Rajasthan Geography Model MCQ Test For REET Mains: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में लेवल 1 और लेबल 2 के लिए शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर हम नियमित रूप से नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan Geography Model MCQ Test) से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में आप को उच्चतम अंक दिलाने में कारगर साबित होंगे।
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Mains Rajasthan Geography Model MCQ
1. निम्नलिखित में से कौनसा अभ्यारण्य हरे कबूतरों के लिए प्रसिद्ध है-
(1) सरिस्का
(2) तालछापर
(3) कैला देवी
(4) केवलादेव
Ans- 1
2. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित निम्न तथ्यों पर विचार कीजिए-
(1) यह 1955 में बना
(2) इसे नवम्बर 1980 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया
(3) क्षेत्रफल की दृष्टि से यहाँ देश की सबसे बड़ी बाय परियोजना है
उपरोक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं-
(1) केवल 1
(2) केवल 2
(3) 1 और 2 दोनों
(4) 2 और 3 दोनों
Ans- 3
3. कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(1) श्रीगंगानगर जिला
(2) राजसमंद जिला
(3) नागौर
(4) पाली
Ans- 2
4. निम्नलिखित में से किस वर्ष में दर्राह वन्यजीव अभ्यारण्य को राष्ट्रीय उद्यान (मुकन्दरा हिल्स (दर्राह) राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया-
(1) 2013 में
(2) 2004 में
(3) 2006 में
(4) 2010 में
Ans- 2
5. मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क निम्न में से किस जिले की सामा में आता है?
(1) अलवर
(2) सवाई माधोपुर
(3) कोटा
(4) भरतपुर
Ans- 3
6. निम्नलिखित में से नहीं है-
संरक्षित क्षेत्र जिला / स्थान
(1) गुढ़ा विश्नोइयान जोधपुर
(2) बीड़ झुन्झुनूं
(3) उम्मेदगंज अजमेर
(4) रोटू नागौर
Ans- 3
7. राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी-
(1) 2007
(2) 2008
(3) 2010
(4) 2012
Ans- 3
8. राजस्थान में वन्यजीव विविधता के बारे में सही कथन का चयन करें-
(1) भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और जैसलमेर का मरुभूमि राष्ट्रीटा उद्यान, बायों की आबादी के लिए विश्वभर में माना जाता है।
(2) अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व 1973 में प्रोजेक्ट टाईगर का हिस्सा बना
(3) सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को 1979 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था
(4) ताल छापर अभ्यारण्य, सुजानगढ़, चुरू जिले में सुंदर काले हिरण की बड़ी आबादी पाई जाती है
Ans- 4
9. निम्न में से कौनसा जयपुर का प्रथम डेजर्ट पार्क हैं-
(1) किशन बाग
(2) हरि बाग
(3) राम बाग
(4) लक्ष्मण बाग
Ans- 1
10. कासना व कांकवाडी नामक पठार किस अभ्यारण्य की विशेषता है-
(1) सरिस्का
(2) केवलादेव
(3) रणथंभौर
(4) सज्जनगढ़
Ans- 1
11. लंगूरों के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य है-
(1) जमवारामगढ़
(2) गजनेर
(3) जवाहर सागर
(4) जयसमंद
Ans- 1
12. टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभ्यारण्य में स्थित दीवैर स्थल राजा……..से संबंधित है-
(1) उदय सिंह
(2) शक्ति सिंह
(3) महाराणा प्रताप
(4) विक्रम सिंह
Ans- 3
13. राजस्थान में पक्षी प्रजातियों की सर्वाधिक विविधता कहां पाई जाती है-
(1) केवलादेव-भरतपुर
(2) रणथंभौर-सवाई माधोपुर
(3) मरुउद्यान-जैसलमेर
(4) सरिस्का – अलवर
Ans- 1
14. निम्नलिखित में से कौनसा (वन्यजीव अभ्यारण्य- जिला / जिले) सही सुमेलित नहीं है-
(1) टॉडगढ़ रावली – पाली, अजमेर और राजसमंद
(2) बरसी – चित्तौड़गढ़
(3) फुलवारी की नाल – उदयपुर
(4) बन्ध बारेठा-अलवर
Ans- 4
15. सूची-1 (वन्य जीव अभ्यारण्य) को सूची-2 (स्थान) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट के आधार पर उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 सूची-2
(A) मरु राष्ट्रीय उद्यान (1) उदयपुर
(B) तालछापर (2) भरतपुर
(C) फुलवारी की नाल (3) जैसलमेर
(D) बन्धबारेठा (4) चुरु
कूट
(a) A-2 B-3 C-1 D-4
(b) A-3 B-2 C-4 D-1
(c) A-3 B-4 C-1 D-2
(d) A-4 B-3 C-2 D-1
Ans- c
1. निम्नलिखित में से कौनसा अभ्यारण्य हरे कबूतरों के लिए प्रसिद्ध है-
(1) सरिस्का
(2) तालछापर
(3) कैला देवी
(4) केवलादेव
Ans- 1
2. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित निम्न तथ्यों पर विचार कीजिए-
(1) यह 1955 में बना
(2) इसे नवम्बर 1980 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया
(3) क्षेत्रफल की दृष्टि से यहाँ देश की सबसे बड़ी बाय परियोजना है
उपरोक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं-
(1) केवल 1
(2) केवल 2
(3) 1 और 2 दोनों
(4) 2 और 3 दोनों
Ans- 3
3. कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(1) श्रीगंगानगर जिला
(2) राजसमंद जिला
(3) नागौर
(4) पाली
Ans- 2
4. निम्नलिखित में से किस वर्ष में दर्राह वन्यजीव अभ्यारण्य को राष्ट्रीय उद्यान (मुकन्दरा हिल्स (दर्राह) राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया-
(1) 2013 में
(2) 2004 में
(3) 2006 में
(4) 2010 में
Ans- 2
5. मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क निम्न में से किस जिले की सामा में आता है?
