RBSE 10th 12th Supplementary Exam: आज से होगी राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षा, 61 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल  

Rajasthan RBSE 10th 12th Supplementary Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि आरबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं की पूरक परीक्षाएँ आज दिनांक 4 अगस्त 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। बता दें, इन दोनों कक्षाओं की पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपना एड्मिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इस वर्ष बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ 31 मार्च 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाएँ 24 मार्च से 2022 से 26 अप्रैल  2022 तक आयोजित कराई गई थी। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 13 जून 2022 को, कक्षा 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम 6 जून 2022 को तथा कक्षा 12वीं कॉमर्स व विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 1 जून 2022 को घोषित किया गया था। 

60 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे इस पूरक परीक्षा में शामिल 

इस वर्ष बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 82.89% अभ्यर्थी तथा कक्षा 12वीं की तीनों संकाय की परीक्षा में कुल 96.31% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। अब बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाएँ आयोजित कराई जा रही है।  ये परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कराई जा रही है, जो किसी विषय में उत्तीर्ण न हो पाए हों। बता दें, इस वर्ष पूरक परीक्षा में तकरीबन 61 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। 

बोर्ड द्वारा यह पूरक परीक्षाएँ 4 अगस्त से 6 अगस्त 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित होगी। इस परीक्षा की समयावधि सुबह 9 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अपना एड्मिट कार्ड निकलवा लें या इसके अतिरिक्त वे अपने विद्यालय से भी अपना एड्मिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

REET Exam 2022 Answer Key Date: आख़िर कब तक जारी होगी रीट आन्सर-की, जाने क्या है नई अपडेट

Leave a Comment