MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की अगली Shift में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये संभावित सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Paryavaran Adhyayan Practice Question: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 5000 से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने का सपना संजोए हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं अभी तक की सभी shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाली shift में होने वाला है उनके लिए हम इस आर्टिकल में ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Paryavaran Adhyayan Practice Question

) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के यह सवाल एक बार जरूर पढ़ें—Paryavaran Adhyayan Practice Question For MP Samvida Varg 3 Exam

Q.1 निम्न में से किसे ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ में शामिल नहीं किया गया है ?

(a) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

(b) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान

(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

Ans- (a)

Q.2 चिल्पी क्रम की चट्टानों का विस्तार मध्यप्रदेश के किस जिले में नहीं पाया जाता है?

(a) बालाघाट

(b) जबलपुर

(c) छिन्दवाड़ा

(d) झाबुआ

Ans- (d)

Q.3 हाल ही में कौन शतरंज खिलाड़ी के 72वें ग्रैंडमास्टर बने है?

(a) के. साईनाथ 

(b) आर. एस. खरे 

(c) दीपक जोशी 

(d) मित्राभ गुहा

Ans- (d)

Q.4 व्योममित्र नामक अर्द्धमानवीय महिला रोबोट किसने लांच किया ?

(b) DRDO

(c) BARC

(d) ISRO

(a) ICAR

Ans-(d)

Q.5 राजारमन्ना आधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान केन्द्र (RR-CAT) कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

Ans-(c)

Q.6 भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केन्द्र है?

(a) तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र

(b) बी. ए. आर. सी.

(c) नरोरा परमाणु ऊर्जा केन्द्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

Q.7 मानव की कौनसी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है?

(a) मत्स्य उद्योग

(b) खनन

(c) निर्माण

(d) कृषि

Ans- (d)

Q.8 पृथ्वी के वातावरण की किस सतह में ओजोन परत पाई जाती है?

(a) ट्रोपोस्फीयर

(b) स्ट्रेटोस्फीयर

(c) मौसोस्फीयर

(d) आयनोस्फीयर

Ans- (b)

Q.9 निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक हैं?

(a) रॉबर्ट हुक

(b) मिलुटिन मिलानकोविच

(c) जॉर्ज सिम्पसन

(d) टी.सी. चैम्बरलेन

Ans – (b)

Q.10 ग्रीन हाउस प्रभाव सर्वप्रथम किसने पहचाना था?

(c) जीन बैप्टिस्टे ग्रीन हाउस

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) जीन बैप्टिस्टे ग्रीनवुड

(b) जॉन बैप्टिस्टे फ्यूरियर

Ans- (b)

Q.11 भारत में पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम कब आरंभ किया

(a) 1985

(b) 2005

(c) 1995

(d) 1990

Ans- (c)

Q.12 खाद्य संसाधनों का संरक्षण क्यों आवश्यक है?

(a) सूक्ष्म जीवाणु से बचाव के

(b) कीड़े-मकोड़े, चूहे आदि से

(c) स्वत: ऑक्सीकरण से बचने

(d) उपरोक्त सभी

Ans – (d)

Q.13 बंदर शेर तथा चूहे के घर क्रमशः है

(a) घोंसला, पेड़ एवं गुफा

(b) गुफा, बिल एवं पेड़ 

(c) पेड़, गुफा एवं बिल 

(d) बिल, पेड़ एवं गुफा

Ans – (c)

Q.14 हाल ही में किस देश ने जलवायु परिर्वतन को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा घोषित किया है?

(a) इटली

(b) फ्रांस

(c) इजरायल

(d) स्वडीन

Ans – (c)

Read More:-

MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam EVS Pedagogy: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 के आयोजन में बचा है कुछ ही दिन का समय शेष, पूछे जाएंगे पर्यावरण के ये सवाल

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (Paryavaran Adhyayan Practice Question) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment