SUPER TET EXAM 2022: बाल मनोविज्ञान के यह 15 संभावित सवाल उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

SUPER TET Child Psychology MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने 21 लाख से अधिक ऐसे अभ्यर्थी जो UPTET परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें अब UPTET परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ सुपर टेट भर्ती परीक्षा का इंतजार भी है, इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल मनोविज्ञान’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए आपको इन (Life Skill Questions for Super TET 2022) सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ के यह सवाल−Child Psychology Question Answer for Super TET Exam 2022

Q.1 एरिकसन द्वारा दी गई अहम संक्रांति की पांचवी अवस्था तादात्म्य बनाम भूमिका संभ्रांति फ्रायड की किस अवस्था से मेल खाती है ?

(A) जैनिटल

(B) लेटेसी

(C) फैलिक

(D) एनल

Ans-(A)

Q.2 फ्रायड की विकास अवस्थाओं के अनुसार किस अवस्था को प्रारंभिक आयु समझा जाता है ?

(A) मुख्यावस्था

(B) गुदावस्था

(C) अव्यक्तावस्था

(D) शैशवावस्था

Ans-(D)

Q.3 मनोविश्लेषणवाद के संस्थापक कौन थे ?

(A) बीएफ स्किनर

(B) सिगमंड फ्रायड

(C) जी ऑलपोर्ट

(D) जी.बी. वाटसन

Ans-(B)

Q.4 निम्नलिखित में से कौन – सी सुरक्षात्मक यांत्रिकी (Defence Mechanism) नहीं है ?

(A) दिवा – स्पप्न

(B) साहचर्य

(C) प्रतिगमन

(D) उदात्तीकरण

Ans-(B)

Q.5 एक विद्यार्थी बी .एड. प्रवेश परीक्षा देता है और असफल रहता है वह सबसे कहता है मैं अध्यापक बनना ही नहीं चाहता हूँ , उदाहरण है –

(A) उदात्तीकरण

(B) प्रक्षेपण

(C) युक्तिकरण / औचित्यस्थापन

(D) तादात्मीकरण

Ans-(C)

Q.6 चिंतन संज्ञानात्मक पक्ष में एक मानसिक प्रक्रिया है यह कथन है –

(A) डीवी द्वारा

(B) गिलफोर्ड द्वारा

(C) क्रूज द्वारा

(D) रॉस द्वारा

Ans-(D)

Q.7 बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन सा कथन सर्वोत्तम है ?

(A) सारे बच्चे कैसे होते हैं मंद बुद्धि

(B) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं

(C) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है

(D) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं

Ans-(C)

Q.8 बाल मनोविज्ञान का केंद्र बिंदु है

(A) अच्छा शिक्षक

(B) बालक

(C) शिक्षक प्रक्रिया

(D) विद्यालय

Ans-(B)

Q.9 वाणी दोष नहीं है –

(A) ध्वनि परिवर्तन और आस्पष्ट उच्चारण

(B) धीमी या तेज गति से बोलना

(C) हकलाना और तुतलाना

(D) तीव्र अस्पष्ट वाणी

Ans-(B)

Q.10 शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है

(A) मूल प्रवृत्ति का

(B) नैतिकता पर

(C) वास्तविकता पर

(D) ध्यान पर

Ans-(A)

Q.11 मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है –

(A) विषय केंद्रित शिक्षा

(B) शिक्षक केंद्रित शिक्षा

(C) क्रिया केंद्रित शिक्षा

(D) बाल केंद्रित शिक्षा

Ans-(D)

Q.12 संप्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है –

(A) सामान्यीकरण

(B) विभेदीकरण

(C) प्रत्यक्षीकरण

(D) पृथक्करण

Ans-(C)

Q.13 प्रेक्षणात्मक अधिगम संप्रत्यय ….. द्वारा दिया गया था ?

(A) टोलमैन

(B) बैण्डूरा

(C) थार्नडाइक

(D) कोहलर

Ans-(B)

Q.14 बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है –

(A) केवल शैशवअवस्था की विशेषताओं का अध्ययन

(B) केवल गर्भावस्था की विशेषताओं का अध्ययन

(C) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन

(D) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन

Ans-(D)

Q.15 वह अवस्था जो माता के 21 में गुणसूत्र जोड़े के अलग ना हो पाने के कारण होती है, कहलाती है

(A) डाउन सिंड्रोम

(B) क्लीनफेल्टर सिंड्रोम

(C) टर्नर सिन्ड्रोम

(D) विल्सन सिन्ड्रोम

Ans-(A)

यह भी पढ़ें:-

SUPER TET Life Skill Practice Set 1: ‘जीवन कौशल’ से संबंधित ऐसे सवाल जो सुपर टेट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

SUPER TET 2022 SCIENCE Practice Set: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवालों (SUPER TET Child Psychology MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

1 thought on “SUPER TET EXAM 2022: बाल मनोविज्ञान के यह 15 संभावित सवाल उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े”

Leave a Comment