MP Patwari Exam Tips: पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू होने में केवल 5 दिन शेष, अंतिम क्षणों में कैसे? करें अपनी तैयारी

MP Patwari Exam 2023 Preparation Tips: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा अगले सप्ताह यानी 15 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह के अंत तक यानी कुल 35 दिनों तक चलने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं, ऐसे में एक कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें देखने को मिलेगी परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit card) पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

चूँकि अब परीक्षा में 4 से 5 दिन का समय ही शेष बचा हुआ है जिन अभ्यर्थियों के एग्जाम मार्च के शुरुआती दौर में होने वाले हैं उन्हें अपनी तैयारियों को फाइनल टच देने की जरूरत है  ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम यहां कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक साझा कर रहे हैं जिससे उन्हें अपनी तैयारियों को एक नया आयाम देने में मदद मिले।

Read more: MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश में 5 दिनों बाद होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू, पूछे जाएंगे अनुसंधान केंद्रों से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

मध्यप्रदेश में एक लंबे समय अंतराल के बाद राजस्व विभाग की ओर से रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए एक बेहतर रणनीति निश्चित करना बेहद जरूरी है तभी अधिक से अधिक अंक प्राप्त किए जा सकते हैं आपको बता दें कि इस वर्ष परीक्षा के सिलेबस में काफी बदलाव किए गए हैं जिसमें ग्रामीण परिवेश और पंचायती राज विषय को को हटाकर सामान्य प्रबंधन को शामिल किया गया है ।

ऐसी में परीक्षा के अंतिम क्षणों में बेहतर अभ्यास रिवीजन और कड़ी मेहनत ही परीक्षा में सफलता पाने की कुंजी साबित होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो 15 मार्च को मध्यप्रदेश पटवारी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, नीचे बताई गई स्ट्रेटजी और टिप्स के जरिए अपनी तैयारी को एक नया मोड़ दे सकते हैं-

1. मॉक टेस्ट करेंगे टाइम मैनेजमेंट करने में मदद 

 मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यर्थियों को टाइम मैनेजमेंट करने में सहायता मिलती है  यह अभ्यर्थियों को परीक्षा के जैसा माहौल देते हैं। साथ ही एग्जाम हॉल में होने वाली असुविधा से बचने में मदद मिलती है परीक्षा के सिलेबस के अनुसार सभी विषयों के अधिक से अधिक एमसीक्यू का नियमित रूप से अभ्यास करते रहे, ताकि परीक्षा में पूछे जाने पर  इन्हें कम समय में हल किया जा सके।

2.अधिक से अधिक रिवीजन दिलाएगा परीक्षा में बेहतर अंक

जैसा कि आप जानते हैं परीक्षा के लिए अब केवल 4 से 5 दिन का समय बाकी है इतने कम समय में अभ्यर्थियों के लिए  अनुकूल होगा कि वह नए विषयों को ना पढ़कर पढ़ी हुई चीजों को ही रिवाइज़ करें और महत्वपूर्ण टॉपिक जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है उनका अभ्यास नियमित रूप से करते रहे।

 3.विगत वर्षों के पेपर से मिलेगी प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद

अभ्यर्थियों के लिए पढ़ने के साथ ही विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्र को हल करना बेहद कारागार साबित होता है हालांकि मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में इस बार बदलाव किया गया है ऐसे में अभ्यर्थियों को ऐसे टॉपिक जिन्हें सिलेबस से नहीं हटाया गया हैउनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व अवश्य करना चाहिए ताकि बार-बार रिपीट होने वाले प्रश्नों का ज्ञान हो सके साथ ही परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न  को समझने में आसानी हो।

4.पर्याप्त आराम करना है सबसे आवश्यक

त्योहार और शादियों के इस माहौल में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करने में कुछ मुश्किलों का सामना करना होता है लेकिन परीक्षा की अंतिम क्षणों में आराम करना भी उतना ही आवश्यक है जितना कि रिवीजन और वह टेक्स्ट  इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि 6 से 7 घंटे की पर्याप्त नींद लें और खुद को रिचार्ज करके फिर अपनी पढ़ाई पर फोकस करें यदि अभ्यर्थी थके हुए शरीर या मस्तिष्क के साथ परीक्षा में में बैठता है तो उन्हें ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है अतः कठिन परिश्रम के साथ-साथ अभ्यर्थी के लिए आराम करना अत्यंत आवश्यक है।

Read More:

MP पटवारी भर्ती 2023: 15 मार्च से 35 दिन तक चलेगी पटवारी भर्ती परीक्षा, 12.79 लाख युवा होंगें शामिल

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पाने के लिए, पढ़िए! सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले चुनिंदा सवाल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment