REET 2022 MCQ On Teaching Method: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों के अंतर्गत ‘अभिक्रमित अनुदेशन’ से पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़िए!

Spread the love

Teaching Method Model Test Paper for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा आगामी जुलाई माह में आयोजित होगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक बनने की चाह लिए शामिल होंगे. इस परीक्षा के आयोजन में अब लगभग 2 माह का समय बचा हुआ है अभ्यर्थियों को परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है सभी अच्छे अंको से सफलता अर्जित की जा सकेगी.

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि यहां हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं आज भी हम शिक्षण विधियों से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (Teaching Method Model Test Paper for REET) आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में शिक्षा शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाली महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—REET Teaching Method Model Test Paper for Level 1 And 2 Exam 2022

1. निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता दल शिक्षण की नहीं है?

(a) एक कक्षा को दो या अधिक अध्यापक एक साथ पढा सकते हैं

(b) यह एक बाल केन्द्रित शिक्षण विधि है 

(c) इसमें कक्षा अनुदेशन पूर्णरूप से पूर्व व्यस्थित होता है।

(d) यह सामूहिक उत्तरदायित्व

Ans.b

2. अभिक्रमित अनुदेशन का प्रारम्भ बी. एफ. स्किनर के 1954 में प्रकाशित शोध पत्र में हुआ 

(a) अधिगम का विज्ञान तथा शिक्षण की कला 

(b) अधिगम के सिद्धांत तथा शिक्षण की कला 

(c) विज्ञान और शिक्षण 

(d) शिक्षण की कला

Ans.a

3. “यह व्यक्तिगत अनुदेशन की एक विधि है जिसमें बालक क्रियाशील रहकर स्वयं की सीखने की गति से सीखता है तथा उसके उत्तरों की तत्काल जाँच करता है।” परिभाषा दी है 

(a) सुसन मार्कल

(b) फ्रेड स्टोफेल

(c) कोरे

(d) एबिल

Ans.a

4. परिवीक्षित अध्ययन विधि का सुझाव डेजी मारविन ने कब प्रस्तुत किया?

(a) 1971

(b) 1970

(c) 1908

(d) 1909

Ans.a

5. परिवीक्षित अध्ययन विधि का प्रमुख उद्देश्य है

(a) अध्यापक के मार्गदर्शन में कार्य करना । 

(b) व्यक्तिगत विभिन्नताओं के अनुरूप अध्यापक के मार्गदर्शन में स्वाध्याय करना । 

(c) अध्यापक द्वारा कठिनाईयाँ दूर करना । 

(d) कोई नहीं

Ans.b

6. पर्यवेक्षित अध्ययन विधि की विशेषता नहीं है 

(a) विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ता है।

(b) अध्यापक मार्गदर्शक का काम करता है। 

(c) स्वाध्याय पर आधारित विधि है। 

(d) पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण होता है।

Ans.d

7. पर्यवेक्षित अध्ययन विधि का सम्बन्ध है

(a) स्मृति स्तर

(b) बोध स्तर

(c) चिन्तन स्तर

(d) विचार- विमर्श स्तर

Ans.b

8. पर्यवेक्षित अध्ययन विधि से बालकों में किन गुणों का विकास होता है? 

(a) परस्पर विचार-विमर्श करना । 

(b) समझने की क्षमता विकसित होना । 

(c) सहयोग से काम करने की भावना । 

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans.d

9. नार्मन ए. क्राउडर ने कब शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किया?

(a) 1960

(b) 1908

(c) 1920

(d) 1961

Ans.a

10. रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन की विशेषता नहीं है

(a) पाठ्यवस्तु को छोटे-छोटे फ्रेमों में प्रस्तुत किया जाता है। 

(b) व्यक्तिगत विभिन्नताओं के अनुरूप शिक्षण संभव है। 

(c) विद्यार्थी क्रियाशील होकर सीखता है।

(d) विद्यार्थी गलत क्यों है। स्पष्टीकरण देता है।

Ans.d

11. विषयवस्तु को कंठस्थ करने पर बल देते हैं उस समय हम शिक्षण के किस स्तर पर होते हैं? 

(a) स्मृति स्तर

(b) बोध स्तर

(c) चिन्तन स्तर

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.a

12. स्मृति स्तर शिक्षण को प्रभावशाली कैसे बनाया जा सकता है? 

(a) क्रमिक अनुसरण

(b) अभ्यास एवं पुनरावृत्ति  

(c) शिक्षण का प्रभावशाली व्यक्तित्व

(d) उद्देश्य स्पष्ट करके

Ans.b

13. कक्षा में प्रश्न पूछने के उद्देश्य नही होते है। 

(a) रूचि और उत्सुकता उत्पन्न करने के लिए 

(b) छात्रों को अभिप्रेरित करने के लिए 

(c) पूर्वज्ञान के परीक्षण के लिए 

(d) लेख सुधार के लिए

Ans.d

14. सामाजिक विज्ञान विषय की विषय-वस्तु के शिक्षण में बालक की अवधारणात्मक समझ विकसित की जाए तो बालक में कौनसा परिवर्तन परिलक्षित नहीं होगा?

(a) सामाजिक मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से सोचने की क्षमता का विकास 

(b) रटने की क्षमता का विकास 

(c) नैतिक क्षमता का विकास 

(d) सामाजिक मुद्दों की समीक्षा करने की क्षमता का विकास

Ans.b

15. बी. एफ. स्किनर ने अभिक्रमित अधिगम अध्ययन में –

(a) रॉबर्ट मेगर के नियमों एवं सिद्धांतों का प्रयोग किया। 

(b) थॉर्नडाइक के नियमों एवं सिद्धांतों का प्रयोग किया।

(c) नॉर्मन ए काउडर के नियमों का प्रयोग किया । 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

Ans.b

Read more:

REET 2022: अगले माह आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों से संबंधित ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Model Test Paper for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment