REET Mains Exam: राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल जो रीट मुख्य शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

Rajasthan GK for REET Mains Exam: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है बता दे कि राजस्थान सरकार द्वारा ग्रेड थर्ड शिक्षकों की हजारों पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाना संभावित है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया नवंबर दिसंबर माह में शुरू हो जाएगी. ऐसे में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए. इस परीक्षा में बेहतर Score करने के लिए अभ्यर्थियों के पास अभी पर्याप्त समय है.

REET मुख्य परीक्षा में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो, राजस्थान सामान्य ज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Rajasthan GK Question for REET Mains Exam 2023

Q. राजस्थान के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम बिन्दुओं को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएँ जिस जिले में आपस में एक-दूसरे को काटेगी, वह है-

(अ) नागौर

(ब) अजमेर

(स) जोधपुर

(द) जयपुर

Ans- अ 

Q. राजस्थान का कौनसा नगर The City of Mountains and Fountains’ कहलाता है?

(अ) अजमेर

(ब) डुगरपुर

(स) उदयपुर

(द) आवृ पर्वत

Ans- स 

Q. तनोट देवी का मन्दिर कहां स्थित है?

(अ) वाडमेर

(ब) जैसलमेर

(स) चुरू

(द) नागौर

Ans- ब 

Q. पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं?

(अ) जैसलमेर

(ब) जोधपुर

स) नागौर

(द) बाड़मेर

Ans- अ 

Q. राजस्थान के किस जिले के सम्बन्ध में कहा जाता है की केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहां ले जा सकती है?

(अ) धौलपुर

(ब) जैसलमेर

(स) अजमे

(द) बाड़मेर

Ans- ब 

Q. स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सागरमलु गोपा कहाँ के निवासी थे ?

(अ) बीकानेर

(ब) श्रीगंगानगर 

(स) जैसलमेर

(द) जोधपुर

Ans- स 

Q. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के, भण्डार मिले हैं?

(अ) सीकर

(ब) बाड़मेर

(स) नागौर

(द) जालौर

Ans- ब 

Q. प्राचीन जैन तीर्थ नाकोड़ा का सम्बन्ध, किस जिले से हैं?

(अ) जैसलमेर

(ब) जालौर

(स) सवाई माधोपुर

(द) बाड़मेर

Ans- द 

Q. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मैराथन कहकर संबोधित किया है?

(अ) हल्दीघाटी युद्ध

(ब) खानवा का युद्ध

(स) दिवेर का युद्ध

(द) सारंगपुर का युद्ध

Ans- स 

Q. चौहान राजवंश का प्राथमिक केंद्र कौन, सा था ?

(अ) जालौर

(ब) संपादलक्ष

(स) रणथंभौर

(द) नागौर

Ans- ब 

Q. किसे मारवाड़ का अणबिंदिया मोति कहा जाता है

(अ) चंद्रसेन

(ब) दुर्गादास राठौड़

(स) जसवंत सिंह 

(द) राणा हम्मीर

Ans- ब 

Read more:

REET MAINS Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने REET MAINS परीक्षा के लिए राजस्थान जीके पर आधारित (Rajasthan GK for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment