SUPER TET 2022 Child Psychology Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Super TET Exam 2022 Child Psychology: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद  के द्वारा प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए हाल ही में सुपर टेट परीक्षा को शुरू किया गया है बता दें कि इसमें केवल यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं ऐसे में यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही शिक्षक बनने की चाह लेकर लाखों युवा इस भर्ती परीक्षा के इंतजार में है.

 शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन सवालों को हमने परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए  इस आर्टिकल में शामिल किया है इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.

सुपर टेट परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘बाल मनोविज्ञान’ के संभावित सवाल—Child Psychology Practice Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 6 से 14 वर्ष के बीच के आयु के बच्चों को एक मौलिक अधिकार के रूप में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के उद्देश्य से ‘सर्व शिक्षा अभियान वर्ष………… में शुरू किया गया था।

(a) 1996

(b) 1998

(c) 2001

(d) 2003

Ans- (c)

Q. किसी कम्पनी द्वारा प्रयोग किया जाने वाला व्यापार चिन्ह क्या कहलाता है ?

(a) कॉपीराइट

(b) ट्रेडमार्क

(c) पेटेन्ट

(d) हॉलमार्क

Ans- (b)

Q. बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम किस वर्ष गठित हुआ

(a) वर्ष 2005

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2006

(d) वर्ष 2007

Ans-(a)

Q. RTE 2009 के बारे में असत्य कथन कौन-सा है ?

(a) यह भारतीय संविधान 86वें संशोधन से लागू हुआ।

 (b) इसमें 38 धाराएं, 7 अध्याय एवं एक अनुसूची है।

 (c) इसमें सरकारी, विशिष्ट, सहायता प्राप्त एवं निजी एवं 4 प्रकार के  विद्यालय बताए गए हैं। 

(d) यह 1 अप्रैल 2010 को सम्पूर्ण भारत में लागू हुआ।

Ans- (d)

Q. हरबर्ट की पंचपदी प्रणाली कासही क्रम निम्न में से कौन सा है ?

(a) प्रस्तुतीकरण, प्रस्तावना, तुलना, अनुप्रयोग, सामान्यीकरण 

(b) प्रस्तावना, सामान्यीकरण, तुलना, अनुप्रयोग प्रस्तुतीकरण 

(c) सामान्यीकरण, तुलना, प्रस्तुतीकरण, अनुप्रयोग, प्रस्तावना 

(d) प्रस्तावना, प्रस्तुतीकरण, तुलना, सामान्यीकरण, अनुप्रयोग

Ans- (d) 

Q. नगर शिक्षा संसाधन केन्द्र जो कि नगर क्षेत्र के लिए हैं का संक्षिप्त रूप हैं

(a) B.R.C

 (b) U.R.C

(d) कोई नहीं

(c) दोनों

Ans- (b) 

Q. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(a) शिक्षण की तीन अवस्थाएँ हैं।

(b ) शिक्षण के तीन चर हैं।

 (c) शिक्षण की अवस्थाएँ टौलमैन ने कही है 

(d) शिक्षण केवल शिक्षक केन्द्रित होता है।

Ans- (d)

Q. अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों को समझना कौन-सी जीवन कौशल है ?

(a) समानुभूति

(b) स्वजागरूकता

(c) समस्या समाधान

 (d) सृजनात्मक सोच 

Ans – (b)

Q. कक्षा नायकीय पद्धति किस शिक्षा की देन है

(a) वैदिक कालीन शिक्षा

(b) बौद्धकालीन शिक्षा

(c) मुस्लिम कालीन शिक्षा

(d) ब्रिटिश कालीन शिक्षा

Ans- (a) 

Q. “मूल्यांकन एक क्रमिक प्रक्रिया है जो सम्पूर्ण शिक्षा अभिन्न अंग है तथा शैक्षिक उद्येश्यों की प्राप्ति में सहा परिभाषा किसने दी है 

(a) मॉरिसन

(b) एचीसन 

(c) कोठारी आयोग

(d) डाण्डेकर

Ans- (c) 

Q. मानव जीवन का आधार क्या है ?

(a) व्यवसाय

(b) धर्म

(c) नैतिकता

(d) मूल्य

Ans- (a) 

Q. अभिप्रेरणा की उत्पत्ति मोटेम (Motum) शब्द से हुई, यह शब्द किस भाषा का है

(a) ग्रीक

(b) फ्रेंच

(c) लैटिन

(d) अंग्रेजी

Ans-(c) 

Q. माण्टेसरी के स्कूल का नाम क्या था ?

(a) बालोद्यान

(b) बाल भारती 

(c) किण्डर गार्टेन

 (d) बाल घर

Ans – (d) 

Q. दिवास्वप्न के लेखक कौन है ?

(a) गीजूभाई

(b) गांधी जी 

 (c) टैगोर

(d) गोखले

Ans -: (a)

Q. “शिक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मनुष्य को समाज, विद्यालय, मित्रों, परिवार, पत्र, पत्रिकाओं द्वारा जीवन के समायोजन करना सिखाया जाता है” यह परिभाषा किसने दी है-

(a) वी० के० पासी 

(b) रायब 

(c) बर्टन 

(d) पाठक एवं त्यागी

Ans-: (d)

Q.  किसी तथ्य पर विचार करने के लिए गुण-दोष दोनों पर चिंतन करना WHO के अनुसार कौन-सा जीवन कौशल है 

(a) सृजनात्मक चिंतन

 (b) आलोचनात्मक चिंतन

 (c) निर्णय लेना

 (d) सहानुभूति

Ans – (b)

Read more:

SUPER TET Exam 2022 Child Psychology MCQ: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Super TET Exam 2022 CDP Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए पढ़िए CDP के यह, महत्वपूर्ण सवाल

यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’  विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Exam 2022 Child Psychologyy) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment