MPPSC 2019: Notification Released, 330 Vacancies, Apply Online

MPPSC 2019 Notification Released जानिये क्‍या है तारीख

MPPSC 2019 Notification Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 की अधिसूचना 14 नवंबर, 2019 को ऑनलाइन मोड में जारी (MPPSC 2019: Notification Released) कर दी है। इस साल एमपीपीएससी भर्ती परीक्षा 2019 सामान्य भर्ती के माध्यम से 330 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एमपीपीएससी के आवेदन फॉर्म 20 नवंबर से 9 दिसंबर, 2019 तक भर सकते हैं। आयोग ने आवेदन सुधार की तारीख 23 नवंबर से 11 दिसंबर, 2019 तय की हैं- । एमपीपीएससी आवेदन पत्र 2019 में प्रत्येक सुधार के लिए, उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। MPPCS 2019 की प्रीलिम्स परीक्षा 12 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में 8 से 11 जनवरी, 2020 तक admit card डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Dates For MPPSC Exam 2019

Events
Dates
MPPSC Application Form Begins November 20, 2019
Last date to fill Application Form of MPPSC 2019 December 9, 2019
Correction Date of MPPSC 2019 Application Form November 23 to December 11, 2019
MPPSC Admit Card 2019 January 8 to 11, 2020
MPPSC 2019 Exam Dates 12 January 2020

 

आयोग ने आवेदन शुल्क मे की बृद्धि (MPPSC Exam fee) 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस बार आवेदन शुल्क मे बृद्धि कर दी है। अब सामान्य वर्ग मे उम्मीदवार को 500 रुपेय के बजाए 2500 एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 के बजाय 1250 रुपेय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 



MPPSC के इन पदो पर की जाएगी भर्ती

Madhya Pradesh State Service Exam-2019 राज्यसेवा में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद, डीएसपी के 22 पद और नायब तहसीलदार के 71 पद शामिल है। वित्त, स्कूली शिक्षा और जनसंपर्क के अधिकारी स्तर के पद भी राज्यसेवा में शामिल किए गए हैं, हालांकि अब भी कई अन्य विभागों की ओर से पदों की जानकारी पीएससी को नहीं भेजी गई है। माना जा रहा है एक-दो सप्ताह में कुछ और विभागों के पद इसमें शामिल हो सकते हैं।

MPPSC भर्ती 2019 तीन चरणों में आयोजित की जाएगी- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा और एमपीपीएससी मेंस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।


How to Apply for MPPSC Exam 2019-20 

1 आवेदन करने के लिए official website mponline.gov.in पर जाये। 
2. Application form section का ऑप्शन पर क्लिक करे
3. आवेदन फार्म मे सभी जानकारी को ध्यान से भरे एवं अपने documents उपलोड करे
4.सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके लिए आप अपने डेबिट .कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या UPI द्वारा भुगतान कर सकते है।
5. भुगतान के बाद एप्लिकेशन फॉर्म का pdf download कर प्रिंट जरूर ले जिसका उपयोग भविष्य मे हो सकता है।

MPPSC-Notification-2019 download PDF CLICK HERE 




 MP GK :

Leave a Comment