CBSE National Awards to Teachers 2022 (NAT 2022): मिनिस्टरी ऑफ एजुकेशन द्वारा प्रतिवर्ष योग्य शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष के शिक्षक सम्मान के लिए CBSE द्वारा आवेदन प्रक्रिया अभी चलाई जा रही है, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। जो भी शिक्षक इस सम्मान को पाने क योग्य व इच्छुक हैं, वे 30 जून 2022 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseacademic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानें कौन कर सकता है आवेदन? (National Award for Teachers Application form 2022)
वे सभी शिक्षक, जो किसी राज्य सरकार, केंद्र प्रशासन, सीबीएसई, परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी, सीआईएससीई से संबद्ध विद्यालयों के नियमित शिक्षक/प्रधानाध्यापक हों, या केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल या एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय आदि से सम्बद्ध हो। जिन्होनें नियमित शिक्षक के तौर पर 10 वर्षों की सेवा पूर्ण कर ली हो, वे सभी इस शिक्षक सम्मान के पात्र होंगे।
शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा निरीक्षक या प्रशिक्षण संस्थानों से संबन्धित शिक्षक, शिक्षक मित्र या संविदा शिक्षक इस सम्मान के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। केवल विद्यालय के नियमित शिक्षक ही इस सम्मान के पात्र माने होंगे। इसके अतिरिक्त केवल वे सेवानिवृत्त शिक्षक जो सभी मापदण्डों के आधार पर योग्य हो तथा जिन्होंनें इस शैक्षणिक सत्र में कम से कम 4 माह तक सेवा दी हो, इस सम्मान के पात्र माने जाएंगे।
विभिन्न स्तरों पर कैसे किया जाएगा शिक्षकों का चयन?
A. मूल्यांकन- शिक्षकों का मूल्यांकन अनुबंध-1 में दिये मूल्यांकन मेटरिक्स के आधार पर किया जाएगा, जिसमें मूल्यांकन के लिए दो प्रकार के मानदंड शामिल हैं। एक उद्देश्य के आधार पर तथा दूसरा प्रदर्शन के आधार पर।
- उद्देश्य मानदंड- इसके अंतर्गत शिक्षकों को वस्तुनिष्ठ मानदंड के आधार पर अंक दिये जाएंगे। इस मानदंड को 100 में से कुल 20 अंकों वेटेज दिया गया है।
- प्रदर्शन मानदंड- इस मानदंड के अंतर्गत शिक्षकों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिये जाएंगे। सीखने के परिणामों में सुधार के लिए पहल, किए गए अभिनव प्रयोग, अतिरिक्त और सह-पाठयक्रम गतिविधियों का संगठन, शिक्षण-शिक्षण सामग्री का उपयोग, सामाजिक गतिशीलता, अनुभवात्मक शिक्षा सुनिश्चित करना, छात्रों को शारीरिक शिक्षा सुनिश्चित करने के अनूठे तरीके आदि में उनका प्रदर्शन किस प्रकार का था। इस मानदंड को 100 में से 80 अंको का वेटेज दिया गया है।
B. चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के द्वारा किया जाएगा-
- सर्वप्रथम प्रत्येक जिले के लिए जिला चयन समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। समिति द्वारा जिले के सभी आवेदकों में से किन्हीं 3 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को राज्य चयन समिति के समक्ष उपस्थित किया जाएगा।
- राज्य चयन समिति की अध्यक्षता राज्य शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा की जाएगी। राज्य चयन समिति द्वारा सभी जिलों से चयनित होकर आए शिक्षकों का पुनः परीक्षण व मूल्यांकन किया जाएगा, तथा सबसे योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चरण के लिए चयन किया जाएगा।
- सभी राज्य समितियों नें जिन अभ्यर्थियों का चयन किया है, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर गठित की गई स्वतंत्र जूरी के समक्ष उपस्थित किया जाएगा। इस जूरी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची की पुनः समीक्षा की जाएगी। जूरी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मूल्यांकन अंतिम चरण के लिए एक बार फिर नए सिरे से किया जाएगा। तत्पश्चात जूरी द्वारा सम्मान के लिए सबसे अधिक योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
जो भी शिक्षक इस शिक्षक सम्मान के लिए योग्य व इच्छुक हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseacademic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें, कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे।
ये भी पढ़ें-