Reasoning Blood Relation Practice Question: आज से 4 दिन बाद शुरू होने जा रही हैं रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप की परीक्षाएं जिसका इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय से था आपको बता दें कि पहले फिर की परीक्षाएं 17 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों में अपने रिवीजन पर फोकस करना बेहद आवश्यक है, ताकि वह रेलवे में अपनी नौकरी पक्की करने का सपना साकार कर सकें यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
आज के इस आर्टिकल में हम तर्क और शक्ति पर आधारित रक्त संबंध (blood relation) में पूछे जाने वाले कुछ बेहद रोचक और मजेदार सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.
रक्त संबंध के ऐसे सवाल जो 17 अगस्त को होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बेहद काम आएंगे अभी, हल करें—reasoning blood relation practice question for RRB group D exam 2022
Q. A and B are brothers. C is the father of A. D is the father of C. E is the son of B, then how is D related to E? / A और B भाई हैं। C, A का पिता है। D, C का पिता है। E, B का पुत्र है, तो बताइए कि D का E से क्या सम्बन्ध है?
(a) पोता
(b) परपोता
(c) परदादा
(d) दादा
Ans- c
Q. A is the brother of D. D is father of B. B and C are sisters. How is C related to A? / A, D का भाई है। D. B का पिता है। B और C बहनें हैं। बताइए कि C का A से क्या सम्बन्ध है?
(a) चचेरी बहन
(b) भतीजी
(c) चाची
(d) भतीजा
Ans- b
Q. A is the daughter of B. B is mother of C. D is brother of C. State that from A to D. What’s the relation? / A., B की पुत्री है। B, C की माँ है। D, C का भाई है। बताइए कि D का A से क्या रिश्ता है?
(a) पिता
(b) दादा
(c) भाई
(d) पुत्र
Ans- c
Q. Shankar is the brother of Meeta. If Sheela, who is Mita’s sister, is Ramesh’s niece, then how is Shankar related to Ramesh? / शंकर, मीता का भाई है। यदि शीला, जो मीता की बहन है, रमेश की भतीजी है, तो शंकर का रमेश से क्या सम्बन्ध है?
((a) भाई
(b) भतीजा
(c) पत्र
(d) पिता
Ans- b
Q. A is sister of B and C is mother of B. D is father of C. E is mother of D. How is A related to D? / A. B की बहन है और C. B की माँ है। D. C के पिता हैं। E, D की माँ है। A का D से क्या सम्बन्ध है?
(a) नाना
(b) पत्री
(c) नॉनी
(d) दोहती (नातिन)
Ans- d
Q. M is sister of D. R is the brother of D. EM is the father and T is the mother of R. How is D related to T? / M. D की बहन है। R. D का भाई है। E M का पिता है और T R की माता है। D का T से क्या सम्बन्ध है?
(a) भाई
(b) बेटा
(c) बेटी
(d) जानकारी अधूरी है
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans- d
Q. Pointing to a boy. Meena said, “He is the only grandson of my grandfather. How is that boy related to Meena ? / एक लड़के की ओर संकेत करते हुए मीना ने कहा, “यह मेरे दादा का इकलौता नाती है।” उस लड़के का मीना से क्या सम्बन्ध है?
(a) फुफेरा भाई
(b) चचेरा भाई
(c) चाचा
(d) जानकारी अधूरी है
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q. Introducing a girl, Bipin said ‘She is the daughter of my father’s sister’s mother’s only son.’ How is Bipin related to that girl?/ एक लड़की का परिचय देते हुए, बिपिन ने कहा ‘वह मेरे पिता की बहन की मां के इकलौते बेटे की बेटी है।’ बिपिन का उस लड़की से क्या सम्बन्ध है ?
(a) चचेरा भाई
(b) भाई
(c) चाचा
(d) भतीजा
Ans- b
Q. Pointing to a boy, R said, “He is the son of the only daughter of my grandfather.” How is he related to the boy? / एक लड़के की ओर इशारा करते हुए R ने कहा, “वह मेरे दादा की इकलौती पुत्री का पुत्र है।” उस लड़के से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) माँ
(b) चाची
(c) बहन
(d) जानकारी अधूरी है
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans- d
Q. Mohan, pointing to Nandini, tells that she is the only daughter of the brother of Madan’s sister Sangeeta. How is Nandini related to Madan? / मोहन, नन्दिनी की ओर इशारा करते हुए बताता है कि वह मदन की बहन संगीता के भाई की एकमात्र पुत्री है। नन्दिनी, मदन से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पुत्री
(b) भतीजी
(C) चचेरी बहन
(d) भतीजी या पुत्री
Ans- d
Read more:
RRB Group D 2022: रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, जीव विज्ञान के यह सवाल जरूर पढ़ें!
उपरोक्त आर्टिकल में हमने तर्कशक्ति के अंतर्गत रक्त संबंध से पूछे जाने वाले कुछ (Reasoning Blood Relation Practice Question) महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास किया रेलवे भर्ती परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |