CTET Exam 2022-23: मनोवैज्ञानिक पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल, जो सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

Spread the love

Pavlov Classical Conditioning Theory MCQ for CTET: देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में किया जाना है लेकिन सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को लेकर अभी तक कोई विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, जिस कारण परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी थोड़े चिंतित हैं यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है आज के इस आर्टिकल में हम प्रसिद्ध शिक्षा मनोवैज्ञानिक पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन (Pavlov Classical Conditioning Theory MCQ for CTET) के सिद्धांत से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ लेवे.

Read more: CTET CDP Previous Year MCQ: सीटेट में विगत वर्षो में पूछे गए CDP के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है आपकी तैयारी

पावलव के सिद्धांत के ऐसे ही सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—pavlov’s classical conditioning theory based practice MCQ for CTET exam 2022

1. पावलव का सिद्धांत है -Pavlov’s theory is –

(a) शास्त्रीय अनुबंधन का

(b) प्रयास एवं त्रुटि का

(c) पुनर्बलन युक्त उद्दीपन अनुक्रिया का 

(d) क्रिया प्रसूत अनुबंधन का

Ans- a

2. पावलव ने शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत कब प्रतिपादित किया?/ When did Pavlov propound the theory of classical conditioning?

(a) 1908 में

(b) 1904 में

(c) 1962 में

(d) 1954 में

Ans- b

3. पावलव के प्रयोग में तटस्थ उद्दीपक है -/Neutral Stimulus in Pavlov’s experiment is –

(a) भोजन

(b) कमरा

(c) लार

(d) घंटी

Ans- d 

4. पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत की सफलता निर्भर करती है -/ The success of Pavlov’s classical conditioning theory depends on –

(a) समय की सन्निकटता

(b) पुनरावृति 

(c) नियंत्रित वातावरण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

5. पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत के अनुसार घंटी तथा भोजन के मध्य ———— ही अनुबंधन कहलाता है।/According to Pavlov’s classical contracting theory, the ———- between the bell and the food is called conditioning.

(a) अनुक्रिया

(b) साहचर्य

(c) उद्दीपक

(d) अंतर्दृष्टि

Ans- b

6. अधिगम से संबंधित पावलव की रचना है -/Pavlov’s work related to learning is –

(a) एनिमल इंटेलिजेंस

(b) कंडीशन्ड रिफ्लेक्सेस

(c) डायनेमिक थ्योरी 

(d) लर्निंग रिइंफोर्समेंट

Ans- b 

7. अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत अनुकूलन पर जोर देता है/Conditioned response theory lays emphasis on the conditioning of

(a) व्यवहार

(b) विचारधारा

(c) तर्क

(d) प्रेरणा

Ans- a

8. पैवलव ने सीखने के अनुबन्धन प्रतिक्रिया सिद्धांत का प्रतिपादन पर प्रयोग करके किया था?/Pavlov had propounded the Conditioned-Response Theory of Learning by conducting experiment on —————. 

(a) खरगोश

(b) चूहे

(c) कुत्ते

(d) बिल्ली

Ans- c 

9. पावलव के कुत्तों की लार ग्रन्थियों से संबंधित प्रयोग में अस्वाभाविक उद्दीपक था/In Pavlov’s experiments on the salivary conditioning of dogs, the Conditioned Stimuli was

(a) भोजन का स्वाद

(b) भोजन के स्वाद के प्रति लार बहना

(c) घंटी की आवाज 

(d) घंटी की आवाज के प्रति लार बहना

Ans- c 

10. अनुबंधन के बाद घंटी की ध्वनि से लार का स्त्राव उदाहरण है।/Saliva discharge the sound of a bell after conditioning is an example of –

(a) अनुबंधित अनुक्रिया

(b) अननुबंधित अनुक्रिया

(c) अनुबंधित उद्दीपक

(d) अननुंबधित उद्दीपक

Ans- a 

11.पावलाव के सिद्धांत को कंप्यूटर स्टीमुलेशन द्वारा कौन सी मशीन बताती है?/Which machine explains Pavlov’s theory by computer simulation?

(a) होफमेन मशीन

(b) कोफ्फा मशीन

(c) स्टीमुलेशन मशीन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

12. पावलव के प्रयोग में ध्वनि के पश्चात् उपस्थित भोजन हैं -/The food present after sound in Pavlao’s experiment is

(a) अनुबंधित अनुक्रिया

(b) अनानुबन्धित उद्दीपक 

(c) अनुबंधित उद्दीपक 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-c 

13.  एक व्यक्ति बाजार में सामान खरीदने जाता है, तो उसका हाथ अपने आप पेंट के पीछे दाहिनी जेब पर जाता हैं, इसका कारण हैं/A person goes to the market to buy goods, then his hand automatically goes to the right pocket behind the paint, the reason for this is –

(a) समायोजन

(b) अभिक्षमता

(c) प्रतिबाधा 

(d) अनुबंधन

Ans- d 

14. कुत्ते के साथ पावलव के प्रसिद्ध प्रयोग में, वह शब्द कौन सा था जिसका उपयोग उसे भोजन का वर्णन करने के लिए किया गया था जिसके लिए कुत्ता स्वाभाविक रूप से लार टपकाता था?/ In Pavlov’s famous experiment with the dog, which was the word he used to describe the food for which the dog naturally salivated?

(a) स्वाभाविक अनुक्रिया

(b) तटस्थ उद्दीपक

(c) स्वभाविक उद्दीपक 

(d) अनुबंधित उद्दीपक

Ans- c 

15. एक बालक एक बार जलने के बाद अंगीठी से दूर रहता है, यह उदाहरण है?/ A child stays away from the fireplace once it is lit, is this example?

(a) प्रयास एवं त्रुटि सिद्धांत

(b) क्रिया अनुबंधन

(c) शास्त्रीय अनुबंधन

(d) अंतर्दृष्टि सिद्धांत

Ans- c 

Read more:

CTET CHILD DEVELOPMENT MCQ: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे ही सवाल सीटेट परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होंगे, अभी पढ़े

CTET Kohlberg Theory MCQ: कोहलबर्ग के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ”पावलाव के सिद्धांत” (Pavlov Classical Conditioning Theory MCQ for CTET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment