REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की पक्की तैयारी

Spread the love

REET 2022 Educational Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा याने रीट एग्जाम अगले माह 23 व 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.  राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी रीट परीक्षा में सम्मिलित होंगे. यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

रीट परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए हम रोज़ाना परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक “शिक्षा मनोविज्ञान” (Educational Psychology) के कुछ संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं. यह सवाल विगत वर्षों में आयोजित की गई विभिन्न शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET ) में पूछे जा चुके हैं, लिहाजा अभ्यर्थियों को इन सवालों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- REET 2022: राजस्थान की ‘कला और संस्कृति’ के अंतर्गत राजस्थान में स्थित दुर्ग से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Educational Psychology Expected Questions for REET Exam 2022 [रीट परीक्षा में पूछे जा सकते है ये प्रश्न ]

प्रश्न. सिकन्दर महान के व्यक्तित्व का एक महत्त्वपूर्ण शीलगुण उच्च आकांक्षा था। उनके इस शीलगुण को किस श्रेणी का शीलगुण कहा जाएगा ?

(1) केन्द्रीय शीलगुण 

(2) कार्डिनल शीलगुण 

(3) गौध शीलगुण 

(4) स्त्रोत शीलगुण

उत्तर – 2

प्रश्न. यदि एक बच्चा 16 को 61 लिखता है तथा 6 और D के मध्य अंतर नहीं कर पाता तो यह है – –

(1) दृष्टि दोष

(2) सीखने अक्षम

(3) मानसिक दोष

(4) मानसिक क्षय

उत्तर – 2

प्रश्न. जिन बालकों की शैक्षिक उपलब्धि अपनी आयु के अन्य बालकों से निम्न रहती है, कहलाती हैं

(1) पिछड़े बालक

(2) मन्दबुद्धि बालक

(3) मन्दितमना बालक

(4) बाल अपराधी

उत्तर – 1

प्रश्न. प्रतिभाशाली गुण अर्जित करते हैं –

(1) वाल्यवस्था में

(2) किशोरावस्था में

(3) शैशवावस्था में

(4) जन्मजात होते है

उत्तर – 4

प्रश्न. हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिए –

(1) मंद बुद्धि बालकों को

(2) सामान्य बालकों को

(3) प्रखर बुद्धि बालकों को

(4) पिछड़े बालकों को

उत्तर – 1

ये भी पढ़ें- REET 2022: रीट परीक्षा के आयोजन में कुछ दिन शेष, उत्तम परिणाम पाने के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी!

प्रश्न. इंग्लैण्ड में किस द्वेक्ट द्वारा बुद्धि व पिछडे बालकों में अन्तर प्रक्ट किया था।

(1) Mental Deficienvy Act द्वारा 

(2) Banckwardness Act द्वारा

(3) Mental Retaded Act द्वारा

(4) Slaw Lwarners Act द्वारा

उत्तर – 1

प्रश्न. “जो स्थान घड़ी में मुख्य कमानी का है, मशीन में प्रचक्र का व जहाज में इंजन का; वही स्थान विद्यालय में प्रधानाध्यापक का है।” यह कथन है

(1) पी. सी. रेन का

(2) रायबर्न का 

(3) डॉ. मुखर्जी का 

(4) डॉ. राधाकृष्ण का

उत्तर – 2

प्रश्न. पूर्व प्राथमिक का अर्थ है

(1) बालकों को खेल खिलाना

(2) बालकों को प्रयोग करवाना

(3) बालकों को भ्रमण करवाना

(4) कुछ निश्चित उद्देश्यों पर आधारित अनियमित शिक्षा देना ।

उत्तर – 4

प्रश्न. योगात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है

(1) समय विशेष पर एक विद्यार्थी ने कितना अच्छा कार्य निष्पादित किया है का पता लगाना

(2) अधिगम को सुगम बनाना व ग्रेड न प्रदान करना

3) ऐसे विद्यार्थी का पता लगाना जो अपने साथियों के समकक्ष सम्प्रति में कठिनाई अनुभव कर रहा है ।

(4) अगली इकाई के अनुदेशन से पूर्व प्रगति का पता लगांना

उत्तर – 1

प्रश्न. क्रियात्मक अनुसंधान प्रत्यय का उत्पत्ति स्त्रोत है ?

(1) आधुनिक मानव व्यवस्था सिद्धान्त

(2) मानव सभ्यता सिद्धान्त

(3) प्रचीन मानव व्यवस्था सिद्धान्त

(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न. विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यकारी समिति में न्यूनतम महिलाएं होगी –

(1) 40 प्रतिशत

(2) 25 प्रतिशत

(3) 33 प्रतिशत

(4) 50 प्रतिशत

उत्तर – 4

प्रश्न. वेलेन्टाइन ने किस काल को ‘सीखने का आदर्श काल ‘कहा है ।

(1) बाल्यावस्था में

(2) शैशवावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) प्रौढ़ावस्था

उत्तर – 2

प्रश्न. ” विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है । “यह विचार किससे सम्बन्धित है ?

(1) एकीकरण का सिद्धान्त

(2) अंतः क्रिया का सिद्धान्त

(3) अंतः संबंध का सिद्धान्त

(4) निरंतरता का सिद्धान्त

उत्तर – 4

प्रश्न. शैरी, वर्मा और गोस्वामी ने किस परीक्षण का निमार्ण किया था ?

(1) आत्म-प्रत्यक्ष

(2) आत्मबोध

(3) आत्म-प्रकाशन

(4) कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न. व्यवहारवाद रूप से प्रेरित व्यवहारवाद के अध्ययन के लिए फ्रॉयड ने किस विधि का उपयोग किया था ?

(1) स्वतंत्र साहचर्य विधि (Free Association)

(2) क्रीडां चिकित्सा (Palay Theapy )

(3) व्यवसनिय चिकित्सा (Occupational Therapy )

(4) व्यवहार चिकित्सा ( Bahaviour Therapy)

उत्तर – 1

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सत्य है ?

(1) फ्रॉयड-आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धान्त

(2) जेम्स लैन्जे- संवेग का केन्द्रीय सिद्धान्त ( Centerl Theary of Emotion )

(3) कैनन बार्ड – हाईपौशैलेमिक( Hypothalamic Theory of Emotion ) संवेग सिद्धान्त

(4) मास्लो-अचेतन प्रेरक

उत्तर – 2

ये भी पढ़ें-

REET 2022: राजस्थानी महिलाओं के आभूषणों से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान ( REET 2022 Educational Psychology MCQ ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment