Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022 PSYCHOLOGY MCQ: मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
Join WhatsApp Group Join WhatsApp

REET 2022 PSYCHOLOGY MCQ: मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET 2022 PSYCHOLOGY MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है जिसकी तैयारी लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को दो पालीयों में किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही अब अभ्यर्थियों के पास केवल 2 माह का समय शेष है ऐसे में यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूरे एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

PSYCHOLOGY Expected Question For REET Exam

Q1. बाकर मेहदी के शाब्दिक सृजनात्मक चिन्तन परीक्षण कितने शाब्दिक उप-परीक्षण हैं ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans. D

Q2. अभिक्रमित अधिगम के शाखीय अभिक्रम का विकास किसके द्वारा किया गया ?

(A) स्किनर

(B) नार्मन ए० क्राउडर

(C) गिलबर्ट

(D) केलर

Ans. B

Q3. क्रेचमर के अनुसार, कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है

(A) लम्बकाय

(B) सुडौलकाय

(C) गोलकाय

(D) अन्तर्मुखी

Ans. D

Q6. अभिप्रेरणा स्वास्थ्य सिद्धांत विकसित किया गया:

(A) हर्जबर्ग द्वारा

(B) हल द्वारा

(C) मैसलो द्वारा

(D) मार्गन द्वारा

Ans. A

Q7. कोलसनिक ने मानव विकास की अवस्थाओं को कितने स्तरों में विभाजित किया है ?

(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 10

Ans. C

Q8. किसके अनुसार, ‘समायोजन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और इन आवश्यकताओं की पर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन बनाए रखता है।’ ?

(A) गेट्स

(B) आइजेनक

(C) कॉलमैन

(D) बोरिंग, लैंगफील्ड एवं वील्ड

Ans. D

Q9. शिक्षा के प्रति छात्रों की अभिवृत्ति प्रभावित होती है :

(A) वंशानुक्रम से

(B) बुद्धि से

(C) बुद्धि एवं वातावरण से

(D) वंशानुक्रम एवं वातावरण से

Ans. C

Q10. जब किसी एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान, अनुभव अथवा प्रशिक्षण का उपयोग व्यक्ति के द्वारा उसी प्रकार की लगभग समान परिस्थिति में किया जाता है, तो इसे कहते हैं:

(A) सीखने का क्षैतिज अंतरण

(B) सीखने का उर्ध्व अंतरण

(C) सीखने का द्विपार्श्विक अंतरण

(D) सीखने का ऋणात्मक अंतरण

Ans. A

Q11. “सम्पूर्ण व्यक्तित्व का पूर्णरूपेण एवं सामंजस्यपूर्ण कार्य करते रहना ही मानसिक स्वास्थ्य है।” यह परिभाषा दी।

(A) वुडवर्थ

(B) हैडफ्रील्ड

(C) फ्रेंडसन

(D) फ्रायड

Ans. A

Q12. रोर्शा का ‘प्रक्षेपी परीक्षण’ किसके मापन हेतु अभिकल्पित है? 

(A) अचेतन प्रयोजन

(B) स्वप्न

(C) संचेत अभिलाषा

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. A

Q13. निम्न में से कौनसा प्रकार शेल्डन द्वारा नहीं दिया गया है?

(A) एण्डोमार्फी

(B) मेसोमार्फी

(C) एस्थोमार्फी

(D) एक्टोमार्फी

Ans. C

Q14. T.A.T. परीक्षण के संदर्भ में सत्य कथन नहीं है?

(A) इसमें कार्ड संख्या 30 + 1 व प्रयुक्त कार्ड संख्या 20 है।

(B) यह आवश्यकता भाव व संवेग का मापन करता है।

(C) इसका प्रयोग 14 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए करते हैं।

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. B

Q15. किसने कहा कि व्यक्ति का विकास जीवन पर्यन्त चलता है?

(A) इरिक इरिक्सन

(B) हेनरी युरे

(C) कैटल

(D) क्रेश्मर व शैल्डन

Ans. A

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की पक्की तैयारी

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Psychology MCQ for REET level 1 and 2 Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version