REET 2022: पावलव के अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत से जुड़े बेहद सामान्य लेबल के सवाल, जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

Pavlov Classical Conditioning Theory MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET- 2022) के आयोजन का समय बेहद नजदीक आ चुका है ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं आपको बताते चलें कि 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा इस दृष्टि से यह एग्जाम और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

 यदि आप भी  इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विगत वर्षों में पूछे गए सवालों के साथ प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं. आज के इस लेख में हम मनोवैज्ञानिक पावलव के ‘अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत’ से जुड़े कुछ बेहद सामान्य से सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जहां से आपको परीक्षा में 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए  परीक्षा से पूर्व इन्हें  एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.

पावलव के सिद्धांत से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—Pavlov classical conditioning theory practice MCQ for REET 1st & 2nd grade exam 2022

Q.1- क्लासिकल अनुबंधन का अन्य नाम क्या है?

A. ‘एस’ प्रकार का अनुबंधन

B. आर प्रकार का अनुबंधन

C. ‘एस आर’ प्रकार का अनुबंधन

D. ‘यू ‘प्रकार का अनुबंधन

Ans. A

Q. 2- पावलव के अनुबंधन सिद्धांत में अनुबंधित उद्दीपक है?

A. घंटी

B. भोजन

C. लार स्राव

D. इनमें से कोई नहीं

Ans. A

Q.3- अनुबंधन होने के लिए घटनाओं का उपयुक्त क्रम इस प्रकार है ?

A. US-UR-CR

B. CS-CR-UR

C. CS-US-UR

D. UR-US-CS

Ans. C

Q. 4- एक बच्चा केवल तभी खड़ा होता है जब शिक्षक कमरे में प्रवेश करता है न कि जब कोई छात्र या कोई अन्य वयस्क प्रवेश करता है अधिगम का कौन सा सिद्धांत इस व्यवहार की व्याख्या करता है ?

A. उद्दीपक विभेदीकरण

B. उद्दीपक सामान्यीकरण

C. उद्दीपन अनुक्रिया

D. उद्दीपक प्रेक्षण

Ans. A

Q.5- अनुकूलन के द्वारा सीखना द्वारा सीखना है?

A. संज्ञान

B. साहचर्य

C. अवलोकन

D. मॉडलिंग

Ans. B

Q.6- पावलव के प्रयोग में अनुबंधन प्रक्रिया के बाद कुत्ता ला टपकाने को ऐसे कहते हैं ?

A. अनुबंधित प्रतिक्रिया

B. सहज प्रतिक्रिया

C. उच्च क्रम अनुकूलन

D. अप्रतिबंधित प्रतिक्रिया

Ans. A

Q.7 एक बालक काली गायकाला कुता, काली वस्तुओं को देखकर डरने लगता है इस प्रकार के अनुबंधन में निहित है ?

A. अनुक्रिया अनुबंधन

B. उद्दीपक सामान्यीकरण

C. अनुक्रिया सामान्यीकरण

D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. B

Q.8- अधिगम का सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धांत निम्न में से किसने प्रतिपादित किया?

A. बीएफ स्किनर

B. सी एल हल

C. थोर्नडायक

D. आईपी पावलव

Ans. D

Q.9- एक बच्चे को स्कूल जाते हुए हर रोज तंग किया जाता है अब जब भी वह किसी बस के पास आने की आवाज सुनता है तो वह घबराने लगता है अधिगम का कौन सा सिद्धांत इस व्यवहार की व्याख्या करता है ?

A. पुनर्बलन ?

B. दंड

C. उद्दीपक सामान्यीकरण

D. उद्दीपक विभेदीकरण

Ans. C

Q.10- भोजन का एक व्यवसायिक विज्ञापन हमारे मुंह लार का उत्पादन करता है इसकी वजह है ?

A. ऑपरेंट कंडीशनिंग

B. प्रतीक अधिगम

C. क्लासिकल कंडीशनिंग

D. गुप्त अधिगम

Ans. C

Q.11- अनुबंधन स्थापित होने के बाद यदि बार-बार मात्र अनुबंधित उद्दीपक ही उपस्थित किए जाने पर अंततोगत्वा अनुबंधित अनुक्रिया का बंद हो जाना कहलाता है ?

A. बाह्य अवरोध

B. विलंब अवरोध

C. अनुबंधित अवरोध

D. विलोप

Ans. D

Q.12- पावलव के प्रयोग में भोजन को अनुबंध की भाषा क्या कहा है?

A. अनुबंधित उद्दीपक

B. अनुबंधित अनुक्रिया

C. अनानुबंधित उद्दीपक

D. अनानुबंधित अनुक्रिया

Ans. C

Q.13- शास्त्रीय अनुबंधन पर पावलव के प्रसिद्ध प्रयोग तटस्थ प्रेरणा ( न्यूट्रल स्टीमुलस) क्या थी ? 

A. लार श्रवण

B. भोजन

C. घंटी

D. कृता

Ans. C

Q.14- पावलव अधिगम इस मान्यता पर आधारित है कि जीवित प्राणी का आचरण निम्न होता है ?

A. रचनात्मक

B. स्वैच्छिक

C. बौद्धिकता पूर्ण

D. यांत्रिक

Ans. D

Q.15 कुते के साथ पावलव के प्रसिद्ध प्रयोग में, वह शब्द कौनसा था जिसका उपयोग उस भोजन का वर्णन करने के लिए किया गया था जिसके लिए कुता स्वाभाविक रूप से लार टपकाता था?

A. स्वाभाविक अनुक्रिया

B. तटस्थ उद्दीपक

C. स्वाभाविक उद्दीपक

D. अनुबंधित उद्दीपक

Ans. C

Read more:

REET 2022: जीन पियाजे, वाइगोत्सकी और ब्रूनर के सिद्धांत के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित TET परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘पावलव’ के सिद्धांत पूछे जाने वाले (Pavlov Classical Conditioning Theory MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment