Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SUPER TET 2022 Psychology Question: मनोविज्ञान के इन सवालों से करें आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की, बेहतर तैयारी

SUPER TET 2022 Psychology Question: मनोविज्ञान के इन सवालों से करें आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की, बेहतर तैयारी

Psychology Questions for Super TET: उत्तर प्रदेश राज्य में लंबे समय से लंबित सुपर टेट भर्ती परीक्षा का इंतजार लाखों  युवाओं को है शिक्षक बनने की चाह लेकर प्रतिवर्ष अनेकों अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा ओं की तैयारी करते हैं ऐसे में पहले से घोषित इस परीक्षा  का कोई नोटिफिकेशन जारी ना होने के कारण भी परेशान हैं विधानसभा चुनाव के कारण इस परीक्षा में पहले ही विलंब हो चुका है दरअसल उत्तर प्रदेश में सुपर टीईटी परीक्षा के माध्यम से 17000 से अधिक पदों पर सहायक प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है. 

आपको बता दें कि: इस परीक्षा में आवेदन के लिए केवल CTET अथवा UPTET में क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में ‘मनोविज्ञान’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न—Psychology Expected Questions for Super TET Exam 2022

1. संस्कृति के आधार पर व्यक्तिगत विभिन्नता बताने वाले हैं?

(A) गाल्टन

(B) फ्रीमैन

(C) मार्गरीट रीड

(D) वाटसन

Ans.C

2. निम्नांकित में से कौन सा कथन वृद्धि की विशेषता के बारे में सत्य नहीं है?

(A) यह एक मात्रात्मक पहलू है। 

(B) यह मापने योग्य नहीं है । 

(C) यह जीवन की जीवन पर्यंत नहीं है । 

(D) यह केवल शारीरिक विकास को दर्शाता है। 

Ans. B

3. बाल विकास के किस चरण में विपरीत लिंग की ओर अधिकतम आकर्षण दिखता है?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) व्यस्क अवस्था

Ans. C

4. निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है?

(A) विशिष्ट से सामान्य क्रियाओं का सिद्धांत

(B) निरंतरता का सिद्धांत

(C) विविधता का सिद्धांत

(D) एकीकरण का सिद्धांत

Ans. A

5. विकास शुरू होता है?

(A) पूर्व प्रसव अवस्था

(B) शैशवावस्था

(C) पूर्व बाल्यावस्था

(D) उत्तर बाल्यावस्था

Ans. A

6. जननात्मकता बनाम स्थिरता की आयु कितनी है / Generativity vs Stagnation Age is

(A) 40-50 Years

(B) 20-30 Years

(C) 12-18 Years

(D) 06-12 Years

Ans. A

7. मध्य बाल्यावस्था में भाषा………… के बजाय अधिक है। 

(A) समाजीकृत, अहंकेंद्रित

(B) अहंकेंद्रित, समाजीकृत

(C) जीववादी, समाजीकृत

(D) परिपक्व, अपरिपक्व

Ans. B

8. विकास की गति एक व्यक्ति से दूसरे में भिन्न होती है, लेकिन यह इनमें से किस नमूने का अनुसरण करती है

(A) एड़ी-से-चोटी

(B) अव्यवस्थित

(C) अप्रत्याशित

(D) क्रमबद्ध और व्यवस्थित

Ans. D

9. विकास………… से……….की ओर बढ़ता है।

(A) सामान्य- विशिष्ट

(B) जटिल कठिन

(C) विशिष्ट सामान्य

(D) साधारण-आसान

Ans. A

10. शिक्षार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं। इस प्रकार के अनुकरण को ………कहा जा सकता है। 

(A) प्राथमिक अनुकरण 

(B) गौण अनुकरण

(C) सामाजिक अधिगम

(D) सामान्यीकरण

Ans. C

11. कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार नैतिक तार्किकता ………पर निर्भर करती है। 

(a) संदर्भ

(b) बाह्य उद्दीपक

(c) प्रशिक्षण

(d) विकास का चरण

Ans.D

12. सामाजिक विकास के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस अवस्था की विशेषता तीव्र-आत्म अभिज्ञता है?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

Ans. C

13. सीखने का सामाजिक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?

(A) थार्नडाइक

(B) स्पीयरमैन

(C) एलबर्ट बान्ड्रा

(D) वाटसन

Ans. C

14. निम्नलिखित में से किस दार्शनिक विचारधारा के साथ रेवेश वाला कार्ल रोजर्स तथा अब्राहम मैस्लो के नाम जुड़े है?

(A) आदर्शवाद

(B) प्रयोजनवाद

(C) प्रकृतिवाद

(d) मानवतावाद

Ans.D

Read More:-

SUPER TET EXAM 2022 Child Psychology: बाल मनोविज्ञान के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी परीक्षा की तैयारी

SUPER TET 2022 Child Psychology Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘मनोविज्ञान’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Psychology Questions for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version