Site icon ExamBaaz

REET 2022 Teaching Methods: शिक्षण विधियों से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022 Teaching Methods MCQ: राजस्थान में आगामी कुछ महीनों में 46 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए रीट परीक्षा क्वालीफाई होना बेहद आवश्यक है ऐसे में 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में सफल होने के लिए रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना जरूरी है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज  इस आर्टिकल में हम विभिन्न विषयों की शिक्षण विधियां से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न करने जा रहे हैं  जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व  एक नजर अवश्य ही पढ़ना चाहिए.

सभी विषयों की ‘शिक्षण विधि’ से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर—questions on teaching method for REET 1st and 2nd Grade Exam 2022

Q. सामाजिक अध्ययन के शिक्षक में गुण होने चाहिए ?

(a) विश्वसनीयता एवं मौलिकता

(b) उत्साह एवं अनुकूलनशीलता

(c) विद्यालय कार्य को उत्तम ढंग से करने की क्षमता एवं साधन सफलता

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-d

Q. वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले व्यक्ति में विशेषताएं होती हैं

(a) प्रत्यक्ष प्रमाण को महत्व देना

(b) तथ्यों की जांच करना तर्क के आधार पर

(c) कार्य व कारण सम्बंधों को जानना।

(d) उपरोक्त सभी

Ans-d

Q. निम्नांकित प्राप्य उद्देश्यों में से किसमें परिणाम का अनुमान लगाया जाता है ?

(a) ज्ञानात्मक

(b) अवबोधात्मक

(c) अनुप्रयोगात्मक

(d) कौशलात्मक

Ans-b

Q. वे उद्देश्य कक्षाकाल में विषय वस्तु विशेष हेतु प्राप्त किए जाते है, कहलाते हैं –

(a) उद्देश्य

(b) लक्ष्य

(c) प्राप्य उद्देश्य

(d) उपरोक्त सभी

Ans-c

Q. नीचे दिए गए विकल्पों में से गणित शिक्षण में अभ्यास कार्य का प्रमुख उद्देश्य है ?

(a) नए सूत्र को समझना 

(b) गणना संबंधी कौशल बढ़ाना

(c) नयी धारणा को स्पष्ट करना 

(d) ज्ञान को नयी परिस्थिति में लागू करना

Ans-b

Q. निम्नलिखित में से प्राथमिक स्तर पर गणित का महत्व बताइए ?

(a) सामाजिक

(b) मानसिक

(c) आर्थिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q. निम्नांकित में से गणित के नियम व निष्कर्ष की विशेषता है।

(a) सार्वभौमिक

(b) वस्तुनिष्ठ

(c) aव b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-c

Q. विभिन्न विषयों में अन्तनिर्हित सह सम्बंध पाया जाता है, जिससे पता लगता है कि

(a) ज्ञान अखण्ड है

(b) ज्ञान एंकागी है

(c) ज्ञान सार्वभौमिक है

(d) ज्ञान असीमित है।

Ans-a

Q. निम्नांकित में से इकाई उपागम की विशेषता है 

(a) इकाई केन्द्रिय समस्या पर आधारित होती है। 

(b) इकाई लचीली होती है अवश्यकतानुसार परिवर्तन समन्व है। 

(c) यह सृजनात्मक अनुभवों के लिए अवसर देती है। 

(d) उपरोक्त सभी

Ans-d

Q. औपचारिक वाद-विवाद में-

(a) छात्र स्वतंत्रतापूर्वक भाग लेते है।

(b) विधिवत ढंग से कार्य किया जाता है।

(c) भाग लेने वले पदाधिकारियों के निर्देश में कार्य करते है।

(d) a व b दोनों

Ans-b

Q. निम्नांकित में से एक प्रायोजना विधि के सन्दर्भ में गलत कथन है

(a) प्रायोजना विधि में विद्यालयी जीवन को वास्तविक जीवन से जोड़ा जाता है।

(b) प्रायोजना विधि में शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार की क्रियाओं को स्थान प्राप्त है।

(c) प्रायोजना विधि में शिक्षक सुविधा प्रदाता के रूप में होते है।

(d) प्रायोजना विधि का प्रतिपादन जॉन ड्यूवी ने किया  था।

Ans-d

Q.अभ्यासात्मक प्रायोजनाओं में निहित है

(a) मॉडल बनाना

(b) संगीत सुनना

(c) किसी वस्तु के सौन्दर्य का रसास्वादन करना

(d) शब्दों के उच्चारण का अभ्यास करना ।

Ans-d

Q. निम्नांकित में से एक शिक्षक सहायक सामग्री के सन्दर्भ में सही नहीं है,

(a) पोस्टर प्रक्षेपी सामग्री है।

(b) चलचित्र दृश्य सामग्री है। 

(c) टेपरिकार्डर व लिंग्वाफोन उच्चारण शुद्धि हेतु उपयोगी है।

(d) फ्लैनल बोर्ड व फ्लैश कार्डस दृश्य सामग्री है।

Ans-a

Q. सामाजिक अध्ययन पाठ्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है कि – 

(a) विद्यार्थियों को अधिकतम तथ्य दिए जाऐ 

(b) अधिकतम कल्पनाशक्ति विकसित की जाऐ

(c) अपने धर्म व समुदाय से जोड़ा जाऐं 

(d) आलोचनात्मक समझ विकसित की जाऐं

Ans-d

Q. विद्यार्थी की योग्यता को किसी परीक्षा द्वारा मापने पर उसमें सथायित्व पाया जाए तो परीक्षा में कौनसा गुण है ? 

(a) विश्वसनीयता

(b) वैद्यता

(c) वस्तुनिष्ठता

(d) व्यावहारिकता

Ans-a

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022 MCQ On Teaching Method: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों के अंतर्गत ‘अभिक्रमित अनुदेशन’ से पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET 2022 Teaching Methods MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version