Site icon ExamBaaz

Rajasthan Culture GK: राजस्थान के रीति रिवाज एवं पहनावा

राजस्थान राज्य अपनी विशेष रीति रिवाज़ों एवं पहनावे के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है  राजस्थान की वेश – भूषा विशेष रीति रिवाज़ों का सांस्कृतिक पक्ष इतना प्रबल है कि सदियों के गुजर जाने पर और विदेशी प्रभाव होते रहने पर भी यहाँ की वेश – भूषा अपनी विशेषताओं को स्थिर रखने में सफल रही है।

इसीलिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत प्रश्न राजस्थान  के रीति रिवाज एवं पहनावा से संबन्धित प्रश्न  पूछे जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हमने राजस्थान के रीति रिवाज एवं पहनावा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शेयर किए हैं। आशा है यह प्रश्न आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। 

Q1. राजस्थान में किस रियासत में सती प्रथा को सर्वप्रथम गैर-कानूनी घोषित किया गया?

(a) जयपुर (b) बूँदी (c) कोटा (d) बीकानेर

Ans: (b)

Q2. विश्नोई जाति के लोग किस वृक्ष की पूजा करते हैं?

(a) रोहिड़ा (b) बबूल (c) शमी (खेजड़ी) (d) नीम

Ans: (c)

Q3. ‘कलीला दमना’ पर आधारित चित्रों के प्रमुख चित्रकार थे-

(a) केशवदास (b) साहिबदीन (c) नुरूद्दीन (d) डालचंद

Ans: (c)

Q4. राजस्थान में किस वर्ष में समाधि प्रथा को जयपुर रियासत ने गैर कानूनी घोषित किया?

(a) 1842 (b) 1844 (c) 1940 (d) 1834

Ans: (b)

Q5. राजस्थान में ‘सुरलिया’ आभूषण पहना जाता है?

(a) नाक में (b) गले में (c) सिर पर (d) बाजू पर

Ans: (b)

Q6. वधू पक्ष वालों द्वारा बारात की अगवानी करना क्या कहलाता है?

(a) जौणार (b) घुड़चढ़ी (c) सामेला (d) मांगर

Ans: (c)

Q7. मेमंद है –

(a) नाक का आभूषण

(b) पुरुषों का अंगवस्त्र

(c) भीलों की चूनड़

(d) सिर का आभूषण

Ans: (d)

Q8. आभूषण एवं शरीर के अंग का कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) हालरो -गला

(b) गोखरू -कलाई

(c) रखन – बाजू

(d) नेगरी -कमर

Ans: (c)

Q9. ‘सागड़ी प्रथा’ का अन्य नाम है-

(a) वेश्यावृत्ति (b) देवदासी प्रथा (c) जौहर प्रथा (d) बंधुआ मजदूर प्रथा

Ans: (d)

Q10. डाकन प्रथा को सर्वप्रथम गैर-कानूनी घोषित किया गया –

(a) उदयपुर (b) जोधपुर (c) चित्तौड़गढ़ (d) बाँसवाड़ा

Ans: (a)

Q11. आदिवासियों द्वारा दिया जाने वाला मृत्यु भोज क्या कहलाता है?

(a) नतारा (b) लोकायी /कांदिया (c) पीथल (d) फूल

Ans: (b)

Q12. राजस्थान में जीवित-मौसर प्रथा प्रचलित है, इसे किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) बारहवाँ (b) क्रिया-कर्म (c) जोसर (d) जोगर

Ans: (c)

Q13. राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया?

(a) जयपुर (b) बीकानेर (c) कोटा (d) उदयपुर

Ans: (c)

Q14. राज्य की सेना द्वारा किसी गाँव के पास पड़ाव डालने पर उसके भोजन के लिए गाँव के लोगों से वसूल की जाने वाली लाग थी –

(a) पावणा पावरा लाग (b) रूखवाली भाछ (c) चँवरी लाग (d) खिचड़ी लाग

Ans: (d)

Q15. भीलों द्वारा सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी कहलाती है –

(a) सोहरी (b) टोंटी (c) चोगा (d) पोत्या

Ans: (d)

Q16. ‘गोरबन्द’ आभूषण है –

(a) पश्चिमी राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का

(b) ऊँट के गले का

(c) राजस्थानी महिलाओं के सिर पर पहनने का

(d) राजस्थानी महिलाओं द्वारा हाथ में पहनने का

Ans: (b)

ये भी पढे : राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

Q17. बारात विदा करते समय वधू द्वारा प्रत्येक बाराती तथा वर-वधू को यथाशक्ति धन एवं उपहारादि दिए जाते हैं । इसे कहते हैं –

