List of International Awards Given To Narendra Modi in 2019

Spread the love

# प्रधानमंत्री  मोदी को प्राप्त हुए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इनके कार्यकाल के दौरान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है विश्व के अलग-अलग मंचों पर  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिए गए पुरस्कारों ने ना केवल उनकी बल्कि पूरे भारत की साख में वृद्धि की है नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें विदेशों में इतना सम्मान मिला है  (List of International Awards Given To Narendra Modi )





इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री मोदी को मिले सभी अंतरराष्ट्रीय सम्मान एवं उनको प्राप्त हुई उपलब्धियों (List of International Awards Given To Narendra Modi) के बारे में जानकारी साझा करेंगे जोकि  करंट अफेयर विषय के अंतर्गत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

The king Hamad Order Of Renaissance 

यह पुरस्कार वही रन का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।  25 अगस्त 2019 को यह पुरस्कार श्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल  खलीफा ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा था यह सम्मान नरेंद्र मोदी को भारत और वही रन के अच्छे दोस्तों के लिए दिया गया था                                       Important fact- 

Phillip Kotler Presidential Award 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 14 जनवरी 2019 को Phillip Kotler Presidential Award  से सम्मानित किया गया  ये सम्मान हर वर्ष देश के सबसे लोकप्रिय नेता को दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चयन ‘‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व’’ प्रदान करने के लिये किया गया था।

सियोल शांति पुरस्कार (शियोल शांति पुरस्कार) 

22 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत में अमीर और गरीब के बीच के सामाजिक और आर्थिक अंतर को कम करने केकिए गए सराहनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया शियोल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाले नरेंद्र मोदी 14 व्यक्ति हैं एवं भारत के पहले इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर के 13 से लोगों को नामित किया गया था इनमें से केवल 150 लोगों का पुरस्कार के लिए चयन हुआ था।  चयन समिति ने पीएम नरेंद्र मोदी को द परफेक्ट कैंडिडेट फॉर द 2018 सियोल पीस प्राइज कहा था सियोल शांति पुरस्कारकी शुरुआत 24 वे ओलंपिक खेलों की सफलता के उपलक्ष में 1990 में की गई थी यह पुरस्कार 2 वर्षों में दिया जाता है 

चैंपियंस ऑफ द अर्थ (Champions of the Earth Award)

यह अवार्ड The United Nations Environment Programme संस्था द्वारा दिया जाता है 24 अक्टूबर 2018 को इस सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2005 में की गई थी यह सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में अदिति कार्य करने वालों को वर्ष में एक बार दिया जाता है  प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को लेकर किए गए उनके प्रयासों एवं पर्यावरण कार्यों में सहयोग के लिए प्रदान किया गया। 

निशान इज्जूद्दीन (Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddin)

यह सम्मान मालदीप की सरकार द्वारा अपने विदेशी मेहमानों एवं राष्ट्र अध्यक्षों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है 8 जून 2019 को मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पीएम मोदी सातवें शख्स हैं

सेंट एंड्रयू पुरस्कार (Order of St. Andrew award)

22 अप्रैल 2019 को सेंट एंड्रयू पुरस्कार पुरस्कार से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया।  यह सलमान रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।  यह मोदी पहले भारतीय हैं जिसे यह सम्मान प्राप्त हुआ है पीएम मोदी को यह सम्मान भारत और रूस के रिश्ते को मजबूत और विशेष राजनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए दिया गया

ऑर्डर ऑफ जायद (Order of Zayed Award)

यह पुरस्कार यूएई का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है 24 अगस्त 2019 को यह मोदी को यह सम्मान दिया गया मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले  व्यक्ति हैं इससे पहले यह पुरस्कार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूनाइटेड किंगडम की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी प्राप्त हो चुका है 

ग्रैंड कॉलर पुरस्कार (Grand Collar of the State of Palestine Award)

यह पुरस्कार फिलिस्तीन सरकार द्वारा विदेशी मेहमानों व राष्ट्र अध्यक्षों को दिया जाने वाला सर्वोच्च  सम्मान है यह सम्मान 10 फरवरी 2018 को प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया था इससे पहले यह पुरस्कार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी दिया जा चुका है । 

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने पीएम श्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2019 में प्राप्त हुए  सम्मान (List of International Awards Given To Narendra Modi) से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा की है जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है  सरकारी नौकरी संबंधित जानकारी एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करते रहने के लिए हमारी वेबसाइट https://exambaaz.com को बुकमार्क अवश्य कर लें साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं जहां आप सभी नवीनतम सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे

 किसी भी प्रकार की सहायता अथवा अपनी राय हमें देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताए। 


More updates please like our Facebook page

ये भी जाने : 




Spread the love

Leave a Comment