MP Samvida Varg 3 CDP Quick Revision MCQ: परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों का हल निकाल कर, चेक करें अपना स्कोर

Samvida Varg 3 CDP Question: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 5000 से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने का सपना संजोए हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं अभी तक की सभी shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाली shift में होने वाला है उनके लिए हम इस आर्टिकल में ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए.

बाल विकास के इन सवालों से करें संविदा वर्ग 3 परीक्षा की पक्की तैयारी—CDP MCQ questions for Samvida varg 3 exam

1. ‘प्रेरणा का प्रश्न ‘क्यों’ का प्रश्न है?’ यह कथन है

(A) गुड का

(B) क्रैच एवं क्रचफील्ड का

(C) ब्लेयर का

(D) जोन्स का

Ans- B

2. भाषा के विकास के सन्दर्भ में पियाजे द्वारा कौनसे क्षेत्र का अनदेखा किया गया है?

(A) वंशानुक्रम

(B) सामाजिक अंतःक्रिया

(C) आत्मकेंद्रित भाषण

(D) बालक द्वारा सक्रिय निर्माण

Ans – B

3. बाइगोत्स्की का विश्वास था कि-विकास से पहले होता है

(A) योजना

(B) समाज

(C) संवेग

(D) अधिगम

Ans – B

4. आकलन का प्राथमिक उद्देश्य क्या होना चाहिए ?

(A) विद्यार्थियों के लिए श्रेणी निश्चित करना ।

(B)संबंधित अवधारणाओं के बारे में बच्चों की स्पष्टता तथा भ्रांतियों को समझना।

(C) विद्यार्थियों के प्राप्तांको के आधार पर उनको नामांकित करना ।

(D) रिपोर्ट कार्ड में उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अंकित करना ।

Ans – B

5. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा बुद्धि के बारे में सही है ?

(A) बुद्धि एक निश्चित योग्यता है जो जन्म के समय ही निर्धारित होती है।

(B) बुद्धि को मानकीकृत परीक्षणों के प्रयोग से सटीक रूप से मापा एवं निर्धारित किया जा सकता है।

(C) बुद्धि एक एकात्मक कारक तथा एक एकाकी विशेषक है।विश्वसनीयता का पर्याय 

(D) बुद्धि बहु-आयामी है तथा जटिल योग्यताओं का एक समूह है।

Ans-D

6. विकास सदैव सभी आयामों (दिशाओं में एक साथ बढ़ता है, जिस नियम के अनुसार?

(A) निकट दूर सिद्धांत

(B) मस्तिष्काघोमुखी सिद्धांत

(C) वर्तुलाकार

(D) उक्त सभी

Ans- C

7. मानव जीवन का सबसे प्रारंभिक संरचनात्मक स्वरूप है

(A) गुणसूत्र

(B) जाइगोट/संयुक्त कोष

(C) मातृकोष

(D) कोशिका समूह

Ans-B

8. बालक का विकास वातावरण से प्रभावित होता है तथा वातावरण से अभिप्राय हमारे चारों तरफ फैली वस्तुएँ है, यह विचार किसने दिया –

(A) जिंवर्ट

(B) वुडवर्थ

(C) रॉस

(D) क्रो एवं क्रो

Ans- A

9. वे सभी तत्व जो जन्म से ही हमें प्रभावित करना प्रारम्भ कर देते हैं वातावरण है यह कथन किसने दिया –

(A) वुडवर्थ

(B) जिम्वर्ट

(C) रॉस

(D) स्किनर

Ans- A

10. अधिगम के 8 प्रकार किसके द्वारा बनाये गए हैं 

(A) कॉमेनियस

(B) आसुवेल

(C) थार्नडाइक

(D) रॉवर्ट गैने

Ans- D

11. विकास के परिणामस्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यताएँ प्रकट होती है। यह कथन किसने दिया है –

(A) गेसेल

(B) हरलॉक

(C) मेरेडिथ

(D) डगलस और होलैण्ड

Ans- ? इस प्रश्न का सही उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Practice MCQ: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘बाल विकास’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MP Samvida varg 3 Child Centred and Progressive Education MCQ: बाल केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा पर आधारित ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़ें

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण (Samvida Varg 3 CDP Question) प्रश्न शेअर किए है, MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

1 thought on “MP Samvida Varg 3 CDP Quick Revision MCQ: परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों का हल निकाल कर, चेक करें अपना स्कोर”

Leave a Comment