(1) अलवर
(2) सवाई माधोपुर
(3) कोटा
(4) भरतपुर
Ans- 3
6. निम्नलिखित में से नहीं है-
संरक्षित क्षेत्र जिला / स्थान
(1) गुढ़ा विश्नोइयान जोधपुर
(2) बीड़ झुन्झुनूं
(3) उम्मेदगंज अजमेर
(4) रोटू नागौर
Ans- 3
7. राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी-
(1) 2007
(2) 2008
(3) 2010
(4) 2012
Ans- 3
8. राजस्थान में वन्यजीव विविधता के बारे में सही कथन का चयन करें-
(1) भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और जैसलमेर का मरुभूमि राष्ट्रीटा उद्यान, बायों की आबादी के लिए विश्वभर में माना जाता है।
(2) अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व 1973 में प्रोजेक्ट टाईगर का हिस्सा बना
(3) सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को 1979 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था
(4) ताल छापर अभ्यारण्य, सुजानगढ़, चुरू जिले में सुंदर काले हिरण की बड़ी आबादी पाई जाती है
Ans- 4
9. निम्न में से कौनसा जयपुर का प्रथम डेजर्ट पार्क हैं-
(1) किशन बाग
(2) हरि बाग
(3) राम बाग
(4) लक्ष्मण बाग
Ans- 1
10. कासना व कांकवाडी नामक पठार किस अभ्यारण्य की विशेषता है-
(1) सरिस्का
(2) केवलादेव
(3) रणथंभौर
(4) सज्जनगढ़
Ans- 1
11. लंगूरों के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य है-
(1) जमवारामगढ़
(2) गजनेर
(3) जवाहर सागर
(4) जयसमंद
Ans- 1
12. टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभ्यारण्य में स्थित दीवैर स्थल राजा……..से संबंधित है-
(1) उदय सिंह
(2) शक्ति सिंह
(3) महाराणा प्रताप
(4) विक्रम सिंह
Ans- 3
13. राजस्थान में पक्षी प्रजातियों की सर्वाधिक विविधता कहां पाई जाती है-
(1) केवलादेव-भरतपुर
(2) रणथंभौर-सवाई माधोपुर
(3) मरुउद्यान-जैसलमेर
(4) सरिस्का – अलवर
Ans- 1
14. निम्नलिखित में से कौनसा (वन्यजीव अभ्यारण्य- जिला / जिले) सही सुमेलित नहीं है-
(1) टॉडगढ़ रावली – पाली, अजमेर और राजसमंद
(2) बरसी – चित्तौड़गढ़
(3) फुलवारी की नाल – उदयपुर
(4) बन्ध बारेठा-अलवर
Ans- 4
15. सूची-1 (वन्य जीव अभ्यारण्य) को सूची-2 (स्थान) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट के आधार पर उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 सूची-2
(A) मरु राष्ट्रीय उद्यान (1) उदयपुर
(B) तालछापर (2) भरतपुर
(C) फुलवारी की नाल (3) जैसलमेर
(D) बन्धबारेठा (4) चुरु
कूट
(a) A-2 B-3 C-1 D-4
(b) A-3 B-2 C-4 D-1
(c) A-3 B-4 C-1 D-2
(d) A-4 B-3 C-2 D-1
Ans- c
Read More:-
REET Mains 2023 GK Quiz: राजस्थान जीके के इन सवालों से करें, रीट मुख्य भर्ती परीक्षा की अंतिम तैयारी