MP TET Grade 3 EVS Practice Questions: पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

MP TET Grade 3 EVS MCQ: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबे समय से लंबित संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जाना संभावित है, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा वर्ग 3 के लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी हैं, जिसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

पर्यावरण अध्ययन की इन सवालों से करिए एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की बेहतर तैयारी-Environmental Study Important MCQ for MP TET Grade 3 Exam 2022

Q.कीचड़ या गाद जो भारत के बड़े मैदान बनाता है ….. है

(A) लोएस

(B) कंकड

(C) जलोढक

(D) चिकनी मिट्टी

Ans-(C)

Q. शिवालिक का दूसरा नाम क्या है ?

(A) द ग्रेटर हिमालय

(B) द इनर हिमालय

(C) द आउटर हिमालय

(D) द लैसर हिमालय

Ans-(C)

Q. लोकतंत्र शब्द का अर्थ क्या है ?

(A) जीविका का निर्माण

(B) लोगों द्वारा शासन

(C) पूर्वाग्रह

(D) रूढ़ीवादी

Ans-(B)

Q.विकलांगता अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया ?

(A) 1995

(B) 1947

(C) 1950

(D) 1972

Ans-(A)

Q.भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है

(A) गंगा

(B) कावेरी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) कोसी

Ans-(C)

Q.ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी ?

(A) विलियम हार्वे

(B) जोसेफ फोरियर

(C) मार्शल हॉल

(D) वर्गीज कुरियन

Ans-(B)

Q.भारत का पहला समुद्री राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?

(A) बगाल की खाड़ी

(B) लक्ष्यद्वीप

(C) कच्छ की खाड़ी

(D) तमिलनाडु

Ans-(C)

Q. पर्यावरण में संतुलन बिगड़ जाता है यदि –

(A) जानवरों का विवेकहीन शिकार किया जाना निषेध हो

(B) निर्वाणीकरण तथा भू अपरदन चलता रहे

(C) प्रजातियों की सापेक्ष संख्या के साथ छेड़छाड़ ना की जाए

(D) मानवीय गतिविधियां प्राकृतिक पर्यावास को संरक्षित करती रहें

Ans-(B)

Q. सबसे अधिक मात्रा में विटामिन ए किसमें पाया जाता है ?

(A) आंवला

(B) गाजर

(C) सोयाबीन

(D) पपीता

Ans-(B)

Q.ग्रेट बियर किसका नाम है ?

(A) चन्द्रमा

(B) तारामंडल

(C) आकाशगंगा

(D) तारा

Ans-(B)

ये भी पढ़ें-

MP Samvida Varg 3 Child Development and Pedagogy MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के यह सवाल, एक बार जरूर पढ़ें

MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set 3: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

यहा हमने Environmental Studies के कुछ महत्वपूर्ण (MP TET Grade 3 EVS MCQ) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment