाली हिंदी भाषा की पत्र पत्रिकाओं की जानकारी

अपठित बोध-

एक गद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न

एक पद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न

General Knowledge – 100 Marks

सामान्य ज्ञान के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, गणित, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, सामाजिक अध्ययन के ज्ञान के अलावा सामान्य अभिरुचि, तर्क और ज्ञान के आधार पर मध्य प्रदेश की सामान्य जानकारी पर आधारित होगा। सामान्य बुद्धि क्षमता आदि

MP SI Physical Measurement Test (PMT)

Particulars Male Female
Height 167.5 cms 152.4 cms
Chest 81-86 cms (minimum 05 cms expansion compulsory) N/A

Physical Endurance Test (PET) For MP SI

Male Female Ex-Servicemen
800 meters Race 2 minutes 40 seconds 3 minutes 30 seconds 3 minutes 15 seconds
Long Jump 13 feet 10 feet 10 feet
Shot-put 19 feet (7.260 KGs) 15 feet (4 KGS) 15 feet (7.260 KGs)

साक्षात्कार (Interview)

फिजिकल टेस्ट में योग्य उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 10 होंगे।

How to Prepare For MP SI Exam 2019?

दोस्तों, MP Police SI vacancy 2019 का सिलेबस जानने के पश्चात इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छी रणनीति बनाना  बहुत आवश्यक है क्योंकि बिना रणनीति के इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना बहुत कठिन है इसीलिए कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना आवश्यक है जिससे इस परीक्षा में सफलता सुनिश्चित की जा सके

Also Read:  MP Police Constable Recruitment 2019: Syllabus PDF, Exam Pattern, Selection Process

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने MP SI  Exam 2019 मैं सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपके साथ साझा की हैं यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले  मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक अवश्य कीजिए यहां पर आप MP SI Exam से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त कर पाएंगे

Related Articles

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version