(a) मुकलावा (b) रंगबरी (c) बिंदोली (d) सामेला

Ans: (b)

Q18. सेना के अग्रभाग को कहा जाता था –

(a) हरावल (b) मिसल (c) पैदल सेना (d) डाण

Ans: (a)

Q19. सामन्तों को प्राप्त विशेषाधिकार जिसमें किसी सामन्त के दरबार में आने एवं वापस जाने के समय महाराणा खड़ा होकर उन्हें सम्मान देता था, कहलाता था –

(a) कुरब (b) ताजीम (c) मिसल (d) नाजर

Ans: (b)

Q20. राज परिवार के मनोरंजन एवं संगीत परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने वाला विभाग था

(a) सूरतखाना (b) सिंगोटी (c) गुणीजनखाना (d) पोथीखाना

Ans: (c)

Q21. बिगोड़ी है –

(a) वैवाहिक प्रथा (b) मरण संबंधी प्रथा (c) जन्म संबंधी प्रथा (d) भूमिकर

Ans: (d)

Q22. वाल्टर कृत राजपूत हितकारिणी सभा की स्थापना कब की गई?

(a) सन्‌ 1888-89 (b) सन्‌ 1890-91 (c) सन्‌ 1885-86 (d) सन्‌ 1886-87

Ans: (a)

Q23. मवेशी के विक्रय के समय वसूली जाने वाली लाग थी –

(a) सिंगोटी (b) डाण (c) खिचड़ी लाग (d) सीख

Ans: (a)

Q24. राजस्थान में प्रचलित प्रथा ‘मृत्यु भोज’ को कहते हैं –

(a) मोसर (b) सोग (c) शोक (d) त्रयोदशी संस्कार

Ans: (a)

Q25. विवाह के समय वधू के लिए वर पक्ष द्वारा जो आभूषण ले जाए जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

(a) बेस (b) मुकलावा (c) बरी-पड़ला (d) मायरा

Ans: (c)

Q26. डाकण प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पायी जाती थी?

(a) कालबेलिया (b) भील एवं मीणा (c) गरासिया (d) सांसी

Ans: (b)

Q27. सामन्तों से ली जाने वाली सैनिक सेवा कही जाती थी –

(a) चाकरी (b) तलवार बंधाई (c) जबती (d) सैनिक सेवा

Ans: (a)

Q28. स्त्री-पुरुषों को दासों के रूप में रखने पर उन्हें क्या कहते थे?

(a) नौकर (b) महर (c) नाती (d) गोला

Ans: (d)

Q29. राजपूत योद्धाओं द्वारा पराजय की स्थिति में शत्रु पर टूट पड़ना एवं स्वयं भी वीरगति को प्राप्त करना की प्रथा कहलाती है

(a) जौहर करना (b) केसरिया करना (c) अनुमरण करना (d) सहमरण करना

Ans: (b)

ये भी जाने : राजस्थान के सभी लोक नृत्य

Q30. ‘बढ़ार’ का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है?

(a) जन्म (b) मृत्यु (c) तीर्थ यात्रा (d) विवाह

Ans: (d)

Q31. जनजातियों में ‘कटकी वस्त्र’ किसके द्वारा पहना जाता है?

(a) विवाहित स्त्रियों द्वारा (b) अविवाहित युवतियों द्वारा (c) विवाहित पुरुषों द्वारा (d) अविवाहित युवकों द्वारा

Ans: (b)

Q32. निम्नलिखित किस प्रथा को अपनाकर कोई पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है?

(a) सामेला (b) डावरिया (c) नाता (d) मोसर Ans: (c)

Q33. राजदरबार में पंक्तिबद्ध तरीके से बैठने की रीति को कहा जाता था –

(a) मिसल (b) कुरब (c) पाशीब (d) नाजर

Ans: (a)

Q34. आदिवासी लोगों में प्रचलित लीला-मेरिया संस्कार का संबंध है –

(a) जन्म से (b) विवाह से (c) मृत्यु से (d) मृत्युभोज से राज

Ans: (b)

Q35. राजस्थान की संस्कृति में किसे विशिष्ट स्थान दिया गया है?

(a) नैतिकता (b) शारीरिक सौष्ठव (c) मनोरंजन (d) अतिथि सत्कार

Ans: (d)

Q36. राजस्थान के किस समाज में विवाह के उपरान्त स्त्री की जाति मायके के अनुरूप ही रहती है अर्थात्‌ उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता?

(a) राजपूत (b) मीणा (c) ब्राह्मण (d) साँसी

Ans: (d)

Also Read:  Rajasthan GK Topic Wise Notes

[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version