MPPEB Group 3 Recruitment 2022: ग्रुप 3 के कुल 2557 पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन 

MPPEB Group 3 Recruitment 2022: मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मण्डल यानि व्यापम (MPPEB) की ओर से ग्रुप 3 के कुल 2557 पदों पर वेकेंसी निकली गई हैं। इन वेकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जाएगी। इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित की गयी है। पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

कुल 2557 पदों पर कराई जानी है नियुक्ति 

व्यापम द्वारा इस नियुक्ति प्रक्रिया के जरिये ग्रुप 3 के कुल 2557 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें ग्रुप 3 के उपयंत्री, समयपाल, मानचित्रकार तथा अन्य समकक्ष पदों को शामिल किया गया है। नियुक्ति के लिए रिक्त पदों का विस्तृत विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

सीधी भर्ती संविदा भर्ती बैकलोग पद कुल पद 
2198 111 248 2557 

जानें प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (MPPEB Group 3 Recruitment 2022 Important Dates)

प्रक्रिया तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 अगस्त से 16 अगस्त  2022 तक 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 
एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की तिथि 1 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक
परीक्षा की तिथि 24 सितंबर 2022 से प्रारम्भ 

परीक्षा से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 

आपको बता दें, यह परीक्षा 24 सितंबर 2022 से प्रारम्भ कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा की समयावधि प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा की समयावधि दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा राज्य के लगभग 13 शहरों, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी तथा रीवा में आयोजित कराई जाएगी।

कितना निर्धारित किया गया है आवेदन शुल्क 

इस  प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क 500 रु. निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्याङ्ग वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 250 रु. आवेदन शुल्क देना होगा। आपको बता दें, कि संबन्धित वर्ग के केवल वही अभ्यर्थी इस छूट के अधिकारी होंगे, जो मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं। 

आपको बता दें, अभी व्यापम द्वारा जारी किए गए नोटिस में केवल आवेदन प्रक्रिया से संबन्धित जानकारी दी गई है। पदवार निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित जानकारी के लिए व्यापम की ओर से एक विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। प्रक्रिया से संबन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

Leave a Comment