MP Samvida Varg 3 Paryavaran Last Minute Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ से कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

Spread the love

Samvida varg 3 Paryavaran Questions: 5 मार्च 2022 के मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए MPPEB के द्वारा आयोजित संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा में रोजाना शिक्षक बनने की चाह लेकर हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 13000 रिक्त पदों को भरा जाएगा यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है तो यहां दिए गए ‘पर्यावरण अध्ययन’ की यह सवाल आपके लिए बेहद  मददगार साबित हो सकते हैं इस आर्टिकल में हमने परीक्षा में पर्यावरण से पूछे जा रहे कुछ संभावित सवाल सांझा किए हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन (EVS) के संभावित सवाल यहां पढ़िए—MP Samvida Varg 3 Paryavaran Practice Question

प्रश्नप्राथमिक समाजीकरण का आशय –

(a) शुरुआती आयु में परिवार एवं मित्रों से सीखना।

(b) किशोरावस्था में समाज से सीखना।

(c) प्राथमिक स्तर पर समाज से सीखना।

(d) शिक्षकों का अनुसरण करना।

उत्तर – a

प्रश्नतरल पदार्थों से होकर न गुजर सकने वाली भूकम्पीय लहर कौन-सी है?

(a) P तरंगे

(b) L तरंगे

(c) S तंरगे

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – c

प्रश्ननिम्नलिखित में से जड का कौनसा कार्य पौधे के लिए नहीं है?

(a)भोजन भण्डारण

(b) जल तथा खनिजों का अवशोषण करना

(c) पौधे को सहारा देना

(d) हयूमस उपलब्ध कराना

उत्तर – a

प्रश्नशोभना नारायणनिम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से संबंध रखती हैं 

(a) कथकली

(b) भरतनाट्यम

(c) मणिपुरी

(d) कत्थक

उत्तर – d

प्रश्नपारम्परिक नृत्य शैलियाँ भवाई और कालबेलिया की उत्पत्ति किस भारतीय राज्य में हुई थी?

(a) पंजाब

(b) राजस्थान

(c) असम

(d) ओडिशा

उत्तर – b

प्रश्नशरीर में आयरन की कमी से होने वाले लक्षण है

(a) हॅफनी आना

(b) दिखाई कम देना

(c) खुजली होना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – a

प्रश्नसबसे ऊँचे पेड़ पर कौन घोंसला बनाता है?

(a) चील

(b) कौआ

(c) कबूतर

(d) चिड़िया

उत्तर – b

प्रश्न‘सुआ’ नृत्य किस जनजाति से संबंधित है

(a) बैंगा

(b) मुडिया

(c) मारिया

(d) कोरकू

उत्तर – b

प्रश्नउस सागर का नाम बताइए जिसकी सीमा तीन महाद्वीपों को छूती है

(a) भूमध्य सागर

(b) लाल सागर

(c) कैस्पियन सागर

(d) कैरिबियन सागर

उत्तर – a

प्रश्नउत्सव क्यों मनाए जाते हैं?

(a) समय व्यतीत करने के लिए

(b) धन-बल के प्रदर्शन के लिए

(c) आनंद की प्राप्ति के लिए

(d) दूसरों को नीचा दिखाने के लिए

उत्तर – c

Read more:-

MP Samvida Varg 3 EVS Sports GK Question: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पर्यावरण के अंतर्गत ‘खेलकूद’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की अगली Shift में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये संभावित सवाल, अभी पढ़े

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (Samvida varg 3 Paryavaran Questions) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment