Site icon ExamBaaz

MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत ‘पर्वत और पठार’ से पूछे जाने वाले इन सवालों से, परीक्षा में 1 से 2 नंबर पक्के करें

EVS MCQ for Samvida Varg 3: मध्यप्रदेश में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के अंतिम चरणों की परीक्षा का आयोजन जारी है जिसने रोजाना हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं MPPEB के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के 13000 से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी यदि आपका एग्जाम भी आने वाली Shift होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है अभी तक के एग्जाम के Analysis के अनुसार पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले सवालों का स्तर थोड़ा कठिन है इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पर्वत,पठार और मरुस्थल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में मददगार साबित हो सकते हैं.

पर्यावरण अध्ययन से परीक्षा में पूछे जा रहे हैं संभावित सवाल यहां पढ़ें—MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam EVS Practice Question Answer

1.रेत के टीले या रेत के पहाड़ नीचे दिए गए शहरों में से कहां पाए जाते हैं?

(a) आबू धाबी

(b) बर्लिन

(c) थिम्पू

(d) काबुल

Ans.a

2. एक ऐसा ज्वालामुखी जिसके फिर से फूटने की उम्मीद नहीं है, उसे…… कहा जाता है।

(a) सिन्डर कोन

(b) मोरेन

(c) लावा

(d) विलुप्त ज्वालामुखी

Ans.d

3. माउंट एवरेस्ट इनमें से कौन से देश का एक भाग है?

(a) म्यांमार का

(b) भारत का

(c) तिब्बत का

(d) नेपाल का

Ans.d

4. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है?

(a) दक्कन का पठार

(b) मालवा का पठार

(c) छोटा नागपुर का पठार

(d) तिब्बत का पठार

Ans.d

5. निम्नलिखित में से कौन कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार है।

(a) हिमालय का

(b) तिब्बत का

(c) शान पठार का

(d) प्रायद्वीप पठार का

Ans.d

6. निम्नांकित में से भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी का नाम बताइए?

(a) माउण्ट के-2

(b) माउण्ट एवरेस्ट

(c) माउण्ट कंचनजंगा

(d) माउण्ट धौलागिरी

Ans.a

7.विश्व के सबसे बड़े मरुस्थल में से एक गोबी मरुस्थल निम्न में से कहां स्थित है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) सउदी अरेबिया

(c) मंगोलिया

(d) मेडागास्कर

Ans.c

8. हिमालय पर्वत इनमें से किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?

(a) वलित पर्वत

(b) ब्लॉक पर्वत

(d) अवशिष्ट पर्वत

(c) प्राचीन पर्वत

Ans.a

9. पर्वतीय स्थल माउंट आबू कौन सी पर्वत श्रंखला पर स्थित है?

(a) विंध्या

(b) सतपुड़ा

(c) अरावली

(d) सहाद्री

Ans.c

10. निम्नलिखित में से भारत के सबसे पुराने पहाड़ कौन से हैं?

(a) पश्चिमी घाट

(b) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ

(c) अरावली

(d) पूर्वी घाट

Ans.c

11. भूस्खलन की घटनाएं भारत के किस क्षेत्र में अधिकतम होती है?

(a) उत्तर पूर्वी पहाड़ 

(b) हिमालय

(c) पश्चिमी घाट व नीलगिरी

(d) उत्तरी घाट

Ans.b

12. आर्कटिक मरुस्थल को और किस नाम से जाना जाता है? 

(a) टुण्ड्रा

(b) सवाना

(c) टैगा

(d) स्टेपीज

Ans.a

13.निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है?

(a) थार

(b) गोबी

(c) तकला मकान

(d) काराकुम

Ans.b

14. नाथू ला दर्रा इनमें से किस देश में  स्थित है।

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) भूटान

(d) भारत

Ans.d

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Last Minute Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ से कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की अगली Shift में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये संभावित सवाल, अभी पढ़े

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (EVS MCQ for Samvida Varